June 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी23फरवरी24*एनएचएआई के हाइवे में नाली निर्माण में महीनों से पडा अधूरें कार्य*

कौशाम्बी23फरवरी24*एनएचएआई के हाइवे में नाली निर्माण में महीनों से पडा अधूरें कार्य*

कौशाम्बी23फरवरी24*एनएचएआई के हाइवे में नाली निर्माण में महीनों से पडा अधूरें कार्य*

*जहाँ जगह जगह छूटे गडढे में आये दिन कोई ना कोई गिर रहा है बीती रात गिरने से लहूलुहान हुए परिवार के लोग*

*कोखराज कौशाम्बी* थाना कोखराज के अन्तर्गत मलाक भायल में आधे अधूरे नाला निर्माण को छोड़कर ठेकेदार भाग गया है जिससे यह अधूरा नाल जानलेवा बन गया है बीती रात महगांव क्षेत्र का स्कूटी सवार परिवार छोटे छोटे दो बच्चों के साथ करेटी ग्राम पंचायत में निमंत्रण में आमन्त्रित था मलाक भायल के हाइवे पर महीनों से छूटे अधूरे पडे नाली निर्माण में यह परिवार गिर गया जिससे परिवार के लोग चोटहिल हो गए हैं ठेकेदारों की लापरवाही के चलते कहीं बुलेरो तो कहीं मोटर साइकिल सवार अधूरे निर्मित नाले में आये दिन कोई ना कोई गिरकर चोटिल हो रहा है बीती रात महगांव क्षेत्र का परिवार अपने दो छोटे बच्चों के साथ गडढे में रात्रि में लगभग 8 बजे गिर गया जिससे पूरे परिवार के लोगों को चोट आई है पास में मौजूद ग्रामीणों ने दौड़ कर उन्हें उठाया परिवार व बच्चों को अन्दरूनी चोटे आयी है बड़े हादसे से परिवार के लोग बाल बाल बच गए हाइवे के कार्यों से इलाके के ग्रामीणों में रोष है व इन गडढो को तत्काल बनाने के लिए जनपद के अधिकारियों का ध्यान देने की अपील की है |

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.