कौशाम्बी22सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[22/09, 7:32 pm] +91 89577 51550: *कैदियों ने भी रखा नवरात्रि का व्रत*
*कौशांबी* जिला कारागार में बंद तमाम कैदियों ने नवरात्रि के पर्व पर उपवास रखकर देवी मां की आराधना की है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नवरात्रि के पावन पर्व पर 200 से अधिक कैदियों ने मां की पूजा अर्चना कर नवरात्रि पर व्रत रखा है कौशांबी के जेल में भी नवरात्रि पर्व की धूम दिखाई पड़ी है और मां का जयकारा गूंज रहा है कैदियों के साथ-साथ जेल के तमाम सिपाहियों और अधिकारियों ने भी नवरात्रि पर्व पर मां की पूजा अर्चना कर उपवास रखा है जेल में मां की मूर्तियां स्थापित कर भक्तगण पूजा अर्चन कर रहे हैं
कौशांबी जिला जेल में नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है जेल में 206 पुरुष और 6 महिला बंदियों सहित कुल 212 बंदी नौ दिनों का व्रत रखे हैं इनमें 201 हिंदू पुरुष 5 मुस्लिम पुरुष और 6 हिंदू महिलाएं शामिल हैं जेल अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि बंदियों ने जेल की मिट्टी से मां दुर्गा की मूर्ति बनाई है रविवार को हिंदू और मुस्लिम बन्दी ने मिलकर पंडाल सजाया सोमवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन विधि विधान से पूजा अर्चना की गई आरती के बाद सभी बंदियों ने प्रसाद ग्रहण किया पंडाल को रोशनी से सजाया गया है बंदियों में उत्साह देखा जा रहा है वह मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर अपना भविष्य सुधारने की प्रार्थना कर रहे हैं उनका मानना है की मां के आशीर्वाद से फिर से गलत रास्ते पर नहीं जाएंगे
[22/09, 7:32 pm] +91 89577 51550: *शराब ठेके के पास बुलाकर मारपीट पुलिस ने दर्ज किया मामला*
*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में समदा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पास शनिवार शाम को ओम चन्द्र के साथ मारपीट की छोकरिया का पूरा के रहने वाले ओमचंद को उनके पड़ोसी राकेश ने शराब ठेका के पास बुलाया जब ओमचंद वहां पहुंचे तो राकेश अपने तीन साथियों के साथ पहले से मौजूद था राकेश और उसके साथियों ने ओमचंद को गालियां देना शुरू कर दिया विरोध करने पर चारों ने मिलकर ओमचंद की पिटाई कर दी मारपीट और चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए लोगों की मदद से ओम चंद्र वहां से बचकर निकल गए पीड़ित ने तुरंत मंझनपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पीड़ित का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है
[22/09, 7:32 pm] +91 89577 51550: *लाठी डंडा से हमला मां बेटे बहु घायल*
*कौशांबी* मंझनपुर थाना क्षेत्र के भेलखा गांव में पानी के निकासी को लेकर हुए विवाद ने हिंसा रूप ले लिया शनिवार की रात एक परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया इस हमले में मां बेटे बहु घायल हो गए भेलखा गांव निवासी पीड़ित कलावती ने बताया कि उनके घर से स्नान का पानी ढलान की वजह से विपक्षी राम बहादुर नरेश आदि की तरफ बहता है इसी बात को लेकर शनिवार रात दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई विवाद बढ़ने पर विपक्षी राम बहादुर नरेश कुट्टु सोनेलाल नोखे घनश्याम गुड्डू आदि लाठी डंडे लेकर उनके घर पहुंच गए और लाठी डंडे से मारपीट करने लगे हमले में कलावती देवकी संतोष घायल हो गए आसपास के लोगों के पहुंचने पर हमलावर मौके से फरार हो गए
[22/09, 7:41 pm] +91 99191 96696: *10वें आयुर्वेद दिवस पर लगाया जायेंगा शिविर स्टॅाल*
*कौशांबी।* शासन के निर्देशानुसार 10वॉ आयुर्वेद दिवस-2025 का आयोजन दिनांक 23 सितम्बर को प्रातः 10 बजे डायट मैदान, मंझनपुर में किया जायेंगा। समारोह में धन्वन्तरि पूजन एवं आयुष विद्या (आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक) तथा योग से सम्बन्धित शिविर स्टॉल का आयोजन किया जाएगा एवं निःशुल्क औषधियों का वितरण भी किया जाएगा। यह जानकारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी नोडल अधिकारी डॉ0 अक्षय लाल ने दी।
[22/09, 7:41 pm] +91 99191 96696: *आईजीआरएस. शिकायत के निस्तारण की स्थिति का डीएम ने मौके पर जाकर किया सत्यापन*
*कौशांबी।* जिलाधिकारी मधूसूदन हुल्गी ने सोमवार को तहसील चायल में प्राप्त आई.जी.आर.एस. शिकायत के निस्तारण की स्थिति का मौके पर जाकर उप जिलाधिकारी एवं शिकायतकर्ता की उपस्थिति में सत्यापन किया। आई.जी.आर.एस. संदर्भ संख्या-20017425012475, शिकायतकर्ता उमेश कुमार साहू निवासी-महमूदपुर की शिकायत के सम्बन्ध में तहसील प्रशासन द्वारा मौके पर जाकर जॉच की गई। जॉच 02 पक्षों में स्वामित्व को लेकर विवाद पाया गया। दोनों पक्षों को न्यायालय में वाद योजित कर अनुतोष प्राप्त किए जाने के लिए निर्देशित किया गया था। निस्तारण आख्या सही पाई गई।
