कौशाम्बी22मार्च25*समाधान दिवस में एसओ कोखराज ने सुनी फरियादियों की समस्या*
*राजस्व कर्मचारियों की लापरवाही से जनता परेशान पिकनिक तक सीमित रह गया समाधान दिवस*
*कोखराज कौशाम्बी* समाधान दिवस पर एसओ कोखराज ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना और लगातार राजस्व के बढ़ते विवाद को संज्ञान में लेकर राजस्व कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी विवाद जमीनी बढ़ता है तो इसके जिम्मेदार क्षेत्रीय लेखपाल होंगे शिकायत के बाद एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य ने कहा कि मौक़े पर राजस्व व पुलिस संयुक्त टीम जा कर मौके से विवादित मामलों का निस्तारण कर सूचना दे कर समाधान दिवस कि शिकायत निस्तारण करने के बाद जानकारी दे मौके 10 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज करायी जिसमें एक का मौके निस्तारण किया गया बाकी मामलों में राजस्व टीम व पुलिस बल को मौके पर भेजा गया मौके पर लेखपाल,लोकनाथ पाण्डेय, देवेंद्र सिंह,अमन सिंह,उमेश केशरवानी,जगदीश कुमार, पवन सिंह,नित्या पाल, अनुराधा वर्मा आदि लोगों की उपस्थिति में समस्यओं को सुना गया।
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।