कौशाम्बी23जुलाई25*शिव मंदिर पर भक्तों ने किया ओम नम:शिवाय का जाप*
*नेवादा कौशाम्बी* श्रावन मास के पवित्र महीने मे शिव भक्ति मे लीन भक्तों ने शिव की आराधना करते हुये शिव को मनाने के लिये कहीं कांवड़ लेकर भोले बाबा के मंदिर में जलाभिषेक को जाते हैं तो कहीं शिव के दरबार में ओम नम: शिवाय का जाप व नाम उच्चारण करते हुये भाव भजन मे भक्त लीन हैं पूरे जिले में इस समय शिव महिमा की बयार चल रही है और चारों तरफ शिव का गुणगान हो रहा है
चायल तहसील के औधन गांव मे प्राचीन शिव मंदिर मे भक्तों ने मंगलवार को अपने पूरी कमेटी के साथ शिव जी की आराधना करते हुये भगवान शिव के दरबार मे बाजे गाजे के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम मे ओम नम: शिवाय का जाप व नाम उच्चारण करते हुये भक्तों ने कीर्तन भजन किया कीर्तन भजन पूजन करने में कमेटी की पूरी टीम में बैजनाथ पाल,जयराम पाल ठाकुर चन्द्रभान सिंह, राजेन्द्र पाल,कैलाश चन्द केशरवानी,श्रीनाथ बाबा जी मेदी बाबा जी,पुरषोत्तम प्रजापती भैय्यालाल पंडा श्यामलाल रावेन्द्र,बिनोद टेलर लवकुश,नरेश दिवाकर जगन्नाथ पाल गनपत राकेश,रामनेवाज,सहित सैकड़ो शिव भक्त शिव मंदिर में पूजा पाठ भक्ति में लीन दिखाई पड़े हैं
*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशाम्बी* 9473563534
More Stories
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
लखीमपुर खीरी23जुलाई25*मूकबधिर बच्चों की स्कूल चलो रैली