कौशाम्बी23अक्टूबर23*भक्ति से सराबोर हुआ ग्राम फतेहपुर घाट*
*बड़ी ही धूमधाम से निकली गई भगवान भोले की बारात*
*मनौरी कौशाम्बी* नवरात्रि के पावन पुनीत पर्व पर ग्राम फतेहपुर घाट में सोमवार को मां भगवती की बड़ी धूमधाम से वैदिक मंत्रों के साथ विधिविधान पूजा अर्चना की गई जिसमे फतेहपुर गांव के महिला पुरुष व बच्चो ने भक्ति का आनंद लिया और प्रसन्नचित रहे साथ ही साथ मीरापुर चौराहा से भगवान भोले बाबा की रथ से लाइट डीजे साउंड सिस्टम के साथ बारात निकाली है जिसमे ग्राम के हजारों की संख्या में लोग नाचते गाते व भोले बाबा की जयकारे के साथ बड़ी भव्यता के साथ बारात निकाली गई!पूरे गांव वालो भक्ति में सराबोर रहे, आयोजक मंडल में अतुल कुमार साजन शर्मा ,रौनक शर्मा,सतीश चंद्र मिश्र ,डॉ पेरेम बाबू अंकित मिश्रा सहित हजारों लोग मौजूद रहे!
More Stories
रोहतास30जुलाई25*शिव गांधी की सवालों को अस्पष्ट जवाब नहीं दे सके प्रशान्त किशोर*
कानपुर नगर30जुलाई25*मा० कांशीराम चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का उद्घाटन*
जोधपुर30जुलाई25*वाइब्रेट फिट जोधपुर द्वारा आयोजित लहरिया सावन इवेंट 2025 में उमड़ा महिलाओं का उत्साह