[22/09, 7:41 pm] +91 99191 96696: *मूर्ति विसर्जन स्थल पक्का तालाब का डीएम ने भ्रमण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
*कौशांबी।* जिलाधिकारी ने पक्का तालाब, मूरतगंज का भ्रमण कर मूर्ति विसर्जन स्थल से सम्बन्धित की गई तैयारियों/कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि तालाब की साफ-सफाई करा लिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने मूरतगंज के अन्तर्गत पण्डालों का भ्रमण कर पदाधिकारियों से कहा कि सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया जाय तथा सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया जाय। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को साफ-सफाई एवं पेयजल सहित आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
[22/09, 7:54 pm] +91 96486 24949: *प्रशिक्षु उप निरीक्षक के आतंक से आम जनता भयभीत*
*कौशांबी* प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाने में तैनात एक प्रशिक्षु उप निरीक्षक के आतंक से आम जनता भयभीत हो गई है प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए थाने में भेजा गया यह प्रशिक्षु उपनिरीक्षक इलाके में लोगों को धौंस देकर वसूली करने में माहिर है प्रशिक्षण के दौरान वाहनों की चेकिंग करने का इसे अधिकार नहीं मिला है फिर भी प्रशिक्षण के दौरान यह उप निरीक्षक पूरे दिन वाहनों की चेकिंग के नाम पर दो पहिया वाहन चालकों से धन वसूली में लगा है बताया जाता है कि इलाके के गांव क्षेत्र में धधकने वाली शराब भट्ठियों के पास यह उप निरीक्षक पहुंचता है शराब भट्ठी बंद कराने की धमकी दे कर शराब भट्ठी संचालकों से वसूली के लिए इलाके में बदनाम हो चुका है अवैध शराब भट्टी को बंद करवरकर उन पर कार्यवाही नहीं कर रहा है जिससे पुलिस विभाग की वर्दी शर्मसार हो रही है इलाके के लोगों ने प्रयागराज के पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए प्रशिक्षण के दौरान वसूली करने वाले उप निरीक्षक पर कार्यवाही की मांग की है।
[22/09, 7:58 pm] +91 99562 82731: *नदी के किनारे घास काटने गई किशोरी की डूबने से मौत*
*कौशाम्बी* सराय अकिल थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर तरनी गांव की पूजा देवी उम्र 15 वर्ष पुत्री राजेन्द्र प्रसाद अपनी सहेली के साथ ससुर खदेरी नदी किनारे घास काटने गई थी घास काटते समय अचानक पूजा का पैर फिसल गया वह नदी में गिर गई और डूब गई ग्रामीणों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत पूजा को नदी से बाहर निकाला और सीएचसी सराय अकिल पहुंचाया चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है गांव वाले भी इस घटना से दुखी है
[22/09, 8:07 pm] +91 98391 01290: *पुलिस कार्यालय में एसपी ने किया जनसुनवाई*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा 22.09.2025 को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गई। इस दौरान आमजन की शिकायतों समस्याओं को सुना गया एवं उनकी शिकायतों समस्याओं के त्वरित, विधिवत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।जनसुनवाई में आए नागरिकों को यह आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने आमजन की समस्याओं को समझा और उनके समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए।
[22/09, 8:14 pm] +91 72030 25344: *एडीजी ने किया शीतला माता का दर्शन और निरीक्षण*
*कौशाम्बी* अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ज़ोन डॉ. संजीव गुप्ता ने नवरात्रि के प्रथम दिन सोमवार को कड़ाधाम स्थित माता शीतला का दर्शन करने के बाद कड़ा धाम का निरीक्षण किया नवरात्रि पर्व को लेकर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया इस मौके पर एसपी राजेश कुमार व एएसपी राजेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे भीड़ नियंत्रण, सीसीटीवी, पार्किंग व प्रवेश मार्ग की उन्होंने जांच की अपर पुलिस महानिदेशक ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए थाना प्रभारी व सुरक्षा ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को उन्होंने दिशा-निर्देश दिए
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा