January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी22मार्च24*चौकी इंचार्ज ने अवैध शराब बनाने वाले पर मारा छापा*

कौशाम्बी22मार्च24*चौकी इंचार्ज ने अवैध शराब बनाने वाले पर मारा छापा*

कौशाम्बी22मार्च24*चौकी इंचार्ज ने अवैध शराब बनाने वाले पर मारा छापा*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* होली के त्यौहार व आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरत गंज चौकी इंचार्ज ने ग्राम उगहिया के पुरवा सैंता में शराब भट्टी पर छापा मारा है जहां से भारी मात्रा में शराब और लहन बरामद हुई है चौकी प्रभारी मूरतगंज ने मय फ़ोर्स छापा मारकर करीब 4.5 कुंतल लहन नष्ट किया व 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार 01 अभियुक्त मैकूलाल पुत्र रामबहादुर निवासी उगहिया का पुरवा सैंता थाना संदीपनघाट के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की है।