July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी22सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी22सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[22/09, 09:14] +91 6393 375 022: *पति ने पत्नी के गुप्तांग में डाल दिया बेलन*

*पिपरी थाना के एक गांव के युवक ने अपनी पत्नी के गुप्तांग में बेलन डाल दिया इससे महिला को चोट पहुंची उसने थाने जाकर मामले की तहरीर दी पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए तहरीर को मारपीट में बदल दी इससे नाराज पीड़ित महिला ने बुधवार को चायल क्षेत्राधिकारी के यहां मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है* ।

*पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने क्षेत्राधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी 13 साल पहले एक गांव में हुई थी पति रोजी रोटी के लिए सऊदी अरब में रहकर एक प्राइवेट नौकरी करता था महिला की 12 वर्ष की बेटी 4 वर्ष का बेटा है आरोप है कि पति का दूसरे से अवैध संबंध है जिसके चलते वह पत्नी को तलाक देने के लिए धमकी देता रहता है अनायास पत्नी को मारता फीटता रहता है महिला के अनुसार* *सोमवार को बच्चे के साथ सो रही थी इसी दौरान पति वहां पहुंचा किसी बात को लेकर गाली गलौज करने लगा जब महिला ने इसका विरोध किया तो वह मारपीट करते हुए रोटियां बनाने के लिए रखा बेलन महिला के गुप्तांग में डाल दिया इससे महिला को काफी चोटें आई महिला ने थाने जाकर पति के खिलाफ तहरीर दी आरोप है कि पुलिस ने महिला की तहरीर बदलवाकर मारपीट में डॉक्टरी करवा दी इससे निराश महिला ने बुधवार को क्षेत्राधिकारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है*
[22/09, 09:30] +91 98381 31870: *सरायअकिल पुलिस बैरगांव में मिली लाश का सुराग लगाने में हो गई नाकाम*
– *हत्या करने के बाद नदी में फेंका गया था युवक का शव*
सरायअकिल कोतवाली क्षेत्र के बैरगांव स्थित ससुर खदेरी नदी में एक युवक का शव बंद बोरे में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक की हत्या गला घोंट कर की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने सीओ श्यामाकांत के नेतृत्व में तत्कालीन थानाध्यक्ष को मामले की जांच सौंपी थी।थानाध्यक्ष ने फौरन हत्याकांड का खुलासा करने का दावा भी किया था। पुलिस टीम ने मृतक के फोटो के सहारे गैर जनपदों की पुलिस का सहारा भी लिया। लेकिन उन्हें शायद कोई कामयाबी नहीं मिल सकी।थानाध्यक्ष के स्थानांतरण के बाद सरायअकिल कोतवाली में अपने को तेज तर्रार मानने वाले प्रभारी निरीक्षक आये मगर वह हत्यारों का सुराग लगाने में फिसड्डी साबित हुए।साथ ही वह हत्या के प्रकरण को ही भूल गये।अब तो शायद पुलिस ने अपनी नाकामी को छिपाने के लिए मामले को ठंडे बस्ते में ही डाल दिया है।

[22/09, 10:37] +91 6393 375 022: *सरायअकिल पुलिस बैरगांव में मिली लाश का सुराग लगाने में हो गई नाकाम*
– *हत्या करने के बाद नदी में फेंका गया था युवक का शव*
सरायअकिल कोतवाली क्षेत्र के बैरगांव स्थित ससुर खदेरी नदी में एक युवक का शव बंद बोरे में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक की हत्या गला घोंट कर की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने सीओ श्यामाकांत के नेतृत्व में तत्कालीन थानाध्यक्ष को मामले की जांच सौंपी थी।थानाध्यक्ष ने फौरन हत्याकांड का खुलासा करने का दावा भी किया था। पुलिस टीम ने मृतक के फोटो के सहारे गैर जनपदों की पुलिस का सहारा भी लिया। लेकिन उन्हें शायद कोई कामयाबी नहीं मिल सकी।थानाध्यक्ष के स्थानांतरण के बाद सरायअकिल कोतवाली में अपने को तेज तर्रार मानने वाले प्रभारी निरीक्षक आये मगर वह हत्यारों का सुराग लगाने में फिसड्डी साबित हुए।साथ ही वह हत्या के प्रकरण को ही भूल गये।अब तो शायद पुलिस ने अपनी नाकामी को छिपाने के लिए मामले को ठंडे बस्ते में ही डाल दिया है।

[22/09, 15:01] +91 82997 62012: ब्रेकिंग न्यूज
सिद्धार्थनगर

समूह की महिलाओं ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन।।

महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन।।

सैकड़ों की संख्या में समूह की महिलाए पहुंचकर की जमकर नारे बाजी।।

खण्ड विकास अधिकारी चंद्रभान उपाध्याय पहुंचकर मामले को कराया शांत।।

विकास खण्ड बांसी के खेसरहा क्षेत्र पंचायत में पहुंचकर समूह की महिलाए की विरोध प्रदर्शन।।

[22/09, 16:18] +91 85458 84842: सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जीवन को नया आयाम देती है आदित्य सिंह।
कौशांबी जिले के नेवादा ब्लाक के अंतर्गत आज आजाद सेवा संस्थान द्वारा जिले के कई विद्यालयों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई।
सेवा संस्थान के अध्यक्ष आदित्य सिंह उर्फ आजाद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 600 बच्चों ने भाग लिया था।
इस प्रतियोगिता को कराने के लिए कमेटी गठित की गई थी कमेटी की अध्यक्षता आदित्य सिंह सहयोगी प्रशांत सागर राजतिलक सुमित प्रियांशु उत्तम शिवम आदि टीम के सदस्य रहे आजाद संस्था के सम्मानित पदाधिकारी तथा सभी सहयोगी सदस्य परीक्षा को लेकर विगत काफी दिनों से उत्साहित थे।
आजाद संस्था के अध्यक्ष आदित्य सिंह ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों को एक नया आयाम देने में कारगर होगी इस प्रतियोगिता से बच्चों में मानसिक तौर से मजबूत बनाना है जिससे आने वाले समय के लिए वह किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में भाग ले सकें।
जानकारी के तौर पर आदित्य सिंह ने कहा कि अभी इस प्रतियोगिता के मुख्य परीक्षा भी होनी है जिसमें बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
इतना ही नहीं यह संस्था गरीब बच्चों के लिए गांव-गांव में अपनी मुफ्त ट्यूशन क्लासेस संचालित करती रहेंगी और समय-समय पर कौशांबी क्षेत्र के सभी विद्यालयों में बच्चों की काउंसलिंग कराती रहेगी जिससे पैसे के अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए ।

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.