कौशाम्बी23अक्टूबर23*हरियाली के हत्यारों से वनकर्मियो ने वसूली मोटी रकम क्षेत्र में नवरात्रि पर्व पर रहीं जोरों से चर्चा*
*योगी सरकार के हरियाली अभियान को चौकी पुलिस व वनकर्मी लगा रहे बट्टा*
*जनपद कौशांबी* के थाना कोखराज के टेढ़ी मोड़ चौकी के अन्तर्गत निधियावां ग्राम पंचायत के रेलवे लाइन की तरफ भट्टे के पास तीन नीम के पेड़ वनकर्मियो की मिलीभगत से काट लिये गये लोगों की जानकारी के अनुसार वनकर्मियो ने ट्रेक्टर भी लकड़ी लदा पकड़ लिया और मोटी रकम लेकर जाने देने की चर्चा क्षेत्र में जोरों से बनीं रही लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी वन माफियाओं के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे वन कर्मचारी व शहजादपुर चौकी पुलिस मौन बनी हुई है आखिर इनके मौन होने का रहस्य क्या है आखिर जनपद के शीर्ष अधिकारी क्या इस रहस्य से पर्दा उठायेगे |
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*
कौशांबी30जुलाई25*जिलाधिकारी ने नए प्रस्तावों का आगणन तैयार कराकर शीघ्र प्रेषित करने और पर्यटन साहित्य प्रकाशन कराने के निर्देश*