August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी22जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी22जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी22जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[22/01, 11:41 am] +91 87075 65377: दिल्ली

कांग्रेस की यात्रा रोकने पर धरने पर बैठे राहुल गांधी

यात्रा को रोकने पर मंदिर के बाहर बैठे राहुल गांधी

असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रोका गया था

अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे राहुल गांधी

मुझे मंदिर नहीं जाने दिया जा रहा है-राहुल गांधी

ये नहीं चाहते की मैं मंदिर जाऊं-राहुल गांधी

साफ है की ऊपर से आदेश आया है-राहुल गांधी.

#Delhi @RahulGandhi#AKDNEWS
[22/01, 4:57 pm] +91 99560 44608: *प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मंदिर उद्धघाटन के उपलक्ष्य में हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रशाद*

*कुशल कारीगरों ने भंडारे में बनाया प्रशाद*

*कोखराज कौशाम्बी* अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम लला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कोखराज क्षेत्र के चाकवन चौराहे पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे भंडारे के कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने भी प्रशाद ग्रहण किया सुबह से ही भीड़ ने जय श्री राम के नारे के साथ भंडारा की अध्यक्षता कर रहे शुभम केसरवानी अपनी राम टोली के साथियों सुनील जयसवाल, उदय साहू,राम कृपाल साहू,इंद्रजीत पटेल,अभिषेक यादव,सन्दीप यादव,बृन्दावन केशरवानी, पप्पू केसरवानी, राजकुमार मौर्य, शिवनारायण पटेल,मिथुन केशरवानी आदि के साथ राम नाम के भंडारे में प्रशाद ग्रहण कराया।

प्रभु श्री राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कोखराज क्षेत्र के आसपास के तमाम गांव में जश्न का माहौल रहा मंदिर सजाई गई थी चारों तरफ अखंड रामायण का पाठ सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा का पाठ कर भक्तों ने प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भक्ति मय बना दिया जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन किया गया और प्रसाद का वितरण किया गया जय श्री राम के नारों से पूरा इलाका गूंज रहा था लोगों ने मंदिरों के सजावट साफ सफाई और भंडारे में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

*
[22/01, 5:26 pm] +91 81156 50600: _*हर गांव अयोध्या धाम,हर मंदिर श्री राम मंदिर की तर्ज पर अझुवा क्षेत्र हुआ राममय*_

_*लाइव टेलीकास्ट के जरिए अझुवा क्षेत्र के लोगों ने देखा अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम*_

_*अझुवा कौशांबी* अयोध्या में आज श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अझुवा क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा है जमकर पटाखे छुड़ाए जा रहे हैं।नगर और क्षेत्र वासियों ने निवास अपने आसपास के मंदिरों की सजावट कर पूजा अर्चना में जुट गए नगर पंचायत अझुवा में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न मंदिरों,स्वयं सेवियों ने अपने आराध्य श्री राम को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया पुलिस चौकी,नगर पंचायत कार्यालय,हनुमान मंदिर,दुर्गा मंदिर को मनमोहक पुष्पों,आकर्षक लाइटों रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 9 इंदिरा नगर में मां दुर्गा कमेटी के पदाधिकारियों ने नवीन दुर्गा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की मौके पर सिराथू क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा कोतवाल जे के शर्मा ,चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य के साथ पहुंचे हैं दुर्गा मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन भी हो रहा है।वहीं सब्जी मंडी में पवन केसरवानी,रोहित केसरवानी ने स्टॉल लगाकर दमालू बूंदी का प्रसाद वितरण किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमत मानस मंडल कमेटी के पदाधिकारियों ने हनुमान मंदिर में सुंदर काण्ड का पाठ करवाकर शाम 4 बजे से देर रात विशाल भंडारे का आयोजन किया है। वहीं ओबीसी चाय वाला समर जीत मौर्य ने आज 22 जनवरी की भोर 3 बजे से पूरे दिन देर रात तक चाय पिलाने का निः शुल्क कार्यक्रम रखा जिसमे हजारों लोगों ने ठंड के मौसम में चाय की चुस्की लेकर श्री राम के जयकारों का उद्घोष किया है।नवीन मंडी समिति,टांडा रोड अर्थात सिविन लाइन में राम भक्तों ने श्री राम उद्घोष कर विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों का वितरण किया । पानी टंकी वार्ड नंबर 3 में श्री राम भक्तों ने अपने आराध्य श्री राम के अपने घर पहुंचने और प्राण प्रतिष्ठा होने पर उत्साहित होते हुए प्रसाद वितरण किया है।नगर पंचायत कार्यालय में एल ई डी के माध्यम से श्री राम मंदिर अयोध्या में श्री राम मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखा गया है मौके पर अधिशाषी अधिकारी रश्मि सिंह, चेयरमैन शांती कुशवाहा एवम नगरकर्मी सभासद मौजूद रहे हैं।_

