कौशाम्बी22नवम्बर23*छोटा हाथी में पीछे से इनोवा कार ने मारी टक्कर*
*हर्रायपुर कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कानपुर रोड पर मूरतगंज बाजार के पास बाइक को बचाने के चक्कर में छोटा हाथी वाहन ने अचानक ब्रेक मार दिया जिससे पीछे चल रहे इनोवा कार ने छोटा हाथी वाहन में टक्कर मार दिया है जिससे इनोवा में सवार लोग चोटहिल हो गए हैं कानपुर की तरफ से इलाहाबाद की तरफ जा रहे छोटा हाथी वाहन के बाइक को बचाने के चक्कर में सड़क पर ब्रेक लगाते ही पीछे चल रहे इनोवा कार आगे के वाहन छोटा हाथी में टक्कर हो गई है जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और इनोवा कार में सवार लोग घायल हो गए हैं टक्कर के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंच गई है छोटा हाथी वाहन चालक का कहना है कि बाइक को बचाने के चक्कर में इनोवा कार ने पीछे से टक्कर मार दिया है अब सवाल उठता है कि छोटा हाथी चालक इतना अधिक अनियंत्रित होकर वाहन क्यों चला रहा था कि उसे सामने से आने वाले वाहन को बचाने के चक्कर में पीछे के वाहन को उससे टकराना पड़ जाए पुलिस का कहना है कि इस हादसे में किसी को जान माल का नुकसान नहीं हुआ है काफी देर तक मामले को लेकर पुलिस के बीच पंचायत होती नहीं अंत में दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता कर लिया गया है
More Stories
पंजाब27दिसम्बर24*शहर में लूटपाट करने वाले दो व्यक्ति काबू, पुलिस रिमांड पर
पंजाब27दिसम्बर24*डीएसपी डी बलकार सिंह ने नगर थाना अबोहर की चैकिंग की
पंजाब27दिसम्बर24*साहिबजादों की शहादत को समर्पित थाना बहाववाला ने दूध का लंगर लगाया