कौशाम्बी23सितम्बर23*कलश यात्रा निकालकर कोरीपुर गांव में एकत्रित किया गया अक्षत और मिट्टी
*महगांव कौशाम्बी* सरसंवा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरीपुर में शनिवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम प्रधान केशन प्रसाद के नेतृत्व में तिरंगा कलश यात्रा का आयोजन गांव में किया गया तिरंगा कलश यात्रा पूरे गांव में घूमी वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे से गांव गूंज रहा था घर-घर पहुंचकर ग्राम प्रधान ने कलश में अक्षत और मिट्टी एकत्रित किया इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के तिरंगा कलश यात्रा के उद्देश्य के बारे में ग्रामीणों को बताया तिरंगा कलश यात्रा आयोजन के दौरान ग्राम प्रधान केशन प्रसाद, ग्राम पंचायत सचिव राजीव पाल ग्राम पंचायत मित्र राजेश कुमार सिंह ग्राम पंचायत सहायक पारुल त्रिपाठी शिवसागर,नरेंद्र सिंह पटेल ,विमलेश मिश्रा भोला तिवारी सुखराम चौधरी एवम ग्रामवासी सहित तमाम लोग मौजूद रहे
More Stories
पूर्णिया बिहार5अगस्त25* प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम को खोल दिया गया है
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
रोहतास5अगस्त25*पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस।।*