August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी22दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी22दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[22/12, 8:07 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *परिवार न्यायालय के जज की कार में ट्रैक्टर ने मार दी टक्कर,कार क्षतिग्रस्त,जज हुए घायल*,

*कौशाम्बी* जिले में तैनात परिवार न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश प्रफुल्ल कमल की कार में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, टक्कर लगने से कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार जज भी घायल हो गए,टक्कर लगते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में घुस गया और चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंझनपुर मुख्यालय के ब्लाक परिसर में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय का दफ्तर एवं न्यायालय है। वह किसी काम से बाहर निकले थे, इसी दौरान जज प्रफुल्ल कमल जैसे ही कार से मंझनपुर समदा रोड पर पहुंचे पीछे से आए तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी।

कार में टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में जाकर फंस गया, ट्रैक्टर के टक्कर से जज प्रफुल्ल कमल की कार पीछे व साइड से क्षतिग्रस्त हो गई। उन्हें भी मामूली चोट आई है,स्थानीय लोगों ने कार से जज को निकाल कर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा। जहां उन्हें प्राइमरी उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[22/12, 8:15 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *महामहिम राज्यपाल जी ने राजभवन से आये 02 आर0ओ0 प्लॉन्ट जेल अधीक्षक को प्रदान किया*

*प्रदेश की महामहिम राज्यपाल जी ने 41 महिला बन्दियों को राजभवन से आये शाल तथा महिला बंदियों के बच्चों को किताबें एवं फल किया वितरित*

*कौशाम्बी* प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल जी जिला कारागार पहुॅचकर 41 महिला बन्दियों को राजभवन से आये शाल तथा महिला बंदियों के बच्चों को किताबें एवं फल वितरित किया। इसके साथ ही मा0 राज्यपाल जी ने शुद्ध पेयजल के लिए राजभवन से आये 02 आर0ओ0 प्लॉन्ट जेल अधीक्षक को जिला करागार के लिए प्रदान किया।

महामहिम राज्यपाल जी ने महामाया डिग्री कॉलेज से जेल भ्रमण पर आये छात्र-छात्राओं से संवाद कर पूॅछा कि आप लोग जेल भ्रमण पर आये एवं महिला बन्दियों से वार्तालाप किया, आप लोगों ने क्या देखा, क्या परखा और क्या सीखा है, जिस पर छात्र-छात्राओं ने बताया कि हम लोग महिला बन्दियों से मिलें, वे किसलिए जेल में बन्द है, जानकारी भी प्राप्त किया तथा यह भी पूॅछा कि आपको अपने अपराध का पश्चाताप हो रहा है या नहीं। उन्होंने महामाया डिग्री कॉलेज के अध्यापकों से पूॅछा कि आप लोगों को यहा आकर कैसा लगा, किस प्रकार की अनुभव रहीं, जिस पर अध्यापकों ने बताया कि हम लोगों ने देखा कि किसी भी स्थिति में अपने स्वभाव को अच्छा रखें तथा गलत कार्य करने से बचें। उन्होंने छात्रों से कहा कि जेलों में बन्द अधिकतर महिलायें दहेज के अपराध में बन्द रहती है, आप लोग आगे चलकर अपने विवाह के समय दहेज की मांग न करें, विवाह के बाद भी बहुओं से मायके से सामान या पैसा लाने के लिए कहा जाता है, ऐसा न करने पर बहुओं को मारा-पीटा या उनकी हत्या कर दी जाती है, ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप लोग भी दहेज मांगने वालों से शादी करने से मना कर देना। उन्हांने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप लोगों ने जो कुछ भी यहॉ देखा, परखा एवं सीखा उसे निबंध के रूप में लिखें तथा और लोगों को भी बतायें। इसके साथ ही उन्होने जीवन में कभी भी गलत न करने की प्रेरणा भी दी। मा0 राज्यपाल ने अध्यापकों से कहा कि छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें तथा उन्हें संस्कारवान बनायें।

