कौशाम्बी23मार्च25*राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के सहयोग से जिला उद्योग विभाग ने कैम्प लगाकर युवाओ का किया पंजीयन*
*भरवारी कौशाम्बी* बजरंग गेस्ट हाउस भरवारी मे कैम्प लगाकर जिला उधोग केंद्र के समीक्षा अधिकारी डाक्टर अनिकेत अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के सम्बंध मे जानकारी प्रदान किया और अनेक शंकाओं का निवारण किया। युवाओ ने अत्यधिक उत्साह दिखाते हुवे अनेको ने पंजीयन कराया जिलाध्यक्ष गौरव केसरवानी मोनू के आयोजन मे आयोजित कैम्प मे प्रान्तीय महिला महामंत्री ज्योति नगर के पार्षद प्रतिनिधि तुषार केसरवानी तनु, पार्षद प्रतिनिधि शंकर लाल बच्चा, संगठन के नगर प्रभारी शिवम केसरी, नगर अध्यक्ष नीरज बनारसी महिला नगर अध्यक्ष सीमा नवनिर्वाचित कानूनी सलाहकार अधिवक्ता अभिषेक तिवारी जिला पदाधिकारी सभी उपांशु सुरेश अग्रवाल राकेश अरोरा समेत नगर के सम्मानित ब्यापारियों ने उपस्थित रहकर युवाओ का पंजीयन कराया।

More Stories
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..
कानपुर 19 जनवरी 26 * मोबाइल मिलते ही लोगों के खिल उठे चेहरे। …