September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी23सितम्बर25*नाली की सफाई करवा रहे प्रधान के कार्य में बाधा डालने वाले को मिली फटकार*

कौशाम्बी23सितम्बर25*नाली की सफाई करवा रहे प्रधान के कार्य में बाधा डालने वाले को मिली फटकार*

कौशाम्बी23सितम्बर25*नाली की सफाई करवा रहे प्रधान के कार्य में बाधा डालने वाले को मिली फटकार*

*कोखराज कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के गंगा नदी संदीपन घाट रोड पर चाकवन चौराहे पर सरकारी नाली को बंद करके पानी के बहाव को बाधित किया गया था जिससे लोगों के घरों का गंदा दूषित पानी सड़कों पर भरने लगा इसी रास्ते से गंगा स्नान करने जाने वाले भक्तों के साथ-साथ स्कूल के बच्चों का आना जाना होता था मामले को लेकर अखंड भारत संदेश समाचार पत्र ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिस पर मामले को जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और बंद नाली को खुलवाने और साफ सफाई कराए जाने के निर्देश अधीनस्थों को दिया डीएम के निर्देश के बाद पंचायत सचिव बुद्ध प्रकाश और ग्राम प्रधान रंजीत पटेल सफाई कर्मचारियों के साथ पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे और बंद नाली को जेसीबी मशीन से खुलवाने का प्रयास किया लेकिन इसी बीच नाली बंद करने वाले लोग नाली को खोलकर पानी बहने का रास्ता बनाने में बाधक बन रहे थे कुछ देर तक तो कोखराज पुलिस ने उन्हें समझाया बुझाया लेकिन जब वह नाली खोल कर साफ सफाई को तैयार नहीं हुए तो कोखराज पुलिस का पारा आसमान में चढ़ गया और कोखराज पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को कायदे से फटकार लगाई पुलिस की फटकार के बाद विरोध कर रहे लोग शांत हुए और उसके बाद जेसीबी मशीन की मदद से नाली की सफाई शुरू हो गई बंद नाली की साफ सफाई होने से स्कूली बच्चों समेत गंगा स्नान करने जाने वाले भक्तों को समस्याओं से निजात मिलेगी।

Taza Khabar