कौशाम्बी23अक्टूबर23*पुलिस बल के साथ पिपरी थानाध्यक्ष ने मनौरी में किया फ्लैगमार्च*
*मनौरी कौशांबी* पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में सोमवार को मनौरी बाजार में पिपरी थानाध्यक्ष श्रवण कुमार एवम चायल चौकी इंचार्ज मनोज तोमर ने पुलिस बल के साथ दशहरा दुर्गा पूजा की सुरक्षा के मद्देनजर पूजा पंडाल और दशहरा स्थल का निरीक्षण किया और पुलिस बल के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च निकालकर पूरे मनौरी नगर में भ्रमण कर सुरक्षा का एहसास कराया, पुलिस टीम ने सभी दुर्गा पूजा पंडाल में जाकर सुरक्षा का जायजा लिया
मनौरी दशहरे में उठने वाली कलात्मक चौकी के सभी सदस्यों से पुलिस ने विशेष मुलाकात किया और सभी लोगो को सरकार के नियमो का दिशा निर्देश दिया जिसमे मनौरी के संभ्रात लोगो में मनोज कुमार केसरवानी ,उमेश कुमार उर्फ दीपू भैया,आर राज कुमार,रतन केसरवानी,सुधीर कुमार केसरवानी,रवि केसरवानी प्रधान प्रदीप कुमार बीड़ीसी ,विकास कुमार उर्फ मुन्ना भैया,शरद कुमार उर्फ रिंकू सेठ,संदीप कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे !
More Stories
रोहतास30जुलाई25*शिव गांधी की सवालों को अस्पष्ट जवाब नहीं दे सके प्रशान्त किशोर*
कानपुर नगर30जुलाई25*मा० कांशीराम चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का उद्घाटन*
जोधपुर30जुलाई25*वाइब्रेट फिट जोधपुर द्वारा आयोजित लहरिया सावन इवेंट 2025 में उमड़ा महिलाओं का उत्साह