July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी23फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

कौशाम्बी23फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[23/02, 11:54 AM] +91 99191 96696: ?️बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में अब तक 8 गिरफ्तारियां हुई हैं, कल तक 6 आरोपी गिरफ्तार हुए थे और आज 2 और गिरफ्तारियां हुई हैं: कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र
[23/02, 11:54 AM] +91 99191 96696: ?️महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को जिस तरह से ED के लोग उनके घर में जाकर लेकर गए हैं, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती है। पुराने मामलों को निकालकर सबकी जांच हो रही है। आप जांच कर सकते हैं। 2024 के बाद आप की भी जांच होगी: शिवसेना नेता संजय राउत, मुंबई
[23/02, 11:54 AM] +91 99191 96696: ?️आने वाले दिनों में मैं सभी खुलासे करने जा रहा हूं। इसके लिए मुझे कितनी भी बड़ी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े। मैं एक-एक अफ़सर को एक्सपोज करूंगा: शिवसेना के नेता संजय राउत, मुंबई
[23/02, 11:54 AM] +91 99191 96696: कौशांबी।
कौशांबी में डिंपल यादव और जया बच्चन का निर्धारित हुआ कार्यक्रम। 25 फरवरी को मखऊपुर तिराहा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी सपा की दोनों महिला स्टार प्रचार।
[23/02, 11:54 AM] +91 99191 96696: भाजपा से ऊब चुकी जनता में समाजवादी के प्रति बहुत उत्साह दिख रहा है। उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के झूठे नेताओं से ऊब चुकी है और उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की तरफ तीव्र गति से अग्रसर हो रही है अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी
[23/02, 2:24 PM] +91 99191 96696: *सत्ता सुख के लालच में सिद्धांतों को त्याग देने वाली पूर्व विधायक पूजा पाल का विश्वास नही कर पा रही है चायल की जनता*

*समाजवादी पार्टी की चायल विधानसभा प्रत्याशी पूर्व विधायक पूजा पाल के पति विधायक राजू पाल की हत्या के बाद हत्यारों की मदद करने का लगातार समाजवादी पार्टी पर लगता रहा आरोप*

*कौशाम्बी* चायल विधानसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूर्व विधायक पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या किए जाने के बाद हत्यारों की खुलेआम मदद करने का आरोप समाजवादी पार्टी पर लगता रहा समाजवादी सरकार के प्रति तरह-तरह के आरोप पूर्व विधायक पूजा पाल लगाती रही लेकिन अचानक उन्होंने बहुजन समाज पार्टी को छोड़ कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली और अखिलेश यादव ने पूजा पाल को चायल विधानसभा से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया आख़िर पूजा पाल के पति विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में आरोपी सांसद अतीक अहमद और असरफ आदि की मदद करने वाले समाजवादी सरकार में शामिल होने के समय आखिर पूर्व विधायक पूजा पाल ने सिद्धांत की बलि क्यो चढ़ा दी पति के अरमानों पर जिसने पानी फेर दिया जिसने सत्ता सुख में सिद्धांतों को त्याग दिया स्वार्थ के चलते सिद्धांतों की बलि चढ़ाने वाली पूजा पाल पर चायल विधानसभा के मतदाता कैसे विश्वास करें कि वह अपने सिद्धांतों पर कैसे कायम रहेगी और चुनाव के समय जनता से किए गए वादे को समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूर्व विधायक पूजा पाल निष्ठा पूर्ण निभाएंगी सत्ता सुख के लालच में अपने सिद्धांतों को त्याग देने वाली पूर्व विधायक पूजा पाल का विश्वास चायल क्षेत्र की जनता नहीं कर पा रही है

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838 8249 38*
[23/02, 3:00 PM] +91 99191 60604: *सपा नेता की बेरुखी से बसपा में जाने को मजबूर हुए मतदाता*

