September 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी23नवम्बर22*शिव चंडी हनुमान मंदिर में प्रेमी युगल ने की शादी साथ जीने मरने की खाई कसमें*

कौशाम्बी23नवम्बर22*शिव चंडी हनुमान मंदिर में प्रेमी युगल ने की शादी साथ जीने मरने की खाई कसमें*

कौशाम्बी23नवम्बर22*शिव चंडी हनुमान मंदिर में प्रेमी युगल ने की शादी साथ जीने मरने की खाई कसमें*

*_खबर उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी के कड़ा धाम के देवीगंज में शिव चंडी हनुमान मंदिर में प्रेमी युगल ने शादी करते हुए साथ जीने मरने की कसमें खाई यह सूचना मिलते ही मंदिर में आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई*_

 

*बता दे* श्री शिव चंडी हनुमान मंदिर में आज 5 बजे शाम एक प्रेमी युगल ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहना कर जीवन भर साथ निभाने की कसमे खाईं।प्रेमी युगल के मंदिर में शादी रचाने की बात जैसे ही कस्बे में फैली मंदिर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।हर कोई प्रेमी युगल की एक झलक देखने के लिए लालायित दिख रहा था वहीं युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भरकर साथ जीने मरने की कसमें खाई।
सैनी थाना क्षेत्र के सिराथू कस्बा निवासी रितिक की बहन कड़ा धाम थाना क्षेत्र के गड़रिया पुर गांव में व्याही है।करीब तीन वर्ष पूर्व बहन की ससुराल आने जाने के दौरान बहन की ननद नीलम से रितिक की आंखे चार हो गई और दोनों में प्रेम हो गया। तभी यह बात परिजनों को पता चली तो उन्हें यह नागवारा गुजरा और उन्होंने प्रेमी युगल के मिलने – जुलने पर बंदिशें लगा दी इसके बावजूद दोनों का प्यार कम नहीं हुआ और दोनों छुप – छुप कर मिलने लगे। मामले ने तूल पकड़ा तो थाने में पंचायत हुई जहां प्रेमी युगल एक दूसरे से जुदा होने के लिए कत्तई तैयार नहीं थे आखिरकार पंचायत को भी प्रेमी युगल के प्यार के आगे झुकना पड़ा और देवीगंज के श्री शिव चंडी हनुमान मंदिर में दोनों का विवाह संपन्न करा दिया गया।प्रेमी युगल ने मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर एक दूजे के गले में वरमाला डालकर जीवन भर एक दूजे से न बिछड़ने की शपथ ली साथ ही परिजनों ने दोनों को आशीर्वाद देकर उनके गृहस्थ जीवन के लिए मंगल कामना की।

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.