[22/02, 11:13 PM] +91 99560 44608: *गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा अभियुक्त उमाशंकर पुत्र अल्प नारायण निवासी पूरब शरीरा थाना पश्चिम शरीरा को 400 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[22/02, 11:13 PM] +91 99560 44608: *दलितों पर प्राणघातक हमले में दो सगे भाइयों को 7 वर्ष की सजा*
*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के छोटी धन्नी निवासी देशराज प्रजापति व रामनिहारे प्रजापति पुत्रगण हरिलाल ने दलितों पर प्राणघातक हमला किया था मामले का मुकदमा अदालत में चला मुकदमे की सुनवाई के दौरान दोनों भाइयों को अदालत ने 7 वर्ष की कठोर सजा सुनाई है
न्यायालय स्पेशल जज एससी एसटी एक्ट द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों की सुनवाई के दौरान विवेचक ने पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने की पहल की पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से दोनो भाइयों को 07 -7 वर्ष कारावास तथा दस हजार रुपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया तथा अर्थ दण्ड न देने पर अतिरिक्त एक वर्ष कारावास की सजा सुनायी गयी।
[22/02, 11:21 PM] +91 97956 31116: *प्रत्याशियो के दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर का किया जाएगा तृतीय निरीक्षण*
कौशाम्बी नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज कुमार त्रिपाठी ने समस्त प्रत्याशी निर्वाचन एजेन्ट विधानसभा क्षेत्र-सिराथू मंझनपुर चायल को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानसुर समस्त प्रत्याशियों का विधानसभा निर्वाचन के दौरान दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर का तृतीय निरीक्षण व्यय प्रेक्षक द्वारा 24, 25 एवं 26 फरवरी 2022 को सरस हाल, विकास भवन में प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक किया जायेगा
[22/02, 11:21 PM] +91 97956 31116: *अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशाम्बी जिले में चलाए जा रहे अवैध असलहा के निर्माण एंव तस्करी के अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त आशीष सिंह उर्फ जूज्जू उर्फ अनिकेत सिंह पुत्र सूर्य प्रताप सिंह निवासी चिल्ला मुजफ्ता थाना पिपरी को वाहन चेकिंग के दौरान दूल्हापुर पुलिया से एक अदद तमंचा 315 बोर एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[22/02, 11:21 PM] +91 97956 31116: *मतदाताओं को जागना होगा–सुशील*
*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी के चायल विधानसभा के उम्मीदवार जय जवान जय किसान मंच के संयोजक सुशील जय हिंद ने आज सराय अकिल फकीराबाद ने जनसंपर्क अभियान जारी रखा और लोगों को बताया है कि आप लोग उस आदमी को वोट दें जो आप का विकास कर सके आपके लिए लड़ सके ऐसी आदमी के चुनाव बिल्कुल मत करें जो जात के नाम पर धर्म के नाम पर क्षेत्र के नाम पर लोगों को बांटते हैं दल बदलू नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देने का मौका है उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं मैं गरीबों के लिए काम करता हूं मैं गरीबों के लिए काम करूंगा और उनके सुख दुख में खड़ा रहूंगा मेरा चुनाव निशान फुटबॉल है आप लोग फुटबॉल की बटन को दबाएं और चायल के विकास को दिशा दें ऐसे प्रत्याशियों को बिल्कुल नकार दें जो दूसरी विधानसभा लोकसभा में रहकर वहां विकास नहीं कराया और यहां आ गए हैं आप लोगों को गुमराह करने के लिए हैं जिनको विधानसभा के ना रास्ते पते हैं ना गांव पता है ना वह किसानों का उत्थान कर सकते हैं ना गांव का ना गरीबों का विकास कर सकते है जनसंपर्क अभियान में आज समर्थ पार्टी के अध्यक्ष अजय सोनी मनोज सोनी लव कुश पाल शरद चंद्र राय हर्ष त्रिपाठी विपिन पटेल उत्तम चौहान हरकेश शर्मा विक्की निषाद उमेश गुरुजी ठाकुर तेजवीर सिंह विकास चौहान अन्य लोगों ने जनसंपर्क किया वोट देने के लिए अपील की
[22/02, 11:21 PM] +91 97956 31116: *कौशाम्बी में मनाया गया चिंतन दिवस*
*कौशाम्बी* महामाया राजकीय महाविद्यालय ओसा मंझनपुर में स्काउटिंग के संस्थापक स्वर्गीय राबर्ट स्टीफेंसन स्मिथ बेडेन पावेल का जन्म चिंतन दिवस और उनके धर्मपत्नी स्वर्गीय मिस आलेव सेंट क्लेयर सोम्स का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मंगलवार को मनाया गया मुख्य रूप से जिला संगठन कमिश्नर श्याम बाबू यादव ट्रेडिंग काउंसलर वंदना कुशवाहा रेंजर प्रभारी डॉ रीता दयाल व रोवर रेंजर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में ध्वजारोहण किया गया तथा जिला संगठन कमिश्नर श्याम बाबू यादव ने दोनों महान विभूतियों को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें मुख्य रूप से सम्मिलित हुए रोवर अमित ब्रह्मजीत अजय, विश्वकर्मा अरुण कुमार मानसून सुनील कुमार रेंजर मानसी केसरवानी राधा अंकिता ओझा प्रियांशी शुक्ला आकांक्षा अभिलाषा प्रीति दिव्या आदि रोवर रेंजर उपस्थित रहे
[22/02, 11:21 PM] +91 97956 31116: *बुधवार को होगा प्रधानमंत्री की सभा*
*कौशाम्बी* प्रधानभंत्री नरेंद्र मोदी दिनांक 23 फरवरी को मंझनपुर पुलिस लाइन के पीछे स्थित मैदान पर दिन मे 12 बजे कौशाम्बी जनपद की तीन और बांदा जनपद की दो विधानसभा सीट पर भाजपा अपना दल निषाद पार्टी के गठबंधन के प्रत्याशियो के समर्थन मे आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद, अपना दल के अध्यक्ष आशीष पटेल,सांसद विनोद सोनकर आर के पटेल, सभी प्रत्याशी और भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहेगे ।
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।