कौशाम्बी23जनवरी24*बड़ी धूमधाम से मनाया गया आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* एन डी कन्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय श्री समाधि महाराज बाबा सूरजपाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर मूरतगंज में आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मिथिलेश कुमार सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कियाl विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया कि यह आजादी के ऐसे महानायक थे जिन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की तथा अंग्रेजों को मार भगाने का काम किया l इन्होंने नारा दिया था जय हिंद ,दिल्ली चलो, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा lइस मौके पर रामनरेश यादव ,सुनील सिंह ,अभिषेक कुमार , आई बी सर ,राधा रानी ,सरोज अग्रवाल ,दीपिका कुमारी ,शिवानी यादव ,आकांक्षा पाल, ज्योति, नंदिता पाल,ममता,मनीषा विश्वकर्मा, अनिल कुमार ,मुन्नी देवी आदि लोग मौजूद रहे l
More Stories
कानपुर नगर14अगस्त25*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खंड विकास अधिकारी व डॉक्टर को लगाई जमकर फटकार गौशाला में
प्रतापगढ़14अगस्त25*राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा पहुंची नगर पंचायत गड़वारा
मथुरा14अगस्त25*अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राजकुंद्रा के साथ प्रेमानन्द जी महाराज के पास पहुंची।