[22/01, 5:44 pm] +91 90050 12271: *भरवारी नगर में अयोध्या जैसा देखने को मिला उत्साह*

*भरवारी को झंडा बैनर वा गुब्बारा से दुल्हन की तरह सजाया जगह जगह प्रसाद का वितरण हुआ*

*भरवारी कौशाम्बी* अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भरवारी नगर पालिका के पुरानी बाजार स्थित हनुमत निकेतन प्रांगण में एलईडी वॉल के माध्यम से नगर वासियों के साथ पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने प्रभु श्री रामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए पटाखे आदि से नगर वासियों ने जश्न मनाया पूरे नगर में जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई जय श्री राम के नारों से कस्बा गूंजता रहा आज भरवारी नगर में अयोध्या जैसा उत्साह देखने को मिला

नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष कविता पासी ने भरवारी को झंडा बैनर वा गुब्बारा से दुल्हन की तरह सजाया जगह जगह प्रसाद का वितरण हुआ डीजे के धुन पर भक्त थिरकते नजर आए वही नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने नया बाजार स्थिति हनुमान मंदिर मे लाइव टेलीकास्ट स्क्रीन लगाकर लोगो को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या मे हो रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया इस मौके पर नगर के पूर्व चेयर मैन कैलाश केशरवानी राकेश अरोड़ा अतिन केशरवानी सुशील केसरवानी बब्बू अग्रवाल सुरेश अग्रवाल सहित समाजसेवी वीरेंद्र केशरी, सुभाष गुप्ता,सभासद शंकर लाल केशरवानी,उपांशु केशरवानी ,जीतू केसरवानी, डीपी सिंह,पवन त्रिपाठी, प्रीती कौशल, आरती केशरवानी,नीरज कौशल, आदि नगरवासी मौजूद रहे।

पिंटू रेडीमेड अशोक चाचा सुरेश लोहा ओम प्रकाश केसरवानी संजय बैटरी अजय केसरवानी तथा राम यात्रा के मुख्य आकर्षक पूर्व विधायक संजय गुप्ता रहे जिन्हे राम यात्रा के दौरान सभी भक्त महिलाओं ने उनको घेर कर नृत्य करवाने को मजबूर किया इस बीच लोगों ने ताली बजाकर कर खुशी जाहिर किया सबसे बडी बात यह रही कि सभी राम भक्तो की सुरक्षा की जिम्मेदारी सी ओ सिराथू के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक कोखराज चौकी प्रभारी भरवारी मय दल बल के सुरक्षा कवच की तरह पूरे यात्रा में संग संग चलते रहे इस वक्त माहौल विजय दशमी की तरह हो गया था

[22/01, 5:44 pm] +91 99194 75893: *प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर तिल्हापुर मोड़ क्षेत्र में शोभायात्रा भंडारा का हुआ आयोजन*

*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी* चायल तहसील के तिल्हापुर मोड़ और उसके आसपास के क्षेत्र में प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भक्तों ने हर्ष और उल्लास के साथ मंदिरों की साफ सफाई की सुबह से मंदिरों में भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ श्री रामचरितमानस सुंदरकांड का पाठ और कुछ मंदिरों में एक दिन पहले से अखंड रामायण पाठ का आयोजन पूजन अर्चन किया जगह-जगह शोभायात्रा निकली गई जय श्री राम के नारे से पूरा इलाका गूंज रहा था भक्तों ने पूरे इलाके में भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया तिल्हापुर मोड़ में भगवान श्री राम जी की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई इस यात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष भक्तगण एकत्रित हुए श्री राम जी की जयकारा लगाते हुए बजा डीजे के साथ पूरा तिल्हापुर मार्केट में नेवादा रोड़ ,सराय अकिल रोड, इलाहाबाद रोड ,पेराई रोड में श्री राम जी की शोभायात्रा को घुमाया गया जगह जगह पर स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया प्रभु श्री राम शोभा यात्रा कार्यक्रम में सुभाष केसरवानी व्यापार मंडल अध्यक्ष, मदन कुमार केसरवानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष (पत्रकार ), राम प्रकाश साहू प्रधान ,हर्षवर्धन कुशवाहा ,अंकित केसरवानी, गारी लाल साहू, अंकित केसरवानी ,ओम प्रकाश सोनी, राजू जायसवाल, सुरेंद्र केसरवानी, श्री श्याम केशरवानी, मोहित केसरवानी, राजेंद्र केसरवानी, रवि श्रीवास्तव, मनीष कुमार केसरवानी, सहित हजारों लोग उपस्थित रहे

[22/01, 5:50 pm] Anil: *मूरतगंज क्षेत्र का पूरा इलाका प्रभु श्री राम के भक्ति में रहा लीन*

*अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सैकड़ों लोगों ने देखा लाइव प्रसारण बांटे गए कंबल*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* मूरतगंज क्षेत्र और उसके आसपास के इलाके में प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को क्षेत्र की मंदिरों में भक्तों ने साफ सफाई कर सुबह से पूजन अर्चन शुरू कर दिया मंदिरों को भक्तों द्वारा सजाया गया था अखंड रामायण का पाठ सुंदरकांड का पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ कर भक्तों ने हवन यज्ञ कर प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए इलाके के कुछ क्षेत्रों में शोभा यात्रा भी निकली गई पूरा इलाका भक्तिमय बन गया और प्रभु श्री राम के जयकारा से इलाका गूंजता रहा क्षेत्र का वातावरण इस तरह से दिखाई पड़ रहा था जैसे मूरतगंज और उसके आसपास के क्षेत्र अयोध्या लगने लगी थी

मूरतगंज ब्लॉक के अंतर्गत पट्टी नरवर के देवरा में मेंड़ई कल्याण सेवा ट्रस्ट के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद व ट्रस्ट के महामंत्री रामेंद्र कुमार मौर्य अध्यक्ष बहोरी लाल आदि सैकड़ों महिला व पुरुषों ने अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा इस मौके पर चायल तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार ने गरीब कमजोर लोगों को कंबल बांटा व ट्रस्ट के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद वा अन्य लोगों ने हवन पूजन किया

मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत बसेड़ी ग्राम सभा में अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष्य में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पप्पू पाल व सैकड़ों लोगों ने डीजे बाजा के साथ रथ यात्रा निकाला शोभना व बसेड़ी में हर जगह शोभायात्रा घुमाया गया कार्यक्रम में सैकड़ो लोग शामिल रहे

[22/01, 6:34 pm] +91 98391 01290: *नारा क्षेत्र में प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया*

*कौशांबी* प्रभु श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद के नारा क्षेत्र में भव्य तरीके से मंदिरों की साफ सफाई कर श्री रामचरितमानस सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा का पाठ पूजा अर्चन कर प्रभु के जयकारे लगाए गए प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर क्षेत्र के भक्तगणो ने भव्य शोभायात्रा निकाल कर गांव गांव शोभा यात्रा का आयोजन किया जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया गया है पूरा इलाका प्रभु श्री राम के जयकारे से गुजरा रहा शोभा यात्रा में शामिल भक्तों ने कहा कि अयोध्या धाम में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की आप सबको बहुत बहुत बधाई है हम भाग्यशाली हैं कि हम सब इस अद्भुत और अलौकिक अवसर के साक्षी बने हैं प्रभु राम हम सब पर अपना आशीर्वाद और कृपा बनाये रखें शोभा यात्रा पूजन अर्चन के समय भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धर्मराज मौर्या डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मीडिया प्रभारी भोलेशंकर कुशवाहा मंडल उपाध्यक्ष बृजेश केसरवानी राजन यादव राजा द्विवेदी रवि यादव सौरभ केसरवानी संनी केसरवानी तोफान यादव मनीष यादव मुकेश श्रीवास्तव प्रकाश चन्द्र केसरवानी शिवम् केसरवानी इंद्रजीत सोनकर होरी लाल गौतम (नेता जी ) मुलायम सिंह यादव (मंत्री जी) निखिल यादव इत्यादी तमाम रामभक्तो की उपस्थिति रही।

