कौशाम्बी23जून*प्रधानमंत्री रोजगार सृजन में सरकार ने बढ़ाई योजना की लागत*
*कौशांबी* उद्यमियों और व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में बड़े स्तर पर संशोधन किया है एक विशेष मुलाकात में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार ने उत्पादन से संबंधित उद्योग धंधे की स्थापना पर पहले 25 लाख रुपए तक ग्राम उद्योग विभाग द्वारा स्वीकृत किए जाते थे लेकिन केंद्र सरकार ने योजना में संशोधन कर दिया है और अब 25 लाख रुपए की जगह 50 लाख रुपए सीमा तक का ऋण उद्यमियों को दिए जाने की मंजूरी केंद्र ने दे दी है इसी तरह सेवा क्षेत्र के व्यवसाय में लगे व्यापारियों को अभी तक 10 लाख रुपए का ऋण दिया जाता था लेकिन केंद्र सरकार ने इस योजना में भी सेवा क्षेत्र के व्यापारियों को सहूलियत देते हुए 20 बीस लाख रुपए तक का ऋण दिए जाने का निर्देश दिया है जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि योजना के तहत जिले में 45 उद्योग धंधे और सेवा क्षेत्र के व्यापारियों की इकाइयों को स्थापित करने के लक्ष्य रखे गए थे जिसमें सात इकाइयां स्वीकृत कर दी गई है उन्होंने कहा कि योजना का उद्यमी और व्यापारी लाभ उठाएं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से उद्यमी और व्यापारियों को अपने रोजगार को स्थापित करने में सहूलियत होगी और आर्थिक समस्या के चलते उनके उद्योग धंधे प्रभावित नहीं होंगे
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*