कौशाम्बी23अगस्त24/*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ खास खबरें
[23/08, 6:56 pm] +91 99191 60604: *बलात्कार के मुकदमे में पिता पुत्र आरोपी नहीं हुई गिरफ्तारी*
*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के चपहुआ गांव की एक दलित बालिका को कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर काजी गांव का एक युवक शादी का झांसा देकर 24 मार्च 2024 को अपने साथ मुंबई लेकर चला गया बालिका भी युवक के प्यार में इस तरह पागल थी कि उसने अपने मां-बाप भाई-बहन किसी को भी मुंबई जाने की सूचना नहीं दी और गुपचुप तरीके से युवक के साथ मुंबई पहुंच गई जहां युवक ने बालिका के साथ शारीरिक संबंध बनाए युवक का पिता भी मुंबई में रहता था मौका पाकर युवक के पिता ने भी बालिका से शारीरिक संबंध बना लिया पिता पुत्र दोनों एक दूसरों की गैर मौजूदगी में बालिका के साथ लगातार कई महीने तक बालिका से शारीरिक संबंध बनाते रहे बालिका युवक से शादी करने का दबाव बनाती रही युवक ने बालिका से शादी करने का झांसा दिया था लेकिन बाद में युवक का पिता और युवक बालिका से शादी करने के लिए इंकार करने लगे कई महीने बालिका मुंबई में रही उसके बाद बालिका के भाई ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद बालिका के प्रेमी पर दबाव बनाया जिस पर बालिका वापस गांव लौट कर आई
बताया जाता है कि बालिका की उम्र इस समय 16 वर्ष के लगभग है चरवा थाना पुलिस ने मामले में 3 जुलाई 2024 को मुकदमा अपराध संख्या 151 सन 2024 दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक बलात्कार के आरोपी पिता पुत्र की पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की है प्रेमी के साथ बालिका के फरार होने के बाद परिवार के लोग परेशान हो गए और बालिका की खोजबीन करने लगे बाद में मालूम चला कि बालिका युवक के साथ फरार हुई है उसके बाद बालिका के भाई की सूचना पर चरवा थाना पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद बालिका को बरामद कर लिया है आरोपी पिता पुत्र अभी जेल से बाहर है पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं की है बताया जाता है कि आरोपी कोखराज थाना क्षेत्र में मौजूद है लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है बालिका के भाई ने पुलिस अधिकारियों से आरोपी पिता पुत्र की गिरफ्तारी की मांग की है
[23/08, 7:34 pm] +91 81156 50600: *दो बाइक सवार भिड़े,3 घायल*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के टांडा मार्ग पर मौर्य पेट्रोल (बाबू जी फिलिंग स्टेशन)के सामने सड़क पर 2 बाइक सवार आपस में भिड़ गए जिससे 3 लोग घायल हो गए मौके पर राहगीरों ने एंबुलेंस से उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक आज शुक्रवार लगभग 3 बजे पवन कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र शिवदास निवासी वार्ड नंबर 9 नगर पंचायत अझुवा और संजीव कुमार32 वर्ष पुत्र दिनेश निवासी पक्का तालाब खागा एक बाइक से प्रेमनगर से अझुवा आ रहे थे वहीं अरविंद कुमार 30 वर्ष पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी भैराए बाइक से अझुवा आ रहे थे मौर्य पेट्रोल पंप के सामने दोनो बाइक टकरा कर अनियंत्रित हो गई जिससे तीनों लोग सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए राहगीरों ने तीनों को एंबुलेंस से उपचार हेतु इस्माइल पुर अस्पताल भेज दिया है ।मौके पर पहुंचे अरविंद के परिजन घायल अरविंद को फतेहपुर के निजी अस्पताल ले गए वहीं पवन और संजीव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
[23/08, 7:34 pm] +91 81156 50600: *घायल युवक की इलाज के दौरान मौत*
*परिजनों में मचा हाहाकार, नम आंखों से शव का किया अंतिम संस्कार*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर निवासी शाहनवाज पुत्र रऊफ और सुहैल बीते कल गुरुवार सुबह सैनी कोतवाली से कुछ दूर सिराथू मार्ग पर अज्ञात डंपर की टक्कर से घायल हो गए थे जिसे राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से सिराथू में भर्ती कराया था सुहैल मामूली जख्मी था वही शाहनवाज गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था गंभीर स्थिति होने पर परिजनों ने शाहनवाज को मंझनपुर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। शाहनवाज 4 भाइयों में तीसरे नंबर का भाई था।शनवाज के घर में बतासा बनाने का भी कार्य होता है दोनो युवक सिराथू की किसी दुकान में चीनी का कुल्हड़ बनाने गए थे जिनका रास्ते में दुर्घटना ग्रस्त हो गए थे ।मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने सैनी कोतवाली में अज्ञात डंपर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम को भेज कर अज्ञात डंफर की तलाश में जुट गई आज शुक्रवार पोस्टमार्टम से शव घर पहुंचने पर परिजनों में हाहाकार मच गया और नम आंखों से अपने लाडले का शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
[23/08, 7:38 pm] +91 99191 96696: *दवा कराने को निकले पिता पुत्री 3 दिन से लापता*
*चरवा कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलीपुर टाटा गांव में दवा कराने के लिए निकले पिता पुत्री तीन दिनों से लापता है जिससे परिवार के लोग परेशान हैं बलीपुर टाटा का रहने वाला पूरन रैदास बीते मंगलवार को तीन बजे दिन में अपनी 7 वर्षीय पुत्री गौरी को दवा करवाने के घर में बता कर निकला था लेकिन वह वापस नहीं लौटा है तीन दिनों से पुरन रैदास वा बेटी लापता हैं।
लापता पूरन रैदास व पुत्री गौरी का काफी खोजबीन के बाद भी कही पता नहीं चला तो पूरन की पत्नी रामकली ने चरवा थाना प्रभारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मामले की सूचना दिया और बताया की 20 अगस्त को उसका पति पूरन अपने साथ पुत्री गौरी को दवा लेने के लिए पिपरी (महकऊआ) गांव मजरा नगर पंचायत चरवा डॉ. चंद्रभान के यहां बताकर निकला किन्तु जब शाम तक वापस नहीं आए। तो रामकली और परिजनों ने काफी खोजबीन किया उसी समय से आस पड़ोस रिश्तेदारी व अन्य जगहों पर तलाश किया गया लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद कही दोनो का कुछ पता नहीं चल सका तो पीड़ित रामकली ने चरवा थाना पुलिस से खोजने की गुहार लगाई। मामले की सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
[23/08, 7:38 pm] +91 99191 96696: *राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने स्मार्ट क्लास हेतु शिक्षकों को किया प्रशिक्षित*
*कौशाम्बी।* जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर में शुक्रवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ के द्वारा भेजी गई टीम के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों को स्मार्ट क्लास संचालन हेतु प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण सत्र का प्रारंभ सुश्री निधि शुक्ला प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर द्वारा सरस्वती प्रतिमा में माल्यार्पण के साथ किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्राचार्य ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में व्यावसायिक क्षमता संवर्धन हेतु शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया इस प्रशिक्षण में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय के 124 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में विकासखंड मंझनपुर सिराथू नेवादा एवं कौशांबी के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। टीसीएल फाउंडेशन के श्री अभिषेक सेठ एवं आई डीम के श्री अल्ताफ हुसैन के द्वारा आई प्रेप के माध्यम से उच्च प्राथमिक विद्यालय की कक्षाओं का संचालन किस प्रकार किया जाए विज्ञान गणित अंग्रेजी जैसे जटिल विषयों को सुगम तरीके से पढ़ने पर चर्चा की गई। टीम के सदस्यों के द्वारा स्मार्ट क्लास के संचालन में आ रही तकनीकी समस्याओं का निदान किया टीम ने अवगत कराया कि तकनीकी टीम लगातार तीन वर्षों तक स्मार्ट क्लास के संचालन में सहयोग करती रहेगी। राज्य स्तर पर प्रशिक्षित संदर्भ दाता डॉ संदीप तिवारी कौशलेंद्र मिश्रा प्रवक्ता डायट एवं ओम प्रकाश सिंह एसआरजी के द्वारा विभिन्न सत्रों का संचालन किया गया।
