July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी22अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी22अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी22अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[22/04, 6:40 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *शादी वाले घर में सिलेंडर से लगी आग*

*कौशाम्बी* जिले में शादी वाले घर में शादी के एक दिन पहले देर रात अचानक आग लग गई,आग की चपेट में आने से घर की गृहस्थी जलकर राख हो गई,लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक बहुत नुकसान हो चुका था,आग से हुए नुकसान से शादी वाले घर में कोहराम मच गया।

कोखराज थाना क्षेत्र के फकीर बक्स का पूरा गांव के निरंजन राजपूत के घर में शादी की तैयारी चल रही थी,शादी के एक दिन पहले रविवार की रात में छप्पर के नीचे कारीगर मिठाई बना रहे थे,तभी अचानक गैस सिलेंडर में लीकेज हुआ और आग लग गई l देखते ही देखते आग ने मकान में रखा सामान को चपेट में ले लिया,जब तक लोग आग बुझा पाते तब तक गृहस्थी और काफी सारा सामान जलकर राख हो गया।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[22/04, 6:41 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी*

*कौशाम्बी* कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज भरवारी की छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा में फिर बाजी मारी है प्रयागराज मंडल में यूपी बोर्ड का हाईस्कूल में 89.5 एवं इंटर में 88.75 रिजल्ट आया है। कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज में इंटर की 220 छात्रायें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं।इंटर विज्ञान वर्ग में 123, कला वर्ग में 26 एवं व्यावसायिक वर्ग में 71छात्रायें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं विज्ञान वर्ग में तनु सिंह ने 466 अंक 93.2 प्रतिशत शुभी 462 अंक 92.4 प्रतिशत एवं शिल्पा 437अंक 87.4 प्रतिशत के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं। कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज के प्रबंधक पितम्बर लाल केसरवानी ने सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्तिगत रूप से फोन द्वारा दी है

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[22/04, 6:47 pm] +91 99191 96696: *अवकाश में भी खुले रहेंगे गेहूॅ क्रय केन्द्र*

*कौशाम्बी।* जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने अवगत कराया कि रबी विपणन वर्ष-2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत निर्गत गेहॅू क्रयनीति के तहत कृषकां को न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना से लाभान्वित किये जाने के लिए अब जनपद के सभी गेहूॅ क्रय केन्द्र तथा भा0खा0नि0 डिपो राजपत्रित/सार्वजनिक अवकाशों के साथ-साथ रविवासरीय अवकाश में भी खुले रहेंगे।

[22/04, 6:47 pm] +91 99191 96696: *अनुपस्थित कार्मिक 23 अप्रैल को प्राप्त करें प्रशिक्षण, अन्यथा दर्ज होगी एफआईआर*

*कौशाम्बी।* लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए एम0वी0 कान्वेण्ट स्कूल एण्ड कालेज, ओसा में मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम) को प्रथम प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने दिनांक 19 अप्रैल से 22 अप्रैल 2024 तक के प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदान कार्मिक-प्रवक्ता महामाया पॉलीटेक्निक चायल रोहित चौहान, सहायक अध्यापक विट्ठल भाई सेवा सदन सिराथू राजकुमार, प्रधानाध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज लौधना पुरन्दर वर्मा, कैशियर अशोक कुमार, लिपिक एसबीआई मंझनपुर अंकित सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही श्री अजय भूषण त्रिपाठी, एक्सरे टेक्नीशियन प्रमोद कुमार वर्मा, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय पश्चिम सरावां नरेन्द्र कुमार एवं निबन्धक लिपिक मंझनपुर गौरव श्रीवास्तव को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए सूचित किया है कि दिनांक 23 अप्रैल 2024 को प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, यदि अनुपस्थित कार्मिक प्रशिक्षण नहीं प्राप्त करते हैं तो उनके विरूद्ध सम्बन्धित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाकर कार्यवाही की जायेंगी।

[22/04, 6:47 pm] +91 99191 96696: *किडनैप के बाद रेप जेल जाने से बचने के लिए शादी फिर बालिका की हत्या*

*बालिका के साथ गुनाह पर गुनाह कर रहे अपराधी परिवार को बार-बार बचाती रही थाना पुलिस*