महामहिम राज्यपाल जी ने महिला बन्दियों से संवाद करते हुए कहा कि आप लोगों को किसी न किसी अपराध के कारण ही जेल में आना पड़ा है, आप लोग जब अपनी सजा पूर्ण कर जेल से बाहर जायें तब फिर ऐसी गलती न करें, जिसके कारण फिर से जेल आना पड़ें। उन्होंने पूॅछा कि कितने घर में पुत्रवधू है, पुत्रवधुओं के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, जैसे आप चाहतें है कि आपकी बेटी सुखी रहें, अच्छे घर में शादी हो, परिवार अच्छा मिलें, सास-ससुर व पति परेशान न करें, उसी प्रकार किसी के घर की बेटी आपके यहॉ बहू बनकर आती है तो वह भी बेटी ही है, उसे भी परेशान नहीं करना चाहिए। दहेज, फ्लैट, गाड़ी आदि की मॉग नहीं करना चाहिए, मॉग किये जाने पर बहू अपने मायके से नहीं ला पाती है तो घर में लड़ाई-झगड़ा होता है, लड़ाई-झगड़ा अपराध का कारण बनता है, अपराध होने पर सरकार किसी को छोड़ती नहीं है, किसी को 05 वर्ष, किसी को 10 वर्ष, किसी को आजीवन कारावास की सजा होती हैं। उन्हांने कहा कि घर में शान्ति बनाये रखनी चाहिए। उन्होंने महिला बन्दियों से कहा कि जब आपकी सजा पूर्ण हो जाय तो घर में सुख-शान्ति के साथ रहें। बदलें की भावना मन में नहीं रखना, बदले की भावना अपराध का कारण बनती है तथा अपराध होने पर फिर से जेल आना पड़ेगा, घर बर्बाद हो जातें है, बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाता है, आपके अपराध की सजा बच्चों को भी भुगतनी पड़ती है। उन्हांने महिला बन्दियों से कहा कि जेल में कई प्रकार के प्रशिक्षण दिलाये जाते हैं, कुछ न कुछ हुनर जरूर सीखें, जो सीखे उसमें विशेषज्ञता हासिल कर लें, जिससे सजा पूरी करने के बाद जेल से छूटने पर अपना नया स्वयं का रोजगार भी शुरू कर सकें तथा अपना शेष जीवन खुशहाली से बितायें।महामहिम राज्यपाल जी द्वारा जेल अधीक्षक से जेल में दिये जा रहें प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि सिलाई, कढ़ाई एवं कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज्यपाल जी ने कहा कि योगाभ्यास भी कराया जाय। जेल अधीक्षक ने जिला कारागार में बन रहें काऊकोट की भी जानकारी महामहिम राज्यपाल जी को दी।इस अवसर पर सांसद विनोद सोनकर, अध्यक्षा जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर, पूर्व विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

[22/12, 8:29 pm] +91 88408 52195: *राज्यपाल जी ने जनपद कौशाम्बी के 120 ऑगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न कराया*

*बच्चों के लिए आकर्षक बनाये जाने के लिए आवश्यक वस्तुओं की किट (बच्चां के लिए खिलौना, साइकिल, कुर्सी एवं मेज आदि) ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया वितरित*

*सैय्यद सरावा कौशाम्बी* प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल जी ऑगनबाड़ी केन्द्र-थुलगुला पहुॅचकर बच्चों से संवाद किया तथा बच्चों को चॉकलेट एवं शिक्षण सामग्री वितरित किया। मा0 राज्यपाल जी को ऑगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों ने गीत सुनाया। मा0 राज्यपाल जी ने रसोई घर का निरीक्षण कर मीनू के अनुसार बच्चां को भोजन दिये जाने की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाय। उन्हांने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत लगाये गये स्टॉलों के अवलोकन के दौरान आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि पात्र लोगों का पंजीकरण कर योजना से लाभान्वित किया जाय, कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पायें। उन्हांने आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड भी वितरित किया।

मा0 राज्यपाल जी ने जनपद कौशाम्बी के 120 ऑगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न तथा बच्चों के लिए आकर्षक बनाये जाने के लिए आवश्यक वस्तुओं की किट (बच्चां के लिए खिलौना, साइकिल, कुर्सी एवं मेज आदि) ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित किया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय नेंदुरा की छात्राओं ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया।