[23/08, 7:38 pm] +91 99191 96696: *’’वन स्टॉप शॉप’’ के लिए कृषि विभाग से चयनित अभ्यर्थियों को दिया जायेंगा 13 दिवसीय प्रशिक्षण*
*कौशाम्बी।* वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजनान्तर्गत ’’वन स्टॉप शॉप’’ खोलने व स्वावलम्बी बनाने के लिए कृषि विभाग से चयनित अभ्यर्थियों को 13 दिवसीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराये जाने वाले कार्यक्रम का उप कृषि निदेशक, बड़ौदा स्वरोजगार ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।
उप कृषि निदेशक द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजनान्तर्गत प्रशिक्षण का कार्यक्रम 13 दिन का रखा गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद संस्था द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया जायेंगा, उसके उपरान्त खाद, बीज व कीटनाशी का लाइसेंस कृषि विभाग द्वारा निःशुल्क जारी किया जायेंगा व सभी अभ्यर्थियों को रू0 05 लाख का ऋण प्रदान किया जायेंगा। ऋण स्वीकृत के लिए डी0पी0आर0 बैंकों को भेजा जायेगा, बैंकों द्वारा डी0पी0आर0 स्वीकृत कर लेने के बाद रू0 60000/ब्याज सब्सिडी की धनराशि बैंकों को प्रेषित कर दी जायेंगी। निदेशक, आर-सेटी द्वारा अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि संस्थान युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है।
[23/08, 7:38 pm] +91 99191 96696: *60 किलोमीटर के दायरे में टोल प्लाजा बंद करने के निर्देश के बाद भी कोखराज का टोल प्लाजा नहीं हुआ बंद*
*करोड़ों रुपए की होती है टोल टैक्स की वसूली केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आदेशों की कौशांबी में उड़ाई जा रही हैं धज्जियां*
*कौशाम्बी।* केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री सहित सभी को भरोसा दिलाया था कि 60 किलोमीटर के दायरे में दो टोल प्लाजा नहीं होगा 60 किलोमीटर के दायरे में पडने वाले टोल प्लाजा को बंद किया जाएगा लेकिन नितिन गडकरी केंद्रीय परिवहन मंत्री के इस निर्देश के बाद भी कौशांबी जिले के कोखराज का टोल प्लाजा नहीं बंद हो सका है कोखराज टोल प्लाजा में करोड़ों रुपए की वसूली वाहन स्वामियों से गलत तरीके से प्रतिदिन होती है फतेहपुर जिले के कटोघन टोल प्लाजा से कोखराज टोल प्लाजा की दूरी 38 किलोमीटर है राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को 60 किलोमीटर के भीतर पड़ने वाले कोखराज टोल प्लाजा की इस अवैध वसूली की जानकारी होने के बाद भी उन्होंने नितिन गडकरी के आदेश का पालन करने का प्रयास नहीं किया जिससे उनकी भी भूमिका पर बड़े सवाल खड़े हैं गलत तरीके से टोल प्लाजा के आड़ में वाहन स्वामियों से गुंडा टैक्स की वसूली किए जाने के मामले में जब जिला अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से इस मामले में बात करेंगे और गलत तरीके से टोल प्लाजा चल रहा है तो बंद कराया जाएगा आंकड़ों पर गौर करें तो 8000 से अधिक वाहन प्रतिदिन टोल प्लाजा से पास कराए जा रहे हैं जिनसे 50 लाख रुपए प्रतिदिन नियम विरुद्ध तरीके से वसूली हो रही है फिर भी अफसर चुप है।
टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों से टोल टैक्स लेने पर 60 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले वाहन चालकों को टोल से केंद्र सरकार ने मुक्त रखा है लेकिन उसके बाद भी कोखराज टोल प्लाजा में 60 किलोमीटर के दायरे के वाहन चालकों से टोल टैक्स की वसूली होती है टोल टैक्स न देने वाले वाहन चालकों के साथ टोल प्लाजा में गुण्डई की जाती है मारपीट की जाती है टोल का बेरियर बंद कर दिया जाता है और वाहन नहीं पास किया जाता है इतना ही नहीं टोल कर्मियों की गुड़ाई इस कदर हावी है कि स्थानीय पुलिस बुला लिया जाता है और निर्दोष वाहन चालकों को पुलिस के हवाले कर दिया जाता है जिससे तमाम झंझट से बचने के लिए वाहन चालक इन गुंडो को गलत भुगतान भी कर रहा है वाहन चालक मजबूर होकर के टोल कर्मियों को गलत पैसा भी भुगतान कर रहा है स्थानीय पुलिस में वाहन चालकों की सुनवाई नहीं करती है बल्कि टोल प्लाजा कर्मियों के समर्थन में उतर आती है टोल प्लाजा के नाम पर गुंडा टैक्स वसूलने वाले इन टोल प्लाजा कर्मियों और उनके ठेकेदारों पर कब मुकदमा दर्ज कराकर अधिकारी गिरफ्तारी करेंगे और कब गलत वसूली पर इनका टेंडर निरस्त किया जाएगा गलत तरीके से टोल टैक्स वसूलने वाले लोगों से वाहनों से वसूली की गई रकम कब भू राजस्व की भांति वसूली की जाएगी यह तमाम सवाल सरकारी व्यवस्था पर खड़े हैं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि आपके घर से 60 किमी के भीतर किसी भी टोल बूथ पर कोई टोल शुल्क देय नहीं है।इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड से गुजरना होगा लेकिन कौशांबी में नितिन गडकरी के आदेश का पालन वर्षो बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका है।
[23/08, 7:52 pm] +91 99562 82731: *जनपद कौशाम्बी में पर्यटकों के सुविधार्थ लगाए जा रहें साइनेज*
*कौशाम्बी* जनपद कौशाम्बी में पर्यटकों के सुविधार्थ साइनेज का कार्य पर्यटन विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा स्वीकृत किया गया है। परियोजना की कुल लागत 2.88 करोड़ है।
यह जानकारी पर्यटन अधिकारी कीर्तमान श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार परियोजना में स्वीकृत 30 साइनेजेज की स्थापना का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। परियोजना के अंतर्गत 30 कैंटी लिवर एवं गैंट्री साइनेज लगाए जाने है, जिनमें 04 साइनेज स्थापित हो चुके हैं, शेष 26 साइनेज 02 माह के भीतर स्थापित कर दिये जायेंगे। साइनेज के स्थापित होने से जनपद कौशाम्बी में आने वाले पर्यटकों को भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों पर पहुंचने में सुविधा होगी तथा पर्यटन का प्रचार-प्रसार होगा। इसके साथ ही पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के कारण क्षेत्र में रोजगार का सृजन होगा। इसके अतिरिक्त प्लेस आइडेंटीफिकेशन साइनेज स्थापित किये जायेंगे,जो 30 पर्यटक स्थलों पर स्थापित किये जायेंगे। परियोजना के अनुश्रवण का कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है। कार्य की कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम लि0 हैं
[23/08, 7:52 pm] +91 99562 82731: *स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक महिला पुरुष ने सौपा ज्ञापन*
*उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ के आदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक को बेतन दिए जाने की मांग*
*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर्स एवं कार्यकर्ता महिला एवं पुरुष संगठन के जिला मंत्री संतोष सिंह के नेतृत्व में एएनएम बीएचडब्लू
स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक महिला पुरुष ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से भेजा है ज्ञापन के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक महिला पुरुष ने कहा कि उच्च न्यायालय प्रयागराज लखनऊ खंडपीड के 4 जुलाई 2023 के आदेश के क्रम में वेतन नहीं दिया जा रहा है उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ के आदेश के क्रम में वेतनमान स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक को दिए जाने सहित विभिन्न मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है इस मौके पर सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव शांति देवी कैथवास सपना यादव स्वर्णलता शुक्ला ऊषा देवी रीता मौर्या सोमवती फूलमती मोनिका देवी अनीता देवी ललिता देवी आभा सिंह शोभा सिंह सुषमा पाल सफीना निर्मला देवी सरस्वती देवी बबिता देवी नीलम यादव समता देवी मीरा यादव श्यामकली नीला यादव रामकली विनोद कुमार जायसवाल बच्ची लाल वेद प्रकाश सिंह संदीप कुमार सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे
[23/08, 8:26 pm] +91 96486 24949: *दिव्यांग व्यक्ति विवाह प्रोत्साहन योजना पुरस्कार के लिए करें ऑनलाइन आवेदन*
*कौशाम्बी* दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत दम्पत्ति में युवक के दिव्यांग होने पर रू0-15000 तथा केवल युवती के दिव्यांग होने पर रू0-20000 एवं दोनों के दिव्यांग होने पर रू0-35000 की धनराशि दी जायेंगी।
यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास वर्मा ने देते हुए बताया कि शादी के समय युवक की उम्र 21से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो एवं युवती की उम्र 18 से कम तथा 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए, दम्पत्ति आयकर दाता न हो। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए एवं ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति पात्र होंगे जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो।
इच्छुक दिव्यांग दम्पत्ति शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। आवेदक अधिक जानकारी के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय, कक्ष सं0-28 विकास भवन, भू- तल, विकास भवन मंझनपुर से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकतें हैं।
[23/08, 8:31 pm] +91 96216 39625: *आईटी एक्ट में फरार चल रहा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी।**जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मोहब्बतपुर पइंसा प्रमोद कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 84/24 धारा 61 (2)/87/142 बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व 66 आईटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मंसूर आलम खान पुत्र मशहूर आलम खान मूल निवासी ग्राम गुलराजपुर थाना बृजमन गंज जनपद महाराजगंज हाल पता गली नं0 12 अजय नगर इस्माइलपुर फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
[23/08, 8:31 pm] +91 96216 39625: *निरोधात्मक कार्यवाही मे 08 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी।**जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध शिकंजा कसने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना मंझनपुर से 03 अभियुक्त, थाना महेवाघाट से 01अभियुक्त थाना संदीपनघाट से 02 अभियुक्त तथा थाना सैनी से 02 अभियुक्त कुल मिलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों से 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
[23/08, 8:31 pm] +91 96216 39625: *विश्वास का आपराधिक हनन करने वाला अभियुक्त अर्थदण्ड से दण्डित*
*कौशांबी।**मंझनपुर थाना में पंजीकृत मु0अ0सं0 138/96 धारा 406 भादवि सम्बन्धित अभियुक्त गोविन्द दास पुत्र रामकृपाल नि० समसाबाद थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी को मा० न्यायालय सीजेजेडी जनपद कौशाम्बी द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर अभियुक्तों को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से अभियुक्त को 3000 /- रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। अर्थ दण्ड न अदा करने पर 03 माह के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गयी।
[23/08, 8:31 pm] +91 96216 39625: वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही
*कौशांबी।**जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थाना पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया। यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 95 वाहनों का ई-चालान किया गया।
[23/08, 8:57 pm] +91 99191 60604: *शराबी गंजेड़ी शौहर से परेशान बीबी*
*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के कूड़ा पुर गांव की अमीना बेगम पत्नी हासिम अली अपने शराबी गंजेड़ी शौहर से परेशान हो गई है गांजा शराब चरस का सेवन करने के बाद हाशिम अली अपनी बीवी को गाली गलौज करता है और आए दिन मारपीट करता है घर के बर्तन वा अन्य सामान भी हाशिम अली ने बेच लिया है महिला का कहना है उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं किसी तरह से बच्चों का जीवन यापन कर रहे है बीबी का कहना है कि उसका शौहर चाकू गड़ासा लेकर के हत्या करने के प्रयास में लगा है और किसी दिन हत्या भी कर सकता है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें