कौशाम्बी23सितम्बर25*6 महीने से टूटा विद्युत खंभा झूल रही विद्युत तार हादसे के शिकार हो रहे लोग*
*कामचोर अवर अभियंता जेई पर कार्यवाही करने को बिजली विभाग के अधिकारी भी नहीं दिखाई पड़ रहे हैं तैयार*
*कौशांबी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के विद्युत पावर हाउस भरसवा के अंतर्गत ग्राम सभा थाभा माजरा नए पुरवा में दशरथ लाल, अमृतलाल, उदय राज, संदीप कुमार सिंह, मेवा लाल आदि के घर के पास से गुजरी विद्युत तार केवल और खंभा 6 महीने पहले टूट गया है गांव को सप्लाई दिए जाने वाले विद्युत तार केबिल का खंभा घटिया क्वालिटी का कमजोर होने के चलते 6 महीने पहले टूट गया है जिससे विद्युत खंभा में केवल की तार जमीन से कुछ ऊपर झूल रही है झूलती विद्युत तार में यमराज घूम रहे हैं जिससे आए दिन हादसे होते हैं इस विद्युत तार में कई जानवर फंस कर चोट खा चुके हैं आने जाने वाले वाहन चालक भी इस झूलती विद्युत तार में अक्सर फंस जाते हैं और विद्युत तार केबिल में फस जाने से वाहन समेत सड़क पर वाहन चालक गिर जाते हैं और चोट खा जाते हैं विभागीय जेई की बड़ी लापरवाही के चलते तमाम लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं 6 महीने से लगातार टूटे विद्युत खंभा को दुरुस्त कर झूलती विद्युत तार केबिल को सुधार करने की मांग ग्रामीण विद्युत विभाग के अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन बिजली विभाग के अवर अभियंता की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता जिससे कामचोर अवर अभियंता की तानाशाही का अंदाजा लगाया जा सकता है
कामचोर अवर अभियंता योगी सरकार की छवि को धूमिल कर मनमानी तरीके से तानाशाह पूर्वक बिजली विभाग की व्यवस्था संचालित करना चाहते हैं अवर अभियंता जेई महीने में चार-पांच दिन पावर हाउस पहुंचते हैं बाकी दिन वह कहां आराम फरमाते है यह बड़ी जांच का विषय है वेतन लेने के बाद ड्यूटी छोड़कर फरार जेई मौज मस्ती करते हैं या फिर अफसर के चौखट पर वह अपने गुनाहों को माफ करने के लिए माथा पटकते हैं यह तो बड़ी जांच का विषय है लेकिन पावर हाउस में ड्यूटी देने का वेतन लेने के बाद विद्युत पावर हाउस में जेई प्रतिदिन मौजूद नहीं रहते जिससे इलाके की विद्युत सप्लाई भी बाधित होती है प्राइवेट संविदा कर्मचारियों के हवाले पावर हाउस भरसवा की पूरी विद्युत व्यवस्था छोड़कर जेई फरार हो चुके हैं ड्यूटी से फरार हुए विद्युत जेई को खोजने का प्रयास बिजली विभाग के अधिकारी भी नहीं कर रहे हैं झूलती विद्युत तार केबिल के बगल में तालाब मौजूद है जिससे झूलती विद्युत तार में फंसने के बाद जानवर बचाव में छटपटाते हैं और तालाब में कूद जाते हैं जिससे जानवर भी घायल हो रहे हैं बिजली खंभा टूट जाने के बाद झूलती विद्युत तार केबिल को खिलौना झुला समझकर अनजान छोटे बच्चे अक्सर झूलने लगते हैं जिससे मौत होने का अंदेशा लोगों को दिखाई पड़ने लगता है क्षेत्र की जनता शासन प्रशासन से जवाब चाहती है कि बीते 6 महीने से विद्युत अफसर की लापरवाही के चलते टूटे खंबे झूलती तार केबिल के बाद यदि कोई गंभीर हादसा हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा हादसे के बाद क्या बिजली विभाग के किसी अफसर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा लेकिन इस बात की परवाह भी पावर हाउस भरसवा के जूनियर इंजीनियर को नहीं है अब सवाल उठता है कि बीते 6 महीने से विद्युत तार केबिल झूल रही है लापरवाही का आलम है कि 6 महीने के दौरान उसे दुरुस्त नहीं किया गया है तो बिजली विभाग के अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान वेतन देने की जरूरत क्या पड़ रही है इन्हें निलंबित कर दिया जाना चाहिए बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए और लापरवाही करने में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर जेल भेज देना चाहिए लेकिन कामचोर अवर अभियंता जेई पर कार्यवाही करने को बिजली विभाग के अधिकारी भी तैयार नहीं दिखाई पड़ रहे हैं जिससे बिजली विभाग की चौपड़ व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा