June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी23सितम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर आज की प्रमुख खबरें

कौशाम्बी23सितम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर आज की प्रमुख खबरें

[23/09, 6:47 pm] +91 96951 62024: *भाजपा नेत्री ने मरीजों को वितरण किया फल*

*कड़ा कौशाम्बी* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में दीपा श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष भाजपा ने सेवा पखवाड़ा में कडा सीएससी पहुंचकर मरीजों का हाल-चाल लेकर मरीज को फल वितरण किया भारतीय जनता पार्टी की नेता दीपा श्रीवास्तव क्षेत्र की जनता के दुख सुख में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनती है फल वितरण के दौरान सीएससी अधीक्षक डॉक्टर सऊद अहमद आदि लोग मौजूद रहे

[23/09, 7:18 pm] +91 99191 96696: *पूर्ति अफसर के नाम पर प्रत्येक महीने हो रही है बड़ी वसूली*

*कोटेदार से एसी और एलईडी लेने वाला विभागीय अफसर कौन*

*कौशाम्बी।* गरीब कमजोर मजलूम को 2 जून रोटी की ब्यवस्था करने के लिए पूर्ति कार्यालय को शासन ने जिम्मेदारी सौंप दी है लेकिन पूर्ति कार्यालय के अधिकारी कोटेदारों से अवैध वसूली में मशगूल है जिससे पूरे जिले की राशन वितरण व्यवस्था चौपट हो चुकी है बताया जाता है कि बड़े अफसर के नाम पर 50 हजार रुपए महीने की भरपाई प्रत्येक विकासखंड क्षेत्र के पूर्ति अधिकारियों को करनी पड़ती है लेकिन इससे अधिक की अवैध वसूली में लिप्त पूर्ति निरीक्षक सहजता से विभागीय अफसर को 50 हजार रुपए महीना देना स्वीकार कर लेते हैं और प्रत्येक महीना तय रकम विभागीय अधिकारी तक पहुंचा दी जाती है सूत्रों की माने तो विभागीय अधिकारियों तक चार लाख महीने की एकजाई प्रत्येक महीने पहुंच रही है जांच और निलंबन की धमकी देकर कोटेदारों से इसके अतिरिक्त लाखो की और वसूली होती है।

बीते महीने सिराथू विकासखंड क्षेत्र के एक कोटेदार से एक एसी और एलईडी की डिमांड एक पूर्ति निरीक्षक ने की मजबूर कोटेदार ने एक एसी और एलईडी पूर्ति निरीक्षक तक पहुंचा दी है जो विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है अब सवाल उठता है कि कोटेदार यदि राशन की काला बाजारी नहीं करेगा तो एक एलइडी और एसी अधिकारियों तक कहां से पहुंचाएगा पूर्ति विभाग के अफसर की डिमांड पूरी करने के लिए कोटेदार गरीबों को उनके हक का राशन नहीं देते है आए दिन शिकायतें होती है लेकिन जांच के नाम पर लीपापोती होती है पूर्ति विभाग में बढ़े भ्रष्टाचार का मामला बेहद गंभीर है और योगी सरकार को इस मामले को स्वतः संज्ञान लेकर पूरे प्रदेश के पूर्ति कार्यालय की जांच करा कर भ्रस्ट पूर्ति निरीक्षक और जिला पूर्ति अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराकर निलंबित किए जाने की जरूरत है तभी गरीबों को उनके हक का राशन मिल सकेगा।

[23/09, 7:18 pm] +91 99191 96696: *किराया देने के बाद कोल्ड स्टोर में किसानों का सड़ गया आलू*

*कौशाम्बी।* सिराथू तहसील क्षेत्र के कनपुरवा में स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में कोल्ड स्टोरेज मालिकानों के लापरवाही से तमाम किसानों का आलू सड़ गया है जिससे किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन उसके बाद भी किसानों से जबरिया आलू का किराया वसूला जा रहा है और किसानों का रखा गया सुरक्षित आलू उन्हें स्टोर मालिक द्वारा वापस नहीं दिया जा रहा है कोल्ड स्टोर में सड़े आलू को बाहर फेंक दिया गया है जिससे दुर्गन्ध उठ रही है और इलाके में बीमारी महामारी फैलने की आशंका है दुर्गन्ध के चलते लोगों का खेत खलियान और रास्ते से आना जाना मुहाल हो गया है लेकिन उसके बाद भी कोल्ड स्टोरेज के मालिक के कारनामों को फूड इंस्पेक्टर ने गंभीरता से लेकर स्टोर संचालक पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही नहीं की है आखिर किसानों द्वारा रक्खा गया सुरक्षित आलू स्टोर संचालक से किसानों को कैसे वापस मिलेगा किसान परेशान है लेकिन उसकी सुनने वाला कोई अधिकारी तैयार नहीं है।

