कौशाम्बी23सितम्बर23*दीवार में सेंध कर जेवर लगदी उठा ले गए चोर
*महगाव कौशाम्बी।* पिपरी थाना क्षेत्र के चायल चौकी अन्तर्गत ग्राम मोहम्मदपुर में बीती रात घर की दीवार में सेंध कर घर से नगदी और जेवर चोर उठा ले गए हैं मामले की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दिया है खबर लिखे जाने तक घटना का सुराग नहीं लग सका है
जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी प्रेम चन्द्र उर्फ पतली पुत्र बांके लाल के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के नीचे से सेंध लगाकर भीतर घुस गए और घर के अंदर रखा दस हजार नगदी और जेवर उठा ले गए हैं सुबह जब घर में सेंध देखा तो प्रेम चन्द्र के होश उड़ गए और उसने घटना के बारे में परिवार वालो से बताया देखते ही देखते चोरी की ख़बर पुरे गांव में फैल गई मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई पीड़ित ने चोरी की सुचना नजदीकी पुलिस चौकी चायल में दी तो सुचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*