August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी23सितम्बर23*कलश यात्रा निकालकर कोरीपुर गांव में एकत्रित किया गया अक्षत और मिट्टी*

कौशाम्बी23सितम्बर23*कलश यात्रा निकालकर कोरीपुर गांव में एकत्रित किया गया अक्षत और मिट्टी*

कौशाम्बी23सितम्बर23*कलश यात्रा निकालकर कोरीपुर गांव में एकत्रित किया गया अक्षत और मिट्टी

*महगांव कौशाम्बी* सरसंवा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरीपुर में शनिवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम प्रधान केशन प्रसाद के नेतृत्व में तिरंगा कलश यात्रा का आयोजन गांव में किया गया तिरंगा कलश यात्रा पूरे गांव में घूमी वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे से गांव गूंज रहा था घर-घर पहुंचकर ग्राम प्रधान ने कलश में अक्षत और मिट्टी एकत्रित किया इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के तिरंगा कलश यात्रा के उद्देश्य के बारे में ग्रामीणों को बताया तिरंगा कलश यात्रा आयोजन के दौरान ग्राम प्रधान केशन प्रसाद, ग्राम पंचायत सचिव राजीव पाल ग्राम पंचायत मित्र राजेश कुमार सिंह ग्राम पंचायत सहायक पारुल त्रिपाठी शिवसागर,नरेंद्र सिंह पटेल ,विमलेश मिश्रा भोला तिवारी सुखराम चौधरी एवम ग्रामवासी सहित तमाम लोग मौजूद रहे

Taza Khabar