[23/09, 7:22 pm] +91 96486 24949: *उपकेन्द्र वैशकांटी अन्तर्गत बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति*

*कौशाम्बी* अधिशाषी अभियंता विद्युत ने बताया कि ग्राम महावा में ट्रान्समिशन लाइन का कार्य करने के लिए 24 सितम्बर को दोपहर 13:00 बजे से 19:00 बजे के मध्य में लगभग 03 से 04 घण्टें आवश्यकतानुसार शट डाउन के कारण 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र वैशकांटी अन्तर्गत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मुख्य रूप से ग्राम महावा, दानपुर, चक गुरैनी, कबरहा, बिन्दाव, सदुल्लापुर के साथ 16 ग्राम प्रभावित होगें, जिससे क्षेत्रवासी विद्युत सम्बन्धी आवश्यक कार्य को शटाडाउन से पहले कर लें।

[23/09, 7:22 pm] +91 96486 24949: *पेंशनर पारिवारिक पेंशनर की मुत्यु हो जाने पर, इसकी सूचना तत्काल कोषागार को दिया जाय*

*कौशाम्बी* वरिष्ठ कोषाधिकारी विनय कुमार प्रजापति ने बताया कि पेंशनर पारिवारिक पेंशनर की मृत्यु हो जाने के उपरान्त परिजनों के द्वारा इसकी सूचना कोषागार को नहीं दी जाती है, जिसके फलस्वरूप कोषागार द्वारा पेंशन पारिवारिक पेंशन का भुगतान जारी रखा जाता है। बाद में जानकारी मिलने पर अधिक भुगतान की वसूली की कार्यवाही करनी पडती है ।

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने समस्त संबंधितों को सूचित किया है कि पेंशनर पारिवारिक पेंशनर की मुत्यु हो जाने पर इसकी सूचना कोषागार को तत्काल प्रदान किया जाय। यह पेंशनर पारिवारिक पेंशनर के परिजनों का नैतिक एवं विधिक कर्तव्य है। यह भी ध्यान रहे कि ऐसे किसी भी प्रकरण में अनियमित भुगतान की धनराशि अनधिकृत है, जिसकी वसूली बैंक के माध्यम से अथवा भू-राजस्व के बकाये के रूप में वसूल किये जाने की कार्यवाही की जायेगी

[23/09, 7:25 pm] +91 98391 01290: *22 सितम्बर को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा सम्बंधित गूगल मीट आयोजित*