*कौशाम्बी* चायल विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के नेताओं के बेरुखी से नाराज होकर मतदाता बसपा में जाने को मजबूर हैं अभी प्रदेश में सपा की सरकार बनी नहीं है लेकिन युवजनसभा के नेता को अभी से सत्ता का भूत सताने लगा है इसके चलते वह मतदाताओं को धमकियां दे रहे हैं और धमकी के चलते मतदाता मजबूर होकर बहुजन समाज पार्टी की ओर रुख कर रहे हैं अगर इसी तरह का माहौल रहा तो सपा डगमगा जाएगी युवजन सभा के सचिव ने प्रत्याशी के प्रचार के दौरान ग्रामीणों को ले जाने से इंकार कर दिया जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे हैं युवजन सभा के सचिव अनिल यादव ने कृष्णा डोली गांव के ग्रामीणों से कहा कि आप लोगो की हमारे पास कोई जरूरत नहीं है सपा नेता के इस बयान बाजी के बाद से बसपा प्रत्याशी अतुल दिवेदी की तरफ कृष्णा डोली गांव के लोगों का ध्यान आकर्षित होने लगा है क्षेत्र में प्रचार के दौरान युवजनसभा के नेता ग्रामीणों को साथ ले जाने से इंकार कर रहे हैं जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है जिससे ग्रामीणों के बीच आक्रोश फैल गया जिसका नतीजा यह है कि इन दिनों समाजवादी पार्टी के नुक्कड़ सभा से ज्यादा बहुजन समाज पार्टी की नुक्कड़ सभा में भीड़ दिखाई पड़ रही है

*मंजीत सिंह पत्रकार बेरूवा अखंड भारत संदेश जनपद कौशाम्बी*
[23/02, 3:09 PM] +91 98397 86493: *?लखनऊ में दोपहर 1 बजे तक 35.09 प्रतिशत मतदान हुआ है*। यहां पर बख्शी का तालाब सीट पर 35.25 प्रतिशत, लखनऊ कैंट सीट पर 30.92 प्रतिशत, लखनऊ सेंट्रल सीट पर 32.51 प्रतिशत, लखनऊ पूर्वी सीट पर 32.10 प्रतिशत, लखनऊ उत्तरी सीट पर 35.40 प्रतिशत, लखनऊ पश्चिम सीट पर 38.70 प्रतिशत, मलिहाबाद सीट पर 37.75 प्रतिशत, मोहनलालगंज सीट पर 35.91 प्रतिशत, सरोजनीनगर सीट पर 36.45 प्रतिशत मतदान हुआ।
[23/02, 3:09 PM] +91 98397 86493: ?️सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 10वीं और 12वीं बोर्ड की सभी परिक्षाएं ऑफलाइन होंगी
[23/02, 3:09 PM] +91 98397 86493: ?️लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती कल बस्ती में करेंगी जनसभा
बस्ती के जीआईसी में कल दोपहर में चुनावी जनसभा.
[23/02, 3:09 PM] +91 98397 86493: ?अगर डबल इंजन सरकार में कोई चीज डबल हुई है तो वो है बेरोजगारी और महंगाई-

अखिलेश यादव बहराइच
[23/02, 3:09 PM] +91 98397 86493: ?️अखिलेश यादव का दावा- BJP नेताओं के घर और गाड़ियों से उतर गए झंडे, CM योगी ने कराया गोरखपुर का टिकट
[23/02, 3:33 PM] +91 99191 96696: *गंदगी से बजबजा रहे है स्कूल पंचायत भवन सामुदायिक भवन गांव की गली*

*बिना ड्यूटी दिए बराइसा ग्राम पंचायत और बल्लहा ग्राम पंचायत के मजरा कुतुब आलमपुर में सफाई कर्मियों को दिया जा रहा वेतन*

*जिला पंचायत राज अधिकारी व्यवस्था को सुधारने में सक्षम नहीं साबित हो रहे हैं उनकी लापरवाही के चलते पूरे जिले की व्यवस्था चौपट*

*कौशाम्बी* जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है सफाई कर्मी मनमानी पर उतारू है जिला पंचायत राज अधिकारी और उनके अधीनस्थ सफाई कर्मियों की निरंकुशता पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं जिससे एक तरफ जहां सरकार का खजाना खाली हो रहा है वही ग्रामीणों को गंदगी से जीवनयापन करना पड़ रहा है गांव क्षेत्र के प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों के परिसर और स्कूलों के शौचालय की सफाई महीनों बीत जाने के बाद भी सफाई कर्मियों द्वारा नहीं की जाती है पंचायत भवन और सामुदायिक भवन में गंदगी से बजबजा रहे हैं सरकारी स्कूल में सफाई ना होने के बाद भी विभागीय अधिकारी मूक दर्शक बने हैं जिससे सफाई कर्मी बेलगाम हो चुके हैं इन पर कठोर कार्यवाही करते हुए अंकुश लगाए जाने की सख्त जरूरत है

पूरे जिले की चौपट सफाई व्यवस्था की हकीकत खंगालने के लिए जब मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के बराइसा ग्राम पंचायत की सच्चाई देखी गई तो गांव की तमाम गलियां गंदगी से बजबजा रही हैं नालियों में कीचड़ भरा हुआ है सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है ग्रामीणों ने बताया कि महीनों से गांव में सफाई नहीं हुई है बराइसा ग्राम सभा में विकलांग महिला की ड्यूटी सफाई कर्मी के पद पर लगाई गई है जो कभी भी गांव नहीं आती है ग्रामीणों ने बताया कि कई महीने पहले उसका पति गांव में सफाई करने आया था लेकिन उसके बाद उसका पति भी गायब हो गया है इस संबंध में पंचायत सचिव का कहना है कि सफाई कर्मी का वेतन रोक दिया गया है इसी तरह मंझनपुर विकास खंड क्षेत्र के बल्लाहा ग्राम पंचायत के मजरा कुतुब आलमपुर में सफाई कर्मी कई महीने से नहीं पहुंचा है जिससे पूरे मजरे में गंदगी व्याप्त है नालियां कीचड़ से बजबजा रही हैं नालियों से उठ रही दुर्गंध से ग्रामीण परेशान हैं स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर सफाई कर्मी को प्रत्येक महीने वेतन दिया जा रहा है कुतुब आलमपुर गांव में तैनात सफाई कर्मी पूरे दिन विकास भवन के बाहर बैठा गप्पे लगाता रहता है चर्चाओं पर जाएं तो विकास भवन के कर्मी के माध्यम से सफाई कर्मी से 3 हजार रुपए महीना डीपीआरओ कार्यालय तक पहुंच रहा है जिससे बिना ड्यूटी दिए कुतुब आलमपुर के सफाई कर्मी को प्रत्येक महीने वेतन जारी हो रहा है वह कर्मचारी कौन है जो सफाई कर्मी से डीपीआरओ के नाम पर प्रत्येक महीने घूस की रकम वसूल रहा है यदि उक्त कर्मी के कारनामों की जांच हुई तो सफाई कर्मी के साथ साथ उक्त कर्मी को भी दण्डित होना पड़ सकता है लेकिन जिला पंचायत राज अधिकारी व्यवस्था को सुधारने में सक्षम नहीं साबित हो रहे हैं उनकी लापरवाही के चलते पूरे जिले की व्यवस्था चौपट है बिना काम किए प्रत्येक महीने सरकारी खजाने से वेतन अवमुक्त किया जा रहा है यदि इस मामले को शासन ने संज्ञान लिया तो सफाई कर्मियों की लापरवाही पर लापरवाह बनने वाले जिला पंचायत राज अधिकारी पर भी कठोर कार्यवाही हो सकती है

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[23/02, 3:33 PM] +91 99191 96696: *आखिर 70 वर्ष बाद एक क्यों नहीं हो सकी मतदाता सूची*