मा0 राज्यपाल जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम एक ऐतिहासिक भूमि पर आयोजित हुआ है। उन्हांने कहा कि ऑगनबाड़ी केन्द्र में छोटे-छोटे बच्चें आते है, जो गरीब परिवार से होते हैं। 03 से 06 वर्ष के बच्चें इसमें पढ़ते है। समय-समय पर बच्चां को वैक्सीन लगाया जाता है, जो बच्चों को बीमारियां से बचाता है। छोटे-छोटे बच्चें खेल से प्रिय होते हैं। ऑगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चां को पौष्टिक आहार मिलता है। उन्हांने कहा कि शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है, शिक्षा का मकसद जीवन कैसे व्यतीत करना है, पारिवारिक सम्बन्ध कैसे अच्छा रखना है एवं हम जो व्यवसाय करतें ह यथा-चाहे खेती हो या पशुपालन या अन्य कोई व्यवसाय करतें है, इस व्यवसाय से आपकी आय में कैसे और वृद्धि हो, जीवन में समृद्धि आये, यह शिक्षा हमें सिखाता है, यह समझ देने के लिए हमें अपने बेटों एवं बेटियों को शिक्षा प्रदान करना चाहिए। 03 वर्ष पूर्ण कर चुका बच्चा ऑगनबाडी जाये तथा 06 वर्ष पूर्ण कर चुका बच्चा पहली कक्षा में प्रवेश लें, कोई बच्चा छूटना नहीं चाहिए, इस पर विशेष ध्यान देना है। हमारा संविधान यह कहता है कि 14 वर्ष तक के बच्चें को शिक्षा अनिवार्य रूप से मिलना चाहिए, यदि नहीं मिलता है तो माता-पिता को सजा हो सकतीं है,यह हमारा संविधान कहता है। यह नहीं कहना चाहिए कि मैं नहीं पढ़ी हॅू तो अपने बच्चों को नहीं पढ़ाऊॅगी, ऐसी चर्चायें माता-पिता बच्चों के सामने अक्सर करतें है। आपका फर्ज है, अपने बच्चां को अच्छी शिक्षा प्रदान करना तथा स्वास्थ्य के लिए अच्छा आहार प्रदान करना, आपका फर्ज है। आज 120 ऑगनबाड़ी केन्द्रों को किट वितरित किया गया है।

मा0 राज्यपाल जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने खेलों गुजरात शुरू किया था तथा बच्चों को खेल के साधन व सुविधायें उपलब्ध करायी गई। जब वो प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने खेलों इण्डिया शुरू किया, बच्चें/युवक-युवतियॉ एशियन खेल सहित अन्य अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बड़ी संख्या में देश के लिए मेडॅल लेकर आ रहें है, इसमें दिव्यांग बच्चें भी पीछे नहीं है, वे भी मेडॅल लेकर आ रहें हैं। बच्चां में कौशल है, उन्हें उंगली पकड़कर सिखाने की आवश्यकता है। उन्हांने कहा कि ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर विशेष फोकस करने की जरूरत है, ऑगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को संस्कार मिलता है, बच्चें लिखना/बैठना सीखतें है। उन्हांने कहा कि छोटे-छोटे बच्चें, महिलायें व युवा टी0बी0 रोग से ग्रस्त हैं। प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि हम सब मिलकर 2025 तक अपने देश को टी0बी0 से मुक्त करने का कार्य करेंगे। उन्हांने कहा कि राजभवन, संस्थायें, अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति टी0बी0 रोगियों को गोद लेकर पोषण किट देने का कार्य करतें है। कम से कम 06 माह तक पोषणयुक्त भोजन मिलने से टी0बी0 के रोगी टी0बी0 रोग से बाहर निकल आतें है। टी0बी0 मरीज को प्रतिमाह रू0-500 सरकार द्वारा दिया जाता है। उन्हांने कहा कि शत-प्रतिशत प्रसव अस्पताल में हो, इसके लिए आशा, ऑगनबाड़ी व स्वास्थ्यकर्मी मिलकर कार्य करते हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क इलाज की सुविधा पंजीकृत निजी अस्पतालां में भी प्राप्त हो रहीं है, इसका लाभ उठायें। समाज कल्याण के लिए लोग काफी प्रयास करते हैं। प्रत्येक ग्राम प्रधान अपने गॉव के प्रत्येक बच्चें का जन्म पंजीकरण, जच्चा-बच्चा की स्वास्थ्य तथा प्रत्येक बच्चा ऑगनबाड़ी व 06 वर्ष पूर्ण करने के बाद स्कूल जा रहा है कि नहीं इसकी जानकारी रखें तथा देखतें रहें। उन्होंने कहा कि बच्चें स्वस्थ्य रहेंगे तो देश समृद्ध बनेंगा। उन्हांने किसान भाइयां से कहा कि रासायनिक खादों का कम से कम प्रयोग कम करें।

सासंद विनोद कुमार सोनकर ने मा0 राज्यपाल जी का स्वागत करते हुए कहा कि कौशाम्बी जनपद का इतिहास गौरवशाली एवं वैभवशाली है। कौशाम्बी गंगा-यमुना के बीच में बसा है। कौशाम्बी में 51 शक्तिपीठों में एक मॉ शीतला देवी का धाम है। कौशाम्बी जैन व बौद्ध धर्म का पवित्र स्थान है, यहीं पर भगवान कृष्ण ने शिक्षा ग्रहण की तथा गौतम बुद्ध ने चौमासा बिताया। उन्होने कहा कि वर्ष 2018 से कौशाम्बी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कौशाम्बी महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य कौशाम्बी को पर्यटन की दृष्टि से विश्वपटल पर स्थापित करना है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने राज्यपाल जी को बुद्ध की प्रतिमा भेंट की।

[22/12, 8:33 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *मा0 राज्यपाल जी ने की केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा*

*कौशाम्बी* प्रदेश की मा0 राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल जी ने उदयन सभागार में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। मा0 राज्यपाल जी ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि शत-प्रतिशत प्रसव अस्पतालों में हों, इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि 03 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकें बच्चें ऑगनबाड़ी केन्द्र में आयें, इस पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराकर स्वास्थ्य लाभ दिलाया जाय। उन्हांने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा के दौरान आवेदन लम्बित होने की जानकारी प्राप्त करने पर एल0डी0एम0 ने बताया कि कोई भी आवेदन लम्बित नहीं है। उन्होंने एलडीएम से कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभान्वित व्यक्तियां की सक्सेज स्टोरी बनायी जाय। उन्हांने कहा कि अमृत सरोवरों में बोटिंग(नौका संचालन) आदि कार्य किये जाय। उन्हांने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड देने की कार्यवाही समय से पूर्ण कर लिया जाय, जिससे समूहों को कोई भी कार्य करने में परेशानी न हो सकें। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित व्यक्तियों की सक्सेज स्टोरी बनायी जाय तथा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के अनुभव/सुझावों को भी प्राप्त किया जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहें विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में गॉवों के पात्र सभी व्यक्तियों का पंजीकरण कराकर विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित किया जाय। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि वृद्धावस्था पेंशन के लम्बित आवेदनों का शीघ्र सत्यापन कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाय।

मा0 राज्यपाल जी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद करते हुए पूॅछा कि आप लोग समूह के माध्यम से स्वरोजगार से जुड़ा कौन-कौन से कार्य कर रहीं हैं, जिस पर महिलाआें ने बताया कि वे बैंक सखी, समूह सखी एवं विद्युत सखी के रूप में कार्य कर रहीं हैं, जिस पर मा0 राज्यपाल जी ने कहा कि बैंक सखी एवं विद्युत सखी के रूप में कार्य करते हुए स्वरोजगार से जुड़ा और भी कोई व्यवसाय करें, जिससे आपकी आमदनी में और वृद्धि हों सकें। उन्होंने विभिन्न एफपीओ से संवाद करते हुए किये जा रहें कार्यों की जानकारी प्राप्त कर कहा कि एफपीओ में और लोगों को जोड़कर इसे और बढ़ाया जाय। उन्हांने एस0एल0डब्ल्यू0एम0(मॉडल ग्राम) योजना की समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि गॉवों में कराये जा रहें कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय, जिला पंचायतराज अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष-2022-23 में इस योजना के तहत 84 गॉव चयनित किये गये तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत 301 गॉव चयनित किये गये हैं।

बैठक में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि लक्षित लाभार्थी 691084 के सापेक्ष अब तक कुल उपलब्धि 492575 है, जिस पर मा0 राज्यपाल जी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कैम्प लगाकर गॉव के पात्र व्यक्तियां का कार्ड बनाया जाय तथा कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाय। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 01 जनवरी 2017 से अब तक 57672 महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका हैं, जिस पर मा0 राज्यपाल जी ने कहा कि और पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया जाय। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक कुल लाभान्वित कृषकों की संख्या-216804 है, अब तक 14 किस्त में कुल 53542 लाख रूपये कृषकों के खाते में अन्तरित किया गया हैं।

बैठक में जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से जनपद के ऐतिहासिक स्थलों की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की आन्तरिक एवं वाह्य सतह की रंगाई-पुताई का कार्य, टूटे हुए शीशे/जाली, दरवाजे, जल-मल व जलापूर्ति आदि कार्य करायें गये है। जनपद के समस्त विद्यालयां में लाइब्रेरी/बुक बैंक की स्थापना की जा रहीं है, जिसमें उनकी प्रतिभा का विकास किया जा सकें।इस अवसर पर सासंद विनोद कुमार सोनकर, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

[22/12, 9:03 pm] +91 96216 39625: *किसान को पीटकर मौत के घाट उतारने वाले हत्या अभियुक्तों को मिली आजीवन कारावास की सजा*

