कौशाम्बी23फरवरी*रोड शो और सड़क पर फर्जी ताकत दिखाने वालों को जनता नकार देगी….सुशील जय हिंद*
*कौशाम्बी* जय जवान जय किसान मंच के संयोजक समर्थ किसान पार्टी के चायल विधानसभा उम्मीदवार सुशील जय हिंद ने क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं से मुलाकात करते हुए कहा कि पैसे के दम पर बाहुबली और पैसे वाले लोग जनता को गुमराह करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं इस तरह के लोगो से सावधान रहने की जरूरत है भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि धन बल के चलते हजारों की संख्या में बड़ी-बड़ी गाड़ियां लेकर सड़कों पर नंगा नाच कर रहे हैं रोड शो कर रहे हैं मतदाता और जनता इस तमाशे को देख रही है और जनता इस बार किसानों की बात करने वाला मजदूरो की बात करने वालों के पक्ष में मतदान करेगी जो लोग बड़ी-बड़ी गाड़ियां लेकर सड़क पर घूम रहे हैं रोड शो कर रहे हैं और गांव के नौजवानों को पैसे व पेट्रोल देने के बहाने नाटक करवा रहे हैं समझदार जनता इस बार उनको जवाब देगी उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर किसान बहुत दुखी है किसानों की फसलें जानवरों ने बर्बाद कर रखी हैं किसानों की फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है बेरोजगारी चरम सीमा पर है महंगाई ने कमर तोड़ दी है बड़े-बड़े नेता लोग आते हैं लंबी लंबी बातें करके चले जाते हैं आज उन्होंने चायल चौड़ाडीह मखऊपुर पिपारी में जन संपर्क करते हुए जनता को आगाह किया कि बाहरी विधानसभा को छोड़कर जो लोग आपके बीच में आए हैं यह सदैव आपके अधिकारों का हनन करेंगे आपकी ना बात सुनेंगे ना आपके साथ चलेंगे मैं किसान का बेटा हूं मेरा चुनाव चिन्ह फुटबॉल है आप लोग फुटबॉल की बटन को दबाएं मैं जीवन भर आप लोगों के सुख दुख में खड़ा रहूंगा। इस दौरान अजय सोनी, मनोज सोनी, शिव शंकर दुबे, शरद राय, विकास चौहान, रुद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*