कौशाम्बी23फरवरी*डिप्टी सीएम की पत्नी गांव गांव मांग रही समर्थन*_
_*अझुवा कौशाम्बी* सिराथू विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ साथ महिला टोली के साथ उनकी पत्नी गांव गांव समर्थन मांग रही है प्रतिदिन सुबह डिप्टी सीएम की पत्नी राजकुमारी महिलाओं की टीम लेकर गांव-गांव घूमकर योगी मोदी सरकार द्वारा आम जनता के हित में संचालित की गई योजनाओं का बखान कर रही हैं गांव गांव महिलाओं के प्रचार के दौरान भाजपा के प्रचारकों को आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है बुधवार को महिला टीम के सदस्यों ने सिराथू विधानसभा क्षेत्र के बाले का पुरवा, गोसैलम पुर सायनगर खुजाआदि गांव में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में मतदाता से मुलाकात की और मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में मतदान करने की अपील की महिला टीम का नेतृत्व डिप्टी सीएम की पत्नी श्रीमती राजकुमारी देवी ने किया प्रचार के दौरान दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।_
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*