*कौशाम्बी।* सैनी कोतवाली के चकिया गांव की रेनू को चार साल पहले दुधारा गांव का राजू पासी उठा ले गया था बालिका के पिता ने थाने को सूचना दी तीन दिन बाद बालिका और युवक को पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन युवक को जेल भेजने के बजाय पुलिस ने दोनों की शादी करने की सलाह दी बेटी के पिता ने रेनू की शादी कर दी लेकिन शादी के बाद भी रेनू ससुराल में खुश नहीं रही उसके साथ आए दिन अत्याचार किया जाने लगा कई बार रेनू ने मामले की जानकारी अपने मायके के लोगों को दी मायके के लोगों ने ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ससुराली जन बात मानने को तैयार नहीं थे 20 अप्रैल को रेणु की हत्या कर लाश हावड़ा दिल्ली रेल लाइन के अप और डाउन रेल लाइन के बीच फेंक दी गई जिस स्थान पर लाश पड़ी थी ट्रेन दुर्घटना में लाश वहां पहुंच नहीं सकती शरीर में बाहरी चोट के निशान नहीं थे घटनास्थल पर खून नहीं था फिर कैसे इसे ट्रेन दुर्घटना मान लिया जाए ट्रेन दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर एक भी बून्द खून नही मिलने पर सब कुछ साफ हो चुका है लेकिन थाना पुलिस को कुछ नहीं समझ में आ रहा है मौके के और भी तमाम परिस्थितिजन्य सक्षय हत्या कर लाश फेके जाने की गवाही दे रहे थे लेकिन रेनू के ससुर की तहरीर पर थाना पुलिस ने इसे आत्महत्या साबित करना शुरू कर दिया रेनू का पिता थाना पुलिस से लेकर पुलिस अधीक्षक तक बेटी की हत्या किए जाने की तहरीर दे चुका है लेकिन रेनू के पिता को थाना पुलिस यह कह कर फटकार लगा रही कि क्या तुम घटनास्थल पर मौजूद थे अब सवाल उठता है कि मौके की परिस्थिति जन्य साक्ष्य जब ट्रेन दुर्घटना से इनकार कर रहे हैं तो फिर बालिका के पिता की बात मानने से थाना पुलिस इंकार क्यों कर रही है मामले में पुलिस को जांच करने के बाद घटना के दोषियों को दंडित किए जाने की जरूरत है लेकिन घटना को दो दिन बीत जाने के बाद पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

*एक दिन पहले भी एक बालिका की रेल लाइन पर मिली थी लाश*

*कौशांबी।* संदीपनघाट थाना क्षेत्र के रेल लाइन पर रेनू की लाश मिलने के 1 दिन पहले भी एक बालिका की लाश मिली थी इस लाश में भी मौके पर तमाम इस तरह के सक्षय मौजूद थे जो हत्या कर लाश फेके जाने की गवाही दे रहे हैं लेकिन इस मामले में भी घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस किसी नतीजे में नहीं पहुंची है और बालिका की लाश को दुर्घटना साबित करने पर थाना पुलिस उतावली दिख रही है थाना पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर तमाम सबूत और सक्षय को नजर अंदाज कर थाना पुलिस दो युवती की हत्या के मामलों की जाच विवेचना में दिशा और दशा बदलने को क्यों उतावली दिख रही है मौके पर मौजूद सबूत को थाना पुलिस क्यों नजरअंदाज कर रही है यह तमाम सवाल थाना पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रहा है।

[22/04, 7:29 pm] +91 96486 24949: *सीओ को देना पड़ता है कह कर एसआई कर रहे वसूली*

*पूरे दिन हर मामले में वसूली करने वाले उप निरीक्षक बृजेंद्र प्रताप सिंह का 15 दिन पहले वसूली का ऑडियो वायरल होने के बाद नहीं हुई उपनिरीक्षक पर कार्यवाही*

*कौशाम्बी।* चायल सर्कल में पूरे दिन उप निरीक्षक सिपाही से लेकर थानेदार वसूली में लगे है सब कुछ खुलेआम हो रहा है लेकिन उसके बाद क्षेत्राधिकारी अनजान बनने की बात कर रहे हैं इतना ही नहीं उप निरीक्षकों द्वारा फरियादियों से वसूली के मामले में खुलेआम यह कहा जा रहा है कि उन्हें सीओ कार्यालय में हिस्सा देना पड़ता है सीओ कार्यालय में देने के नाम पर उप निरीक्षकों की वसूली का यह मामला एक दिन का नहीं है रोज सीओ को देने की उपनिरीक्षक बयान बाजी करके फरियादियों से धन वसूली में मशगूल है बीते 15 दिन पहले बीरेंद्र प्रताप सिंह उप निरीक्षक पिपरी का ऑडियो भी वायरल हुआ है जिसमें उप निरीक्षक साफ शब्दों में कह रहे हैं कि सीओ को देना पड़ता है हालांकि इलाके में संगठित अपराध गांजा, चरस, अफीम, शराब की भट्ठी, हरे पेड़ की कटान, जुए के अड्डे, आरा मशीन, डग्गामार वाहन, बालू लदे ओवरलोड वाहन अवैध तरीके से चल रही जेसीबी, जमीनी विवाद सहित विभिन्न मामलों में पूरे दिन चायल सर्किल क्षेत्र के थाना और पुलिस चौकी में वसूली करते उप निरीक्षक और सिपाही देखे जाते हैं लेकिन कार्यवाही नहीं होती है संगठित अपराध फल फूल रहा है जिससे अपराध बढ़े हैं 15 दिन बीत जाने के बाद भी सीओ के नाम पर वसूली करने वाले उप निरीक्षक बीरेंद्र प्रताप सिंह पर मुकदमा नहीं लिखा गया है। वसूली का ऑडियो वायरल होने के बाद सीओ के सेहत पर भी फर्क नहीं पड़ा है जिससे उनके संरक्षण में वसूली से इनकार नहीं किया जा सकता है पुलिस विभाग में भ्रष्ट लोगों को किस तरह से बचाया जा रहा है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

[22/04, 7:56 pm] +91 94152 54415: कौशाम्बी।

👉 दलित गरीब पर फर्जी रिपोर्ट बनवाकर मुकदमा लिखवाना चाहता है राजित पांडे

👉 थाना चरवा के चौराड़ीह का मामला,पीड़ित की बनी आराजी 294 में बनी दीवार गिराने की मंशा ..

