कौशाम्बी23अक्टूबर24*प्रत्येक राशन कार्ड से वंचित परिवार कराए फैमिली आईडी पंजीकरण–डी.एम*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने जनपदवासियों से अपील की है कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप सभी लोग अपने परिवार का फैमली आई0डी0 अवश्य बनवायें। सरकार एक परिवार, एक पहचान के तहत फैमिली आईडी जारी कर रही है। फैमिली आईडी कार्ड के माध्यम से पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करना आसान होगा। यह कार्ड 12 अंकों का होगा, जिसमें पूरे परिवार का ब्यौरा होगा। केंद्र और राज्य सरकार की 76 योजनाओं को फैमिली आईडी से जोड़ा जा चुका है। उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड के जरिए परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है।
जनपदवासी फैमिली आईडी बनवाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करें। फैमिली आईडी के तहत यूपी में रहने वाले परिवारों का लाइव डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। इस योजना के तहत हर एक परिवार को फैमिली आईडी के तहत एक विशिष्ट नंबर जारी किया जा रहा है। फैमिली आईडी कार्ड के माध्यम से पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करना आसान होगा। इससे लोगों को आय, जाति और निवास व अन्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। राशन कार्ड धारकों के लिए कार्ड पर अंकित नंबर ही फैमिली आईडी नम्बर है, जबकि राशन कार्ड से वंचित परिवारों के लिए भी फैमिली आईडी पंजीकरण की व्यवस्था की गई है, ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वह वेबसाइट पर जाकर निःशुल्क फैमिली आईडी प्राप्त कर सकतें हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित विभागों जैसे-समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग, प्रोबेशन, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वो फैमिली आईडी लगाकर इन सभी योजना में आवेदन कर सकतें है। इस पहल के तहत केंद्र और प्रदेश सरकार की 76 योजनाओं को फैमिली आईडी से जोड़ा जा चुका है, सभी लाभार्थीपरक योजनाओं को भी इस प्रणाली से जोड़ा जाएगा। आईटीआई, पॉलिटेक्निक और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में नए प्रवेश के समय आधार ऑर्थटिकेशन किया जायेंगा और फिर परिवार आईडी से लिंक किया जायेंगा। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में सभी परिवारों को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लक्ष्य को सक्षम करने के लिए परिवार आईडी योजना लागू कर रहीं हैं। फैमिली आईडी के तहत सरकार राज्य में प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान जारी करेंगी, राज्य की परिवार इकाइयों का एक लाइव व्यापक डेटाबेस स्थापित करेंगी,जिसका उपयोग राज्य में प्रत्येक पात्र घर को लाभ के सक्रिय वितरण को सुनिश्चित करने के लिए किया जा सकता हैं।
फैमिली आईडी पोर्टल उन परिवारों को 12 अंकों की विशिष्ट परिवार आईडी प्रदान करने के लिए विकसित किया गया है, जो राशन कार्ड धारक नहीं हैं। फैमिली आईडी सरकार से लाभ प्राप्त करने के लिए एक बहुत शक्तिशाली निर्माण साबित हो सकता है, पर वर्तमान में नामांकन स्वैच्छिक हैं। फैमिली आईडी लाभार्थी पहचान के माध्यम से योजनाओं और सेवाओं के सक्रिय वितरण को सक्षम करेंगा और नागरिकों को सरकारी प्रणालियों तक पहुंच में सुधार करेंगा। फैमिली आईडी बोजना राज्य में सभी परिवारों की एक व्यापक दृश्यता प्रदान करेंगी जो बदले में उन व्यक्तियों को योजनाएं/सेवाएं प्रदान करने में मदद करेंगी जो पात्र हैं लेकिन लाभ से बाहर हैं।
More Stories
उत्तराखंड3दिसम्बर24*प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की उम्र पूर्ण करने पर कर सकते हैं वृद्धावस्था पेशन के लिए आवेदन,
उत्तराखंड3दिसम्बर24*स्कूलों में कल से भारतीय भाषा उत्सव, 11 दिंसबर तक अलग अलग थीम पर होगे कार्यक्रम,
पूर्णिया3दिसम्बर24*एनक्यूएएस प्रमाणपत्र : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, माता चौक को भी प्राप्त हुआ नेशनल प्रमाणपत्र