September 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी23नवम्बर22*केपीएस फिएस्टा 4 एनुअल स्पोर्ट्स मीट की विजेता बना केपीएस भरवारी...*

कौशाम्बी23नवम्बर22*केपीएस फिएस्टा 4 एनुअल स्पोर्ट्स मीट की विजेता बना केपीएस भरवारी…*

कौशाम्बी23नवम्बर22*केपीएस फिएस्टा 4 एनुअल स्पोर्ट्स मीट की विजेता बना केपीएस भरवारी…*

*केपीएस फिएस्टा 4 एनुअल स्पोर्ट्स मीट के तीसरे दिन हुआ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन…*

*कौशाम्बी* भरवारी स्थित कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज में चल रहे एनुअल स्पोर्ट्स मीट के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सभी कालेजों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बहुत ही आकर्षक कार्यक्रमों को बच्चों ने मंच के माध्यम से प्रस्तुत किया प्री प्राइमरी भीटी के बच्चों ने ओम साईं राम ग्रुप डांस के माध्यम से माता-पिता और बच्चों के स्नेहिल संबंधों को दर्शाने का प्रयास किया वहीं किड्जी के नन्हे नन्हे बच्चों ने बेटी और पिता के भावपूर्ण संबंधों को मंच के माध्यम से प्रदर्शित किया उपस्थित जनमानस की आंखों में अश्रु की धारा स्वयं बहने लगी इस प्रकार के मंचन को देख कर के ,वही केपीएस भरवारी के बच्चों ने राजस्थानी संस्कृति को मंच के माध्यम से दर्शाने की कोशिश किया ,एंडी जूनियर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति को मंच के माध्यम से दिखाया कार्यक्रम में कृष्णा श्लोक, इंक्रेडिबल इंडिया, लोरी डांस ,डांडिया विद गरबा, फनी डांस, हॉरर एक्ट, पैट्रियोटिक स्किट, एक जिंदड़ी मोटिवेशनल डांस ,झांसी की रानी, मुकाबला डांस, स्टॉप चाइल्ड लेबर, एसिड अटैक, कृष्णा राधा होली जैसे कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई संस्थान के चेयरमैन पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने सभी अभिभावकों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया और अपने संबोधन में रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के बैनर तले अपने सभी कॉलेजों के बारे में चर्चा किया और भविष्य में कौशांबी के बच्चों के लिए यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा किया उन्होंने कहा कि संस्थान के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास करना हमारा परम कर्तव्य और लक्ष्य है जिसे मैं पूर्ण करने की पूरी कोशिश करूंगा कार्यक्रम में मुख्य तौर पर जिला अधिकारी सुजीत कुमार एसपी कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव एडीजे कुणाल जी और विधिक अधिकारी आभा जी ,योगेश मौर्या आदि उपस्थित रहे डीएम कौशांबी सुजीत कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल आज जिले का शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर है और अपने निरंतर शैक्षणिक उत्तरोत्तर वृद्धि में यह सतत क्रियाशील विद्यालय है वही पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह विद्यालय कौशांबी जिले के छात्रों के लिए वरदान स्वरुप है और संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यह विद्यालय निश्चित तौर पर प्रगति के उत्तरोत्तर वृद्धि की ओर अग्रसर है वही डीजे कुणाल जी ने भी विद्यालय के बच्चों के कार्यक्रम को देखते हुए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा किया विधिक अधिकारी आभा जी ने भी संस्थान के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता और उनकी पूरी टीम के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना किया और अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज और देश का विकास हो सकता है साथ ही किडजी केपीएस फाउंडर देव बाबू का केक काट कर जन्मदिन भी मनाया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ,रिद्धि सिद्धि कॉलेज आफ हायर एजुकेशन के डायरेक्टर डॉक्टर मयंक मिश्रा जिन्होंने कार्यक्रम का संचालन भी किया, साथ में केपीएस प्रिंसिपल रत्नाकर शर्मा केपीएस भीटी प्रिंसिपल प्रकाश एनडी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज प्रिंसिपल दीपक मिश्रा किडजी प्रिंसिपल शिवांगी केसरवानी के साथ ही साथ संस्थान के सभी कॉलेजों के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं खेलकूद के कोच एवं अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.