*कौशाम्बी* उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर भारती त्रिपाठी की अध्यक्षता में 22 सितम्बर को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024-25 से संबंधित जनपद कौशांबी के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, प्रवक्ता डायट मेंटर एसआरजी, डीसी० प्रशिक्षण एवं एआरपी की गूगल मीट आयोजित किया गया। ब्लॉक वार सभी एआरपी से उक्त परीक्षा से संबंधित आवेदन की समीक्षोपरांत कुल उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट विद्यालय 469, अतः लक्ष्य – 4690 के सापेक्ष पूर्णतः भरा गया आवेदन-2535 एवम् प्रक्रिया में – 1912 आवेदन अर्थात् कुल संभावित आवेदन – 4447 की जानकारी प्राप्त हुई। सभी एआरपी डीसी प्रशिक्षण, एसआरजी, डायट मेंटर, खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त परीक्षा से संबंधित अपने अपने विचार सुझाव रखें गए प्राचार्य ने सभी मेंटर्स को लक्ष्य से अधिक फॉर्म भरवाने हेतु आदेशित किया उन्होंने कहा कि जहां समस्या आ रही है, उसे लिखित रूप से बीएसए कार्यालय में डीसी प्रशिक्षण को उपलब्ध कराए उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य ने परीक्षा का स्वरूप एवं पृष्ठभूमि,योग्यताएं अर्हता,फार्म भरने सम्बन्धित जानकारी,पाठ्यक्रम का प्रश्न पत्र सैम्पल एवं ओएमआर भरने का तरीका, शिक्षकों प्रधानाध्यापकों बीईओ का उत्तरदायित्व निर्धारण,परीक्षा की तैयारी कैसे करायी जाये,अभ्यास प्रश्न पत्र निर्माण में योगदान एवम् रिव्यू कमेटी गठित करने, विद्यालय स्तर पर तैयारी कैसे कराया जाय, भविष्य में निःशुल्क कोचिंग संचालन सम्बन्धी, बच्चों का डर कैसे दूर करें,त्रुटिपूर्ण आवेदन दूर करने हेतु प्रयास प्रधानाध्यापकों का उन्मुखीकरण करना ,सफलता की कहानी का प्रचार-प्रसार करने संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर सभी प्रतिभागियों को आवश्यक निर्देश दिए। तथा सभी डायट मेंटर को प्रत्येक ब्लॉकों में 23 सितंबर को होने वाली बीईडी एच एम बैठक में उपस्थित होकर सभी प्रअ को प्रेरित करने के आदेश दिए। डॉ0 कमलेंद्र कुमार कुशवाहा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृृत्व में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024-25 को पढ़ाई से प्रतियोगिता अभियान के रूप में संचालन की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही जनपद कौशांबी उक्त परीक्षा में पूरे प्रदेश में अग्रणी होगा। इस परीक्षा से संबंधित जो भी एकेडमिक रिसोर्स सहयोग की जरूरत होगी, डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता या प्रवक्ता द्वारा पूर्ण मनोयोग पूर्वक उपलब्ध कराया जाएगा। प्राचार्या डायट ने अवगत कराया कि उक्त परीक्षा अन्तिम तिथि 28 सितम्बर-2023 है। आप सभी अधिक से अधिक आवेदन इस परीक्षा का प्रचार प्रसार करवाने हेतु एसएमसी बैठक, पीटीएम बैठक, शिक्षा चौपाल,बीइओ -हेड मास्टर मीटिंग में अनिवार्य रूप से बच्चों,अभिभावकों, शिक्षकाें आदि को प्रेरित करें

[23/09, 7:25 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: Lucknow…

UP में मुफ़्त राशन हेराफेरी की शिकायत.

सौरभ बाबू, आयुक्त खाद्य, ने गरीबों को मुफ्त मिलने वाले राशन में हेराफेरी की शिकायत के बाद जाँच का आदेश दिया है. 1 दिन में 300 से अधिक राशन कार्डों पर राशन देने वाली दुकानों की जांच होगी,
दुकानदार ने बायोमेट्रिक करवाया लेकिन राशन नही दिया…
[23/09, 7:25 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *उत्तर प्रदेश*

*बरेली जनपद पुलिस का सिपाही रविंद्र कुमार नैनीताल में ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है*।

नैनीताल पुलिस ने कस्टमर बनाकर 1 किलो ड्रग्स का सौदा किया था। सिपाही अपने 2 साथियों अर्जुन और मोरपाल के साथ माल डिलीवरी देने पहुंचा था। तभी तीनों पकड़े गए।
[23/09, 7:25 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *माफिया अतीक-अशरफ की हत्या के बाद गुर्गों की आई शामत,अतिन जफर प्रयागराज से गिरफ्तार,उमेश पाल हत्याकांड से है लिंक*

बरेली। कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद उनके माफियाराज पर बड़ी चोट लगी है।अतीक के गुर्गे भी पुलिस के निशाने पर हैं,जिनपर लगातार कार्रवाई हो रही है।जेल में अवैध मुलाकातों के मामले में विवेचना के दौरान चर्चित हुए आरोपी अतिन जफर को बिथरी पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है।आज शनिवार को बरेली कोर्ट में पेश किया जाएगा।

*अतिन का पिता था अतीक का करीबी*

अतिन का पिता जफर उल्ला माफिया अतीक अहमद का करीबी था।बिल्डर मोहित जायसवाल को अगवा करने के बाद देवरिया जेल ले जाकर अतीक द्वारा उसकी कंपनी को हड़पने के मामले में आरोपी है।वहीं खुल्दाबाद का रहने वाला अतिन वही शख्स है, जिसने उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद का एटीएम लखनऊ में इस्तेमाल किया था, जिससे पुलिस गुमराह हो जाए।

