कौशाम्बी23सितम्बर23*नेशनल इंटर कॉलेज में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन
*भरवारी कौशांबी* चायल संभाग में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी में शनिवार को किया गया जिसमें फाइनल मुकाबला बालक वर्ग अंडर 14 एवं अंडर-19 नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी एवं सरदार पटेल इंटर कॉलेज सराय अकिल की टीम के बीच हुआ जिसमें नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी विजयी घोषित हुई बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला पंडित जगन नारायण इंटर कॉलेज रामदयालपुर एवं तिलक इंटर कॉलेज कनैली के बीच हुआ जिसमें पंडित जगन्नारायण इंटर कॉलेज रामदयालपुर विजयी घोषित हुई विजई खिलाड़ियों को विद्यालय के प्रबंधक रवि नारायण तिवारी एवं प्रधानाचार्य कलीम अहमद ने प्रमाण पत्र देकर छात्रों को सम्मानित किया विजई खिलाड़ियों को विद्यालय के शिक्षक भुवनेश्वर कुमार तिवारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अजय कुमार भारती श्रीमती माया तिवारी भारत लाल शर्मा करुणेश कुमार त्रिपाठी संतोष सिंह यादव गंगा प्रसाद राजेश कुमार यादव अवधेश कुमार यशपाल यादव आदि लोगों ने बधाई दिया
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*