[22/01, 6:51 pm] +91 94152 56811: *कल्यानपुर क्षेत्र में प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की रही धूम*

*कल्यानपुर कौशाम्बी* तहसील सिराथू के कल्यानपुर बाजार में प्राण प्रतिष्ठित शिव मंदिर में राम लला जी के पुनः अयोध्या आगमन पर श्री सुंदर काण्ड का पाठ का आयोजन नथन पटेल के नेतृत्व में आयोजित किया गया मुख्य यजमान नथन सिंह पटेल के द्वारा पूजा अर्चना की गई।जिसमे पंडित पदुमधर शास्त्री जी के द्वारा विधि विधान से पूजन एवं हवन का आयोजन किया गया।जिसमे विनीत पटेल बब्बू पटेल सुभाष कुमार पटेल,संत लाल पटेल बालचंद्र सोनी एवं शांति नाथ पटेल एवं बाजार वासियों के सौजन्य से प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर पूजन अर्चन संपन्न हुआ इसके उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया

[22/01, 6:53 pm] +91 99562 82731: *राम नाम से गूंजा भैरव बाबा का देव स्थान रामायण पाठ व प्रसाद का हुआ आयोजन*

*नेवादा कौशाम्बी* चायल तहसील के ग्राम सभा दुर्गापुर के मजरा सैदपुर गांव में सोमवार को श्री राम जन्म भूमि अयोध्या मे भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी विक्रम संवत 2080 दिन सोमवार 22 जनवरी, 2024 को है शास्त्रीय पद्धति के अनुसार प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में संपन्न किया जाएगा जो 22 जनवरी को राम लला की मूर्ति को मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसमे 121 आचार्य प्रतिभाग करेंगे काशी के प्रकांड विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे यजमान की भूमिका भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निभाएंगे प्राणप्रतिष्ठा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सरसंघचालक मोहन भागवत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में सम्पन्न किया जाएगा आप लोग अपने घरों एवम मंदिरों मे 22 जनवरी को कम से कम 21 दीपक जला कर भगवान राम के आगमन पर खुशी मनाए इसी खुशी मे सैदपुर मे भैरव बाबा मंदिर मे रामायण पाठ हवन का आयोजन किया गया भैरव बाबा मंदिर राम मय हुआ व प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर रामकीर्तन त्रिपाठी नारायण दास द्विवेदी अशोक मिश्रा पुरोहित मुरलीधर त्रिपाठी सूर्यप्रताप चतुर्वेदी त्रिशूलनाथ द्ववेदी कृष्णरमण द्ववेदी वरुण पांडे रमेश द्ववेदी प्रेम शंकर द्ववेदी संजय दुबे अलका रानी रमेन्द पांडे अमर सिंह यादव ज्ञान निषाद आदि भक्त गंण मौजूद रहे

[22/01, 6:59 pm] +91 81156 50600: *मेरे राम आ गए,रामराज्य आया_ __धर्मराज मौर्य*

*अझुवा कौशांबी* हर ग्राम अयोध्या धाम।हर मंदिर विराजे श्रीराम।। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने अपने निज निवास बदले पुर ननसेनी में प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में एल ई डी के माध्यम से अयोध्या धाम में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा लाइव देखने के बाद कहा मेरे राम आ गए,रामराज्य आ गया उन्होंने बताया आज पूरे भारत वर्ष में राम लला प्राण प्रतिष्ठा देख कर राम राज्य की परिकल्पना साकार हो रही है।प्राण प्रतिष्ठा और आरती कार्यक्रम देखने के बाद बच्चियों का आशीर्वाद लेकर प्रसाद वितरण हुआ है।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुखलाल मौर्य,राजेंद्र मौर्य, नगर पंचायत सिराथू अध्यक्ष भोला यादव, बृजेश केसरवानी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सिराथू लवकुश मौर्य भाजपा नेता भोले शंकर कुशवाहा,विनय पांडेय सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*
[22/01, 7:08 pm] +91 88408 52195: *चौराडीह क्षेत्र में भव्य तरीके से मनाया गया प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम*

*कौशाम्बी* अयोध्या जी में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर चायल तहसील के चौराडीह और उसके आसपास के क्षेत्र में प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को मंदिरों की साफ सफाई कर पूजन अर्चन भक्तों द्वारा किया गया है चौराडीह पंचायत भवन में भी ग्राम प्रधान के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया सुबह से भक्तों द्वारा मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए गए हैं इस अवसर पर डीजे की धुन पर पूरे क्षेत्र में प्रभु श्री राम शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें महिला पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया पूरा इलाका प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन दिखाई पड़ा जगह भंडारे का आयोजन किया गया श्री राम जी का भव्य स्वागत और सभी देवी देवताओं की पूजा कर ग्राम प्रधान ने उनसे आशीर्वाद लिया

[22/01, 7:16 pm] +91 90050 12271: *भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी में शोभा यात्रा निकालकर विधिवत की पूजा अर्चना*

*भरवारी कौशाम्बी* भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी परिसर में स्थित मंदिर में प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को पूजा अर्चन की गई भवन्स मेहता महाविद्यालय के सभी श्रद्धालु जन के सपरिवार उपस्थित होने से विद्यालय परिसर श्रीराममय हो गया इस वातावरण को अपने श्रद्धा और भक्ति से भर दिया। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण हुआ। तत्पश्चात भक्ति भाव में डूबे भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली।भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी के प्राचार्य प्रो. प्रबोध श्रीवास्तव ने सपत्नी भगवान श्री राम की विधिवत पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी श्री अनिल द्विवेदी ने शास्त्रोक्त मंत्रों का पाठ करते हुए इस भक्ति भाव से पूर्ण विधान को पूर्ण कराया

प्राचार्य प्रो प्रबोध श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय संस्कृति के लिए पौष, शुक्ल पक्ष, विक्रम संवत, 2080 तदनुसार 22 जनवरी, 2024 का दिन एक ऐसे ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना है जब राम जन्म भूमि अयोध्या में लगभग पांच सौ सालों के संघर्ष के बाद प्रभु श्री राम को अपने जन्म स्थान पर नवनिर्मित देवालय में शुभ मुहूर्त में शास्त्रोक्त विधि से प्रतिष्ठित किया गया। पूरे विश्व में प्रभू श्री राम के भक्तो ने अपनी श्रद्धा भक्ति अपने आराध्य प्रभू श्री राम को अर्पित कर रहे हैं।

[22/01, 7:33 pm] +91 99194 75893: *प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर तिल्हापुर क्षेत्र में शोभायात्रा भंडारा का हुआ आयोजन*

*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी* चायल तहसील के तिल्हापुर मोड़ और उसके आसपास के क्षेत्र में प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भक्तों ने हर्ष और उल्लास के साथ मंदिरों की साफ सफाई की सुबह से मंदिरों में भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ श्री रामचरितमानस सुंदरकांड का पाठ और कुछ मंदिरों में एक दिन पहले से अखंड रामायण पाठ का आयोजन पूजन अर्चन किया जगह-जगह शोभायात्रा निकली गई जय श्री राम के नारे से पूरा इलाका गूंज रहा था भक्तों ने पूरे इलाके में भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया तिल्हापुर मोड़ में भगवान श्री राम जी की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई इस यात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष भक्तगण एकत्रित हुए श्री राम जी की जयकारा लगाते हुए बाजा के डीजे के साथ पूरा तिल्हापुर मार्केट में नेवादा रोड़ ,सराय अकिल रोड, इलाहाबाद रोड ,पेराई रोड में श्री राम शोभायात्रा को घुमाया गया शोभा यात्रा जगह जगह पर स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया प्रभु श्री राम शोभा यात्रा कार्यक्रम में सुभाष केसरवानी व्यापार मंडल अध्यक्ष, मदन कुमार केसरवानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष (पत्रकार ), राम प्रकाश साहू प्रधान ,हर्षवर्धन कुशवाहा ,अंकित केसरवानी, गारी लाल साहू, अंकित केसरवानी ,ओम प्रकाश सोनी, राजू जायसवाल, सुरेंद्र केसरवानी, श्री श्याम केशरवानी, मोहित केसरवानी, राजेंद्र केसरवानी, रवि श्रीवास्तव, सहित इलाके के हजारों लोग उपस्थित रहे

शंकर जी के मंदिर में लोगों ने पूजा अर्चना की छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भगवान शंकर जी के मंदिर को सजाया गया और बच्चों ने बड़े हाल उल्लास के साथ भगवान श्री राम जी के जन्म उत्सव के रूप में मनाया बच्चों में एक जज्बा दिख रहा था की प्रभु श्री राम जी को अयोध्या में उनका स्थान मिल गया है प्रभु श्री राम जी विराजमान हो गए हैं इस खुशी में बच्चों ने एक श्रीं राम जी की शोभा यात्रा निकाली इस कार्यक्रम में उपस्थित यश केसरवानी,अनि केशरवानी, मयंक,सुधीर,वंश, प्रिंस,राज आदि लोग शामिल हुए