*निर्वाचन आयोग और केंद्र सरकार की व्यवस्था पर बड़ा सवाल*

*कौशांबी* देश आजादी के बाद निर्वाचन ब्यवस्था कायम करने के बाद निर्वाचन प्रक्रिया को दो खंड में बांट दिया गया है ग्राम पंचायत नगर पंचायत की मतदाता सूची अलग बनाई गई है जबकि लोकसभा विधानसभा के लिए मतदाता सूची अलग है दोनों मतदाता सूची के व्यवस्था के लिए दो अलग विभाग बनाए गए हैं जिससे मतदाता सूची के नामों में बड़ा फर्क 70 साल बाद भी नहीं सुधर सकता है जिसके चलते मतदान का प्रतिशत नहीं बढ़ पाता है आखिर मतदाता सूची एक करने में केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग को क्यों एतराज है कांग्रेस भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दल के नेता केंद्र में सत्तासीन हो चुके हैं लेकिन दो मतदाता सूची को एक करने की ओर किसी ने भी पहल नहीं की है मतदान का प्रतिशत बढ़ाए जाने को लेकर निर्वाचन आयोग से लेकर सरकार और पार्टी के नेता बराबर बयानबाजी करते हैं लेकिन व्यवस्था के मूल हिस्से की कमी को नजरअंदाज कर देते हैं जिसका खामियाजा यह है कि अकूत धन खर्च करने के बाद भी मतदान का प्रतिशत नहीं बढ़ रहा है यदि ग्राम पंचायत और विधानसभा की मतदाता सूची को एकत्रित कर आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाए और दोनों विभागों को एक में समाहित कर दिया जाए तो उम्मीद जताई जा रही है कि मतदान का प्रतिशत तेजी से बढ़ेगा और मतदान के दौरान गड़बड़ी की आशंका भी खत्म हो जाएगी समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने मतदाता सूची एक किए जाने की मांग केंद्र सरकार से की है

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[23/02, 3:33 PM] +91 99191 96696: *चंद्रबली पटेल का मंच से चले जाने का खामियाजा भुगतेगी समाजवादी*

*गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में चंद्रबली का बढ़ रहा है झुकाव सपा का नुकसान और अपना दल एस भाजपा गठबंधन प्रत्याशी को दिखाई पड़ रहा है लाभ*

*कौशाम्बी* चायल विधानसभा क्षेत्र के समसपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री की सभा विधानसभा प्रत्याशी पूर्व विधायक पूजा पाल के समर्थन में मंगलवार को आयोजित थी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और चायल विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी चंद्रबली पटेल भी मंच पर मौजूद थे लेकिन मंच पर ही प्रत्याशी पूजा पाल के समर्थकों ने यह स्थिति उत्पन्न कर दी कि चंद्रबली पटेल को मंच छोड़कर भाग जाना पड़ा सपा के वरिष्ठ नेता का कार्यक्रम की शुरुआत में ही मंच छोड़कर चले जाना चायल विधानसभा समाजवादी प्रत्याशी के लिए अशुभ संकेत शुरू हो गया है माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूजा पाल के समर्थकों के इस कारनामे के चलते पूजा पाल की विधानसभा की राह बेहद कठिन होगी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता के अपमान के बदले समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूजा पाल को विधानसभा सीट गंवानी पड़ सकती है

बताते चलें कि वर्ष 2012 के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने चंद्रबली पटेल को चायल विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया था और बहुजन समाज पार्टी ने आसिफ जाफरी को प्रत्याशी बनाया था दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई थी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चंद्रबली पटेल को 53506 मत मिले लेकिन 54796 मत पाकर बसपा के बैनर तले आसिफ जाफरी विधायक बन गए समाजवादी पार्टी के धुरंधर नेता चंद्रबली पटेल का इस तरह से पार्टी छोड़कर मंच से चले जाना समाजवादी पार्टी के लिए घातक होगा अपना दल एस भाजपा गठबंधन ने नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है और गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में चंद्रबली का झुकाव बढ़ रहा है जिससे सपा का नुकसान और अपना दल एस भाजपा गठबंधन प्रत्याशी को लाभ दिखाई पड़ रहा है

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.