कौशाम्बी23अगस्त25*दधिकन्दो मेले में आकर्षक चौकियों व विद्युत सजावट देखने के लिए उमड़ी भीड़*
*मेले में आधा दर्जन कलात्मक आकर्षक चौकिया और डीजे देखने सुनने के लिए उमड़ी भीड़*
*तिल्हापुर मोड़ पेरई का दधिकन्दो मेला संपन्न हुआ भीड़ को देखते हुए पुलिस को करना पड़ा रुड डायवर्टन*
*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी* तिल्हापुर मोड़ पेरई का एतिहासिक दधिकान्दौ मेला दो दिन आधा दर्जन कलात्मक आकर्षक चौकिया और डीजे के साथ संपन्न हुआ दधिकन्दो मेले में आधा दर्जन कलात्मक चौकी का प्रदर्शन हुआ और आधा दर्जन डीजे का भी जबरदस्त प्रदर्शन हुआ मेले में आकर्षक चौकियों व विद्युत सजावट देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी नवयुवक व्यापार मंडल चौकी कमेटी को बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रथम स्थान दिया गया दधिकन्दो मेला क्षेत्र के सभी रोडो पर जगमगाती हुई लाइट सजाई गई थी मेला में पूर्व विधायक संजय गुप्ता , सुशील जय हिंद व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष केसरवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन कुमार केशरवानी शैलेश सिंह पटेल का मंच पर स्वागत अभिनंदन किया गया और मेला क्षेत्र का भ्रमण करते मेला का आनंद लिया मेला क्षेत्र में और रोड पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें