कौशाम्बी23अक्टूबर25*19 साल की युवती से उसके चचेरे भाई ने कई महीनों तक रेप किया। युवती प्रेग्नेंट हो गई
कौशांबी में 19 साल की युवती से उसके चचेरे भाई ने कई महीनों तक रेप किया। युवती प्रेग्नेंट हो गई। गर्भ बढ़ने लगा तो लोकलाज के डर से परिवार के लोग ट्यूमर बता कर पर्दा डालते रहे। 19 अक्टूबर को युवती ने बच्चे को जन्म दिया।
2 दिन बाद यानी 21 अक्टूबर को बच्चे का शव गांव के बाहर में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 22 अक्टूबर को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई। इसमें पता चला कि बच्चे की मौत गला दबाने और पटकने से हुई है।

More Stories
पूर्णिया बिहार25अक्टूबर25* स्वच्छ भारत अभियान की नगर पालिका परिषद में उड़ाई जा रही धज्जियां।
25अक्टूबर2025*छा गये राना जी- 4 विकेट लेकर चार चांद लगा दिये😘🇮🇳
सहारनपुर25अक्टूबर25*सुंदरपुर क्षेत्र में हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटा वन विभाग*