August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी23सितम्बर23*ग्राम पंचायत दानपुर में मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

कौशाम्बी23सितम्बर23*ग्राम पंचायत दानपुर में मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

कौशाम्बी23सितम्बर23*ग्राम पंचायत दानपुर में मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

*महेवाघाट कौशाम्बी* सरसॅवा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत दानपुर में शुक्रवार को प्रधान सुमित कुमार रैना के नेतृत्व में हर घर यही संदेश मेरी माटी मेरा देश’अभियान के तहत गांव में अमृत कलश व हाथ में तिरंगा लेकर वंदे मातरम के नारे के साथ ग्राम प्रधान गांव में घूमे प्रधान सहित अन्य लोगों ने घर-घर पहुंचकर कलश में मिट्टी व अक्षत एकत्रित किया। समूह की महिलाओं ने भी भाग लिया पूरा गांव देशभक्ति में डूब गया वंदे मातरम के नारे से वातावरण गूंज रहा था ग्राम प्रधान सुमित कुमार रैना ने कहा कि हमारे देश के वीर सपूतों ने भारत की आजादी दिलाने में आहम भूमिका निभाई थी जवानों की शहादत के बलबूते ही हम सब आज भारत के हर नागरिक खुली हवाओं में चैन की सांस ले रहे हैं इस दौरान मंडल महामंत्री भाजपा वच्चूलाल चौधरी, पंचायत मित्र संतलाल, पंचायत सहायक सुरेंद्र गौतम, कोटेदार कुलदीप, सफाई कर्मी रोशन, सुमानी सरोज, सदस्य अरविंद कुमार पाल, समूह सखी राजकुमारी प्रजापति बीडीसी मनोज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Taza Khabar