[22/01, 7:33 pm] +91 99194 75893: *रामलीला मंच राम भवन वा मंदिर न सजाए जाने से नाराज लोगो ने किया नारेबाजी*

*नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नगर वासी करने लगे नारेबाजी जानकारी मिलने पर पुलिस ने समझा बूझकर कराया मामला शांत*

*कौशाम्बी* अयोध्या में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया,भगवान श्री राम अयोध्या में स्थापित किये गए हैं। इसे लेकर पूरे प्रदेश में विभिन्न तरीके के कार्यक्रम किए जा रहे हैं साथ ही भण्डारे का भी आयोजन किया जा रहा है। मंदिरों के साथ साथ थानों व कार्यालयों को भी सजाया गया है।

वही मंझनपुर कस्बे के रामलीला मंच राम भवन वा मंदिरों को नहीं सजाया गया है, इससे नाराज होकर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रामलीला मंच पर बैठकर धरना दे दिया। नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

धरना प्रदर्शन की जानकारी होते ही मंझनपुर सीओ व थानाध्यक्ष संतोष शर्मा मौके पर पहुंच गए और उन्होंने रामलीला मंच राम भवन वा गल्ला मंडी की मंदिर को सजवाने का आश्वासन दिया,तब रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने धरने को समाप्त किया।

[22/01, 7:54 pm] +91 96486 24949: *भगवा रंग में नजर आया अषाढा चौराहा*

*कौशाम्बी* प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी कार्यक्रम के तत्वाधान में भव्य शोभा यात्रा अषाढा चौराहा से चल कर फैजीपुर से होते हुए भव्यरथ श्री राम लक्ष्मण और माता सीता की शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें क्षेत्रवासी एवं ग्रामवासी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कही लंगर तो कहीं भंडारे का भी हुआ आयोजन नव दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वाधान में यह कार्यक्रम भव्य शोभा यात्रा संपन्न हुआ शोभा यात्रा में किसी तरह की कोई व्यवधान ना आए इसके लिए चौकीइंचार्ज अषाढ़ा मनीष कुमार पाल अपने हम रहियो के साथ मोर्चा संभाल रखा था जिसमें चौराहे के समस्त व्यापारी प्रमुख रूप से विजय केसरवानी आशीष केसरवानी शिवराम मौर्य शैलेंद्र मौर्य अनिल कुमार वर्मा विकास केसरवानी टिंकू केसरवानी गोपाल वर्मा जगदीश मौर्य राजन मौर्य संजय मौर्य राजीव यादव सोनू अग्रहरी शिवम बबलू मौर्य कमल गणेश सहित सैकड़ो लोग शामिल है

[22/01, 8:00 pm] +91 98391 01290: *अयोध्या…*

*अयोध्या से लौटते ही PM का बड़ा ऐलान,*

*एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने का ऐलान,*

*’प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ का ऐलान किया…*
[22/01, 8:20 pm] +91 88401 88542: *अयोध्या चरवा में प्रभु श्रीराम ने किया था विश्राम चरवा में आयोजित हुए कार्यक्रम*

*महगाव कौशाम्बी* नगर पंचायत चरवा में श्रीराम उत्सव 2024 का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं व राम मंदिर आंदोलन से जुड़े कार सेवकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में प्रख्यात भजन गायक मिश्रा बन्धु द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ प्रस्तुति करण किया गया तत्पश्चात देश के कोने कोने से आए कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से भगवान राम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला ।

बतौर मुख्य अतिथि सांसद विनोद सोनकर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का क्षण बहुत ही भावुक करने वाला पल है आज 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ और अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई इस खुशी की पराकाष्ठा राम भक्तों में देखी जा सकती है अयोध्या से लेकर देश के कोने-कोने गांव- गाँव में गजब का उत्साह है जिधर देखो उधर राम धुन में लोग थिरक रहे हैं शोभा यात्रा, कार्यक्रम के दौरान एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, डीएम सुजीत कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष जग नारायन पासी, और तमाम बीजेपी नेता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। श्री राम विश्राम स्थल और राम लीला मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवान श्री राम, माता सीता, और लक्ष्मण हनुमान की झांकी प्रस्तुत की गई। समस्त लोगो को माला पहनाकर स्वागत किया है