दबंग ने अधिकारियो को किया गुमराह, लिखाना चाहता है दलित पर झूठा मुकदमा । 29 दिन पहले नायब तहसीलदार अंकिता पाठक पहुंची थी चौराडीह दलित की आराजी न0 294 में निर्मित दीवार को बताया 212 । जनवरी मे कानूनगो और लेखपाल की जांच रिपोर्ट सहायक चकबंदी अधि0 को नही मान रही नायब । झूठी रिपोर्ट दे एसडीएम और सीओ से गरीब दलित पर करवाना चाह रही है मुकदमा । पीड़ित रामकिसुन का आराजी न0 291 में मकान ,उसके पश्चिम आराजी न0 294 उदय कुमार पांडे की है जमीन ,जिसपर किसून ने उठा रखी है दीवार । उदय के पिता से 25 साल पहले किसुन ने खरीदा है जमीन । लेकिन 294 को 213 बताकर झूठा मुकदमा दर्ज करवाना चाहता है राजित और अभिषेक पांडे । पीड़ित ने डीएम से शिकायत पत्र देकर गलत नाप करवाने वाले की जांच करवाने और झूठा मुकदमा लिखने से रोकवाने की मांग की है ।

[22/04, 7:56 pm] +91 99562 82731: *लोधउर चौकी के तानाशाह दरोगा से पीड़ित को नही मिलता न्याय*

*अपराधियों से दोस्ती व सम्मानित व्यक्तियों से तानाशाही करते हैं दरोगा*

*नेवादा कौशाम्बी* जिले मे पुलिसिया ब्यवस्था पूरी तरह से चौपट होती जा रही है जहां एक तरफ चौकी पुलिस अपराधियों से अच्छा खासा दोस्ती निभा रही है वहीं दूसरी ओर सम्मानित लोगों को तरह तरह की धमकियां मिलने लगी है चौकी पुलिस सुलह समझौता व लेनदेन तक सीमित रह गई है जिससे अपराधियों को कहीं न कहीं बढ़ावा मिल रहा है

पीड़ित बृजमोहन सिंह पुत्र रामसिंह लोधउर गांव निवासी ने क्षेत्राधिकारी चायल को सिकायती पत्र देते हुये बताया कि उसके गांव के ही किसी से बात विवाद हो गया था जो कि पीड़ित का भाई शिवमोहन सिंह बीच बचाव करने पहुंचे तो मामला शांत हो गया था शिवमोहन सिंह ने बताया कि पड़ोस का ही सुबाश सिंह आया और गाली गलौज करने लगा मना करने पर तरह-तरह की धमकियां देने लगा और शिवमोहन सिंह के घर पर अपने कुछ साथियों के साथ ईंट पत्थर चलाने लगा इसके पहले भी किसी अग्यात द्वारा एक दो बार घर पर बम भी फेंके गये थे जिससे शिवमोहन सिंह डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस सुभाष सिंह को रोकने के बजाय पीड़ित को ही नजदीकी चौकी में तहरीर देने की बात कही और पीड़ित को नजदीकी चौकी में ले गये और चौकी में मौजूद रहे चौकी इंचार्ज अतुल रंजन तिवारी को आप बीती बताया तो चौकी इंचार्ज भी आग बबूला हो गए और वहां से डांट फटकार कर भगा दिया पीड़ित को न्याय न मिलने पर पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी चायल से शिकायत पत्र दे कर न्याय मांगा है

[22/04, 8:01 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *बहू के सास ससुर ने बहू और उसके भाई को पीटा*

*कौशाम्बी:* करारी थाना क्षेत्र के लहना गांव में बहन को बुलाने गए भाई को बहन के सास ससुर ने पीट दिया है बीच बचाव करने पहुंची बहन को भी उसके सास ससुर ने पीट दिया है पीड़ित ने उसकी शिकायत करारी पुलिस से की है।

मंझनपुर थाना क्षेत्र के एडिलपुर निवासी आशीष कुमार ने बताया कि वह सोमवार को करीब साढ़े नौ बजे अपनी बहन की ससुराल करारी थाना के लहना गांव बहन को बुलाने गया था जैसे ही वह घर पहुंचकर बहन को आने की सूचना देते हुए घर के अंदर बैठ गया तो बहन की सास और ससुर ने उसे ना भेजने को लेकर गाली गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दिए। भाई को पिटता देख बहन अनीता बचाने के लिए आई तो उसे भी सास और ससुर ने पीट दिया। और कुछ बोलने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। मार खाकर किसी तरह भाई जान बचाकर वापस आया और करारी पुलिस से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.