*कौशाम्बी।**पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन कान्विक्शन के तहत महेवाघाट थाना में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 115/20 धारा 302/323 भादवि की त्वरित विवेचना एवं प्रभारी पैरवी के फलस्वरुप दिनांक 22.12.2023 को न्यायालय द्वारा हत्या के 04 अभियुक्तों कल्लू पासी पुत्र छोटा पासी, दुर्गा पासी पुत्र कल्लू पासी, प्रकाश चन्द्र उर्फ डब्बू पासी पुत्र कल्लू पासी व गोरे लाल पासी पुत्र कल्लू पासी नि०गण उमरावां थाना महेवाघाट को आजीवन कारावास तथा 10,000-10,000 /- रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। बताते चलें कि तीन वर्ष पूर्व फसल चराने का विरोध करने पर किसान बाली यादव को उपरोक्त लोगों के द्वारा लाठी – डंडों से पीट – पीटकर मौत के घाट उतारा गया था। बीच – बचाव करने पहुंचे किसान के बेटे पावन पर भी उपरोक्त हत्या अभियुक्तों ने हमला बोल दिया हालांकि किसान बलि यादव का पुत्र पवन किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला और महेवाघाट थाना पहुंचकर तहरीर दिया जिस पर महेवाघाट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

[22/12, 9:03 pm] +91 96216 39625: *01 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।**अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।उ0नि0 किशन कुमार बिन्द मय हमराह पुलिस बल द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अंकुश पाल पुत्र स्व० चन्द्रिका पाल नि० पल्टीपुर अंधावा थाना कोखराज को नेशनल हाइवे से अंधवा जाने वाले मार्ग से 01 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 570/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया और वहां से जेल भेजा गया।

[22/12, 9:03 pm] +91 96216 39625: *आर्म्स एक्ट के अभियुक्त को अर्थदण्ड व कारावास की सजा से किया गया दंडित*

*कौशाम्बी।**मंझनपुर थाना में पंजीकृत मु0अ0स0 327/2008 धारा 25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त शिवप्रसाद लोध पुत्र काशी लोध नि० बलीपुर थाना मंझनपुर को न्यायालय सीजेएम जनपद कौशाम्बी द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर अभियुक्त को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से अभियुक्त को जेल में बिताई गई अवधि एवं 1500/- रूपयें के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। अर्थ दण्ड न अदा करने पर 10 दिवस के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गयी।

[22/12, 9:03 pm] +91 96216 39625: *प्राणघातक हमले में नामजद वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।**थाना मंझनपुर पुलिस उ0नि0 कामता प्रसाद मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 686/15 धारा 332/353/307/120 बी से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त अशोक मौर्य पुत्र पुल्ली नि० कादीपुर थाना मंझनपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेजा। वारंटी अभियुक्त अशोक कुमार मौर्य काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसकी तलाश में पुलिस कई जगह दबिश दे चुकी थी लेकिन हर दफा पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। वारंटी अभियुक्त के गिरफ्तार होने के बाद थाना पुलिस ने राहत भरी सांस ली।

*142 सांसदों के निलंबन पर कौशाम्बी में भड़के सपाई, विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन*

*कौशाम्बी।**जिले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष की अगुवाई में पदाधिकारी एवं सैकड़ों की तादात में सपा कारकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तक गए और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। सपा जिला अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सरकार विपक्ष विहीन सत्ता चलाना चाहती है इसलिए असंवैधानिक तरीके से 142 सांसदों को सरकार के इशारे पर निलंबित किया गया।

सपा जिला अध्यक्ष ने जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित पत्र भेज कर सरकार के इशारे पर निलंबित किए गए सांसदों के निलंबन को जल्द वापस लेने की मांग की है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंझनपुर चौराहे से कलेक्ट्रेट परिसर तक पदयात्रा निकाल कर सरकार विरोधी नारे लगाए और सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सपा नेताओं का आरोप है कि केंद्र में भाजपा की सरकार विपक्ष विहीन संसद चाहती है। भाजपा सरकार सदन में कई महत्वपूर्ण बिल बिना किसी विरोध के मनमाना तरीके से पास कराना चाहती है।

उन्होंने आगे कहा कि देश की संसद में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले लोगों के बारे में सवाल पूछने वाले सांसदों को असंवैधानिक तरीके से निलंबित कर दिया गया जो संविधान के खिलाफ है। सदन में सरकार के खिलाफ जब भी कोई सांसद आवाज उठाता है उक्त सांसदों को ED, CBI और INCOME TAX के अधिकारी सरकार के इशारे पर परेशान करते हैं। भाजपा सरकार के द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ सपाइयों ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर 4 सूत्रीय मांग का ज्ञापन देश के राष्ट्रपति को जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा।