कौशाम्बी22जून*रोपित किए जाएंगे 25 लाख 7 हजार पौधे–डीएम*
*डीएम ने की जिला पर्यावरण समिति समिति की बैठक*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला पर्यावरण समिति वृक्षारोपण समिति जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोबस्त समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम नगर पंचायतों में अमृत वन अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना किये जाने के निर्देश दिये गये है जिसके अन्तर्गत प्रत्येक ग्रामसभा नगर पंचायत में 75 पौधों का रोपण किया जाना है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि नर्सरियों से पौध उठान हेतु कार्ययोजना बना लिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने कार्ययोजनानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि ग्राम गंगा सेवा समिति का गठन कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जनपद के लिए कुल 25 लाख 7 हजार 120 पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके अन्तर्गत वन विभाग द्वारा 8 लाख 29 हजार 458 पर्यावरण विभाग द्वारा 92 हजार 162 ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 9 लाख 58 हजार 720 राजस्व विभाग द्वारा 1 लाख 3 हजार 740 पंचायतीराज विभाग द्वारा 1 लाख 3 हजार 740 नगर विकास द्वारा 17 हजार 920 लोक निर्माण विभाग द्वारा 17 हजार 220 जल शक्ति सिंचाई विभाग द्वारा 10 हजार 920 कृषि विभाग द्वारा 1 लाख 76 हजार 400 पशु पालन विभाग द्वारा 8540 सहकारिता विभाग द्वारा 4200 उद्योग विभाग द्वारा 12 हजार 600 उर्जा विभाग द्वारा 6860 माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 9140 बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 12 हजार 40 प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा 2100 उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 5000 स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 हजार 20 परिवहन विभाग द्वारा 1960 उद्यान विभाग द्वारा 1 लाख 15 हजार 80 तथा गृह पुलिस विभाग द्वारा 6300 पौधारोपण किया जाना है सदस्य जिला गंगा समिति विनय द्वारा गंगा एक्शन प्लॉन के तहत विभिन्न कार्यवाही किये जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि विनय से एजेण्डा प्राप्त कर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय
जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण स्थलों की टैगिंग के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के कर्मचारी को प्रशिक्षण दिलाया जाय जिससे सुगमतापूर्वक जियो टैग किया जा सकें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराने के निर्देश दियें
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*