कौशाम्बी22दिसम्बर23*पूर्व रक्षामंत्री स्व धर्म वीर की पुण्य तिथि पर बाटे गए कंबल*
*पुष्प माला अर्पित कर भावुक हुए पूर्व सांसद शैलेंद्र इस पुण्य तिथि के अवसर पर सभी दल के लोगो ने पुष्प माला पहनाकर दी श्रद्धांजलि*
*भरवारी कौशांबी* पूर्व रक्षा मंत्री स्व धर्म वीर जी के पुण्य तिथि पर उनके पुत्र पूर्व सांसद एवम जनसत्ता दल के प्रधान महासचिव शैलेन्द्र कुमार तथा उनके छोटे भाई एवम पूर्व विधायक सत्य वीर उर्फ मुन्ना के द्वारा स्व धर्म वीर जी की पुण्य तिथि के अवसर पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि दीi गयी वही उनके पुत्र पूर्व सांसद एवम पूर्व विधायक द्वारा गरीबों को कंबल वितरण किया गया l
इस मौके पर भाजपा सहित समाज वादी पार्टी तथा जनसत्ता दल एवम कांग्रेस पार्टी के सभी सम्मानित पधाधिकारी गण मौजूद थे वही समाज वादी पार्टी के पूर्व चेयर मैन कैलाश केसरवानी ने अपने संबोधन में कहा की स्व धर्म वीर जी हम लोगो के मार्ग दर्शक थे हम लोग आज उन्ही के ही बताए रास्ते पर चलने का प्रयास कर रहे है। भविष्य में भी उनके बताए रास्ते पर ही चलने का प्रयास करुंगा उसके बाद अनीश चच्चा ने भी अपने संबोधन में विचार व्यक्त किए l
इस मौके पर अशोक कुमार सिंह इरफ़ान अहमद रामू अग्रहरी इसरार अहमद शंभू नेता मनौरी शंकर लाल अग्रहरी वकील अहमद रेहान अहमद करीम अहमद आवेश अहमद चरन यादव रमेश विश्वकर्मा रविन्द्र पांडे सुशील आस्था शिवम सक्सेना साजन यादव आदि लोग मौजूद थे l
More Stories
लखनऊ16अगस्त25*पथरी का इलाज कराने गए मरीज की किडनी निकाली, मौत के बाद अस्पताल में हंगामा*..
बाराबंकी *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शनिवार, 16 अगस्त 2025 के मुख्य सामाचार*
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं