कौशाम्बी22दिसम्बर*महिला जनसुनवाई 24 दिसम्बर को*
*सभी सदस्या, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग सुश्री ऊषारानी दिनांक 24 दिसम्बर 2021 को लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस, मंझनपुर में महिला जनसुनवाई एवं महिला उत्पीड़न की घटनाओं की जनसुनवाई करेंगी।*
*सभी तहसीलांं में जनप्रतिनिधियों द्वारा घरौनियां का वितरण दिनांक 23 दिसम्बर को किया जायेगा*
*कौशांबी।* अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने अवगत कराया है कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वाराणसी में दिनांक 23 दिसम्बर 2021 को अपरान्ह 1 बजे से प्रदेश के 15 हजार ग्रामां में तैयार की गयी नई 20 लाख घरौनियों का बटन दबाकर डिजिटल वितरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम का सम्राट उदयन सभागार में सजीव प्रसारण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी तहसीलों में माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा घरौनियों का वितरण लाभार्थियों को किया जायेगा।
More Stories
मैहर27जनवरी25*कोतवाली थाना प्रभारी श्री अनिमेष द्विवेदी, सम्मानित किए गए।
सहारनपुर27जनवरी25*प्रभारी मंत्री ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार सुरेन्द्र चौहान को किया सम्मानित*
दिल्ली26जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……….*