कौशाम्बी23फरवरी*बसपा प्रत्यशी नीतू कनौजिया ने डोर टू डोर किया प्रचार*
*करारी कौशाम्बी* बहुजन समाज पार्टी से मंझनपुर 252 विधान सभा से बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार डॉ नीतू कनौजिया ने विधानसभा क्षेत्र के शुक्लन का पूरा बंधवा कल्याण पवारा सहित दर्जनों गांव में मतदाताओं से मुलाकात की और बहुजन समाज पार्टी के सरकार के कार्यकाल की याद दिलाते हुए बसपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की जनसंपर्क के दौरान बसपा प्रत्याशी डॉ नीतू कनौजिया ने कहा कि सपा भाजपा सरकार से जनता ऊब चुकी है गरीब मजलूम कमजोर लोगों को इस सरकार में न्याय नही मिल रहा है भाजपा सरकार में गरीबों का शोषण हो रहा है उन्होंने कहा कि आम जनता बहुजन समाज पार्टी की ओर देख रही है इस विधानसभा चुनाव में जनता बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन कर विधायक बनाएगी और विपक्षी दलों के प्रत्याशियों को करारा जवाब देगी भ्रमण के दौरान अश्वनी दिवाकर मुकुल शुक्ला ऋषभ शुक्ला कमलेश शुक्ला आदि तमाम बसपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे
*फ़ैज़ अहमद पत्रकार अखण्ड भारत संदेश करारी कौशाम्बी*
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*