*शुक्रवार देर रात हुई अतिन की गिरफ्तारी*

बरेली की केंद्रीय कारागार में बंद रहने के दौरान माफिया अशरफ से अवैध मुलाकात कराने के आरोपी अतिन जफर को पुलिस ने प्रयागराज से शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया है। अतिन के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था। बरेली पुलिस वारंट लेकर प्रयागराज पहुंची थी।प्रयागराज पुलिस की मदद से अतिन को बरेली लाया जा रहा है।

*अतीक और अशरफ की मेडिकल के लिए ले जाते समय हुई थी हत्या*

माफिया अतीक अहमद और खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या 15 अप्रैल को प्रयागराज में कर दी गई थी।कॉल्विन हॉस्पिटल के पास पुलिस कस्टडी में शूटरों की फायरिंग से हड़कंप मच गया था।अतीक और अशरफ प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट के आदेश पर पुलिस कस्टडी में थे।अतीक और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए कॉल्विन हॉस्पिटल लाया गया था।हत्याकांड के बाद मौके से तीनों शूटर पकड़ लिए गए थे।लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह के पास से जिगाना और गिरसान विदेशी पिस्टल भी बरामद हुई थी।इसके अलावा एक देसी पिस्टल भी जब्त हुआ था।
[23/09, 7:25 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: यूपी पुलिस की पांच महिला सिपाही बनना चाहती हैं पुरुष
इनमें से एक महिला सिपाही गोरखपुर LIU में तैनात, बाकी गोंडा, सीतापुर व अन्य जिलों में।
एक महिला सिपाही दिल्ली में डॉक्टर से करा चुकी है काउंसिलिंग। डॉक्टर की रिपोर्ट को आधार बनाकर उसने जेंडर चेंज करने की परमिशन मांगी है।
आला…
[23/09, 7:25 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *पिछले हफ्ते से इनकी तुड़ाई चल रही है…. ये वही हैं जिन्होंने UP में साइकिल से जा रही युवती का दुपट्टा खिंचा जिससे गिरकर उसकी मौत हो गयी थी……*

बाबा का इन्साफ….. *जिस हिसाब से इनको तोड़ा गया है…..

लगता है बाबा की पुलिस ने इन्हें बाप बनने लायक भी नहीं छोड़ा…
[23/09, 7:25 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *5 वर्षों में करोड़ों खर्च लेकिन 500 मीटर नहीं बन सकी सड़क*

*कौशांबी* मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पण्डिरी में मोघू बेहना के घर से देवराज यादव के घर तक वा अनवर अहमद के घर से सुशील यादव के घर तक गली में इंटरलॉकिंग सीसी रोड नहीं बनाई गई है जिससे इस गली में पूरे वर्ष गन्दा पानी भरा रहता है गंदगी के बीच से लोगों को आना जाना पड़ता है दर्जनों बार मामले की शिकायत अधिकारियों से हुई लेकिन जांच के दौरान बजट नहीं है कह कर आइजीआरएस की शिकायतें निस्तारण कर दी गई है जबकि पण्डिरी ग्राम सभा में विकास के नाम पर 5 वर्षों में करोड़ों की रकम सरकारी खजाने से खर्च किया गया है जो बड़ी जांच का विषय है ग्राम पंचायत पण्डिरी में करोड़ों की रकम विकास के नाम पर खर्च किए जाने के बाद विकास ना होने के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की जरूरत है लेकिन ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के बाद या तो जांच नहीं कराई जाती है और यदि जाच होती है तो जो भ्रष्टाचार में हिस्सेदार है और अधिकारियों तक कमीशन की रकम पहुँचा रहे हैं उन्हें जांच सौप कर गुणवत्ता पूर्ण जांच की उम्मीद लगाई जाती है जिससे निष्पक्ष तरीके से गांव के विकास और जाच नहीं हो पाते और सरकारी खजाने को अधिकारियों के साठगांठ से ग्राम पंचायत के जिम्मेदार खाली करने में लगे हैं जो बड़ी जांच का विषय है

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*

[23/09, 7:26 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *कुछ वर्षों में मालामाल हुए वित्त एवं लेखा अधिकारी*

*कौशाम्बी* बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात वित्त एवं लेखा अधिकारी के कारनामे से विभाग के लोगों में आक्रोश व्याप्त है पूरे दिन अवैध वसूली इनका फार्मूला हो गया है तमाम शिक्षक इनके कारनामे से नाराज है बताया जाता है कि कुछ वर्षों के दौरान वित्त एवं लेखा अधिकारी ने अवैध तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की है कुछ समय में आलीशान बंगला लग्जरी कार मोटा बैंक बैलेंस के मालिक वित्त एवं लेखा अधिकारी बन गए हैं शहरों में आलीशान मकान बनाए गए हैं यदि वित्त एवं लेखा अधिकारी की संपत्ति की शासन स्तर से उच्च स्तरीय जांच हुई तो वित्त एवं लेखा अधिकारी की मुसीबत बढ़ाना तय हैं

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*

[23/09, 7:36 pm]  Kaushambi: *👉मनरेगा महाघोटाला इतने बड़े घोटाले में अधिकारी मौन बड़ा सवाल*

*👉आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश के यहां हुई शिकायत में नही हुई कोई कार्यवाही*

*👉मामला उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं ग्राम्य विकास मंत्री के गृह जनपद कौशाम्बी का*

*👉कौशाम्बी।* जिले के सदर विकास खंड मंझनपुर का है। जहा पर संविदा कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की हिम्मत नही जुटा पा रहे हैं। अधिकारी ,विकास खंड मंझनपुर के मनरेगा कंप्यूटर आपरेटर आशा मौर्य एवं एपीओ आशीष मिश्र की मिलीभगत से आपरेटर ने अपने ही सगे भाइयों संदीप कुमार मौर्य एवं कुलदीप कुमार मौर्य के खाते में भेजा लगभग 5 लाख रुपए जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान छीमीरछा विमल कुमार ने आयुक्त ग्राम्य विकास के यहां 8 सितंबर को लिखित शिकायत किया जिसकी जांच डीसी मनरेगा कौशाम्बी को मिली है। और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। शिकायत से नाराज होकर आपरेटर एवं एपीओ आशीष मिश्र बना रहे हैं। शिकायतकर्ता के ऊपर समझौता का दबाव अगर समझौता नहीं किए तो अच्छा नहीं होगा शिकायत से बौखलाए एपीओ ने तो अपने ही विकास खंड के बाबू को ही गाली देते हुए धमकी दे डाली की तुमको तो देख लिया जायेगा जिसमे की विकास खंड के कुछ अधिकारी कर्मचारी भी शामिल है। इस मामले में जब डीसी मनरेगा से वार्ता हुई तो उनके द्वारा बताया गया है। की शिकायतकर्ता से वार्ता हुई है। दिनांक 26 सितंबर को शिकायतकर्ता समस्त अभिलेख लेकर उपस्थित होंगे उसके बाद कार्यवाही होगी अब देखना है। की अधिकारी सिर्फ शिकायतकर्ता को सांत्वना ही देंगे या फिर कार्यवाही की हिम्मत जुटा पाते हैं।

[23/09, 8:35 pm] +91 96216 39625: *तिहरे हत्याकांड में विवादित जमीन पर बने अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर*

*गिराए गए दो दर्जन अवैध निर्माण पर मृतक परिवार ने उठाए सवाल*

**कौशाम्बी।**संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गौस गांव में प्रशासनिक लापरवाही के चलते जो जमीन तीन लोगों की हत्या का कारण बनी उस जमीन पर अवैध निर्माण को गिराने शुक्रवार को तहसील के अधिकारी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे हैं। दो दर्जन लोगों के अवैध निर्माण को तहसील प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है लेकिन मृतक परिवार ने तहसील प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विवादित जमीन पर बने अवैध निर्माण पर एसडीएम और सीओ चायल के नेतृत्व में बुलडोजर की कार्यवाई शुक्रवार को शुरू कर दी गई है। दो दर्जन अवैध निर्माण को ढहाए जाने की कार्यवाई प्रशासन ने कर दी है। पीएसी और भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ प्रश्सनिक अधिकारी बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाई में जुटे हुए हैं।

एसडीएम दीपेंद्र यादव और सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में दो जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को ढहाया गया है। एसडीएम चायल दीपेंद्र यादव ने बताया कि अवैध निर्माण की सूचना पर यह कार्यवाई की जा रही है। तिहरे हत्याकांड के आरोपियों के घरों पर अभी कार्रवाई की प्रक्रिया नही हो रही है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपियों के घरों पर भी कार्यवाई की जायेगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.