कौशाम्बी22जून*निराश्रित उपेक्षित बुजुर्ग व्यक्तियों का चिन्हॉकन कराकर वृद्धाश्रम में रहने के लिए किया जाए प्रेरित*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्तपोषित वृद्धजन आश्रम एवं वरिष्ठ नागरिक की देख भाल सुनिश्चित कराये जाने हेतु जनपद स्तर पर स्वैच्छिक संस्था के माध्यम से संचालित वृद्धाश्रम की व्यवस्था एवं अनुश्रवण हेतु गठित समिति की बैठक की गई जिलाधिकारी ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारियों एवं ईओ के माध्यम से जनपद में निराश्रित उपेक्षित बुजुर्ग व्यक्तियों का चिन्हॉकन कराकर वृद्धाश्रम में रहने के लिए प्रेरित किया जाय उन्होंने उप मुख्य चिकित्साधिकारी को वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नियमित अन्तराल तक कैम्प लगाने के निर्देश दिये प्रबन्धक वृद्धाश्रम आलोक राय द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि आश्रम में निवासरत कुछ लोगों के आधार कार्ड नहीं बने हैं जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ऐसे लाभार्थियों की सूची तैयार कर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी से सहयोग प्राप्त कर आधार कार्ड बनवाया जाय बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*