[22/01, 8:34 pm] +91 90753 89363: *बरियावा में डीजे के धुन पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा*

*बेनीराम कटरा कौशाम्बी* चायल तहसील के ग्राम सभा बरियावां में प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को डीजे के धुन पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई है प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन महिला पुरुषों ने प्रभु का जयकारा लगाते हुए गांव की गलियों में घूमे प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में विशाल भंडारे का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया इस मौके पर जोगेंद्र गुप्ता, प्रीतम सिंह प्रधानपति मुन्ना सरोज, किशुनदास साहू इंदोलाल केसरवानी बाबूजी शुक्ला गुलशन पटेल सहित सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।

[22/01, 9:46 pm] +91 99194 75893: *प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा में झूम उठा मनौरी बाजार*

*प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निकाली गई भव्य यात्रा*

*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी* प्रभु श्री राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को मनौरी बाजार में व्यापारियों ने बड़े धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ मनाया है नगर क्षेत्र में ढोल नगाड़े डीजे के धुन पर भव्य तरीके से प्रभु श्री राम की शोभा यात्रा निकाली गयी है जिसमें नगर क्षेत्र के सैकड़ो महिला पुरुष भक्त नाचते गाते प्रभु का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे चायल तहसील के मनौरी बाजार के क्षेत्र में प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भक्तों ने हर्ष और उल्लास के साथ मंदिरों की साफ सफाई की सुबह से मंदिरों में भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ श्री रामचरितमानस सुंदरकांड का पाठ और मंदिरों में एक दिन पहले से अखंड रामायण पाठ का आयोजन पूजन अर्चन किया गई जय श्री राम के नारे से पूरा इलाका गूंज रहा था भक्तों ने पूरे इलाके में भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया

प्रभु श्री राम प्राण की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के प्रसन्नता पर इलाके के तमाम क्षेत्र में शोभा यात्रा निकाली गई मंदिरों की पूजा अर्चन भक्तों द्वारा किया गया है मनौरी बाजार में भगवान श्री राम जी की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई इस यात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष भक्तगण एकत्रित हुए श्री राम जी की जयकारा लगाते हुए डीजे और चौकी झांकियां के साथ में श्री राम शोभायात्रा को मगर में घुमाया गया शोभा यात्रा को जगह जगह रोक कर उसकी पूजा अर्चना की गई और दर्जनों स्टाल लगाकर जगह जगह प्रसाद वितरण किया गया प्रभु श्री राम शोभा यात्रा कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता मनोज कुमार केसरवानी (पटेल ),रतन कुमार केसरवानी ,सुधीर केसरवानी, अनिल केसरवानी, रजत केसरवानी (हिमांशु ) ,गुलाबचंद, मदन कुमार केसरवानी ,राजीव केसरवानी, नरोत्तम केसरवानी, पुरुषोत्तम केसरवानी, अनिल कुमार केसरवानी, पवन कुमार, अरविंद कुमार, श्री श्याम मित्र मण्डल सहित मार्केट के हजारों लोग उपस्थित रहे

[22/01, 10:56 pm] +91 99194 75893: *अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद द्वारा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा*

*विज़िया कौशाम्बी* भगवान श्री राम के प्राणप्रतिष्ठा 22 जनवरी के पावन अवसर पर कौशाम्बी ब्लाक में अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद द्वारा भव्य शोभा यात्रा गोपाल मिश्र का पूरा से 12 बजे प्रारम्भ की गई वहाँ से जय श्री राम का नारा लगाते हुए सोंधिया राम जानकी कुटी शोभा यात्रा पहुँची फिर वहा से कालका मंदिर मोहिद्दीनपुर और उसके बाद जाठी हनुमान मंदिर वहाँ हनुमान जी के दर्शन करके वहाँ से प्रभु श्री राम शोभा यात्रा हनुमान मंदिर विजया चौराहा पहुची वहाँ प्रसाद वितरण करवा करके वहाँ से ब्रमचारी जी के आश्रम गऊघाट मंदिर बारम्बारी में यात्रा का समापन किया गया वहाँ विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया कालका मंदिर जाठी मंदिर व गऊघाट मंदिर में विशाल भंडारे का कार्यक्रम रहा बांकी जगहों में प्रसाद वितरण व सुंदर कांड का पाठ कराया गया विजया चौराहे में 51 किलो लड्डू हनुमान जी के मंदिर में प्रसास वितरण हुआ हजारों की संख्या मे भक्त शोभा यात्रा मे शामिल रहे जिसमे अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला प्रमुख अजय मिश्रा जिला अध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष नितीश मिश्रा सोनू त्रिपाठी शशिकांत त्रिपाठी धर्मेन्द्र पाण्डेय राहुल मिश्रा हरीश द्विवेदी अशोक मिश्रा ऋषभ मिश्रा सरवन मिश्रा शिवबाबू पाण्डेय मनदीप अवस्थी आशीष त्रिपाठी पप्पू मिश्रा आदि हजारों लोग शामिल रहे

[22/01, 10:57 pm] +91 99194 75893: *दुल्हन की तरह सजा कौशबेश्वर संकट मोचन आश्रम*

*तिल्हापुर मोड कौशाम्बी* विकास खंड कौशाम्बी के ऐतिहासिक प्राचीन कौशांबेश्वर संकट मोचन आश्रम जोटका आमाकुआं के संरक्षक राजू केशरवानी के नेतृत्व में दुल्हन की तरह सजा रहा साथ ही राजू केशरवानी,कौशिक अग्रहरि ,रोहित मिश्र,मोहन लाल सेन रिंकू केशरवानी हिसामबद, शिव प्रसाद अग्रहरि,शिव नरेश निषाद ,अंकित केशरवानी,अनिल नामदेव,सहित सैकड़ों राम भक्तों ने सुन्दर काण्ड का पाठ कर प्रसाद वितरण किया

[22/01, 10:57 pm] +91 99194 75893: *भगवान श्रीराम जी का भव्य मंदिर निर्माण एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हिंदुत्व की नव प्राण प्रतिष्ठा*…*अजय सोनी*

*सकिपा कार्यक्रताओं ने किया सुंदर काण्ड का पाठ, सीताराम संकीर्तन, रामनाम का जाप कर मनाई दिवाली*

*कौशाम्बी* सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सकिपा कार्यकर्ताओं ने जिले के विभिन्न हिस्सों में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए। कही सुंदर काण्ड का पाठ, सीताराम संकीर्तन तो कही भक्ति भावना के साथ भगवान का जाप किया। साथ ही कही रामायण में हिस्सा लिया तो कहीं भंडारा कराया और कही भंडारे में सहभागी बने और भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते सकिपा कार्यकर्ताओं ने प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया। इसी के साथ कई जगहों पर हुए धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सहभागिता की। शाम को सकिपा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में दीपक जलाकर दिवाली मनाई।

पार्टी नेता अजय सोनी ने ग्राम उदहिन बुजुर्ग स्थित शिवाला हनुमान मंदिर में कार्यकर्ताओं के साथ सुंदर काण्ड का पाठ किया। इसी तरह ग्राम गंभीरा पूर्व में अजय सोनी ने कई भक्तजनों के साथ कमासिन माता मंदिर में सीताराम संकीर्तन में भाग लिया। उदहिन बुजुर्ग चौराहे पर निकली कलश यात्रा में शमिल होकर कार्यकर्ताओं के साथ भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए।

इस के बाद अघोरी बाबा आश्रम कैमा ब्लॉक सिराथू पहुंचकर किसान नेता अजय सोनी ने श्रीराम जी का जाप किया और हनुमान जी के मंदिर में परिक्रमा की। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि भगवान श्रीराम जी का अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हिंदुत्व की नव प्राण प्रतिष्ठा है। कई सौ सालों के बाद आज ये शुभ दिन और शुभ घड़ी आई थी। इसी के भगवान श्रीराम से लोक कल्याण, क्षेत्र कल्याण एवं जन कल्याण की कामना की।

जिले के कई अन्य हिस्सों में भी सकिपा कार्यक्रताओं ने प्रभु श्रीराम जी के भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस मौके पर घनश्याम केसरवानी, ज्ञान केसरवानी, शिवम सोनी, वीरेंद्र तिवारी, भगवानदास वर्मा, आदित्य तिवारी, रंजीत सरोज, अखिलेश विश्वकर्मा, फूलचंद्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।