कौशाम्बी22अगस्त25*मंझनपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, नगर पालिका कर्मचारियों पर हमला*
*कौशांबी।* जिला अधिकारी मधुसूदन हुलगी के आदेश पर मंझनपुर नगर पालिका परिषद द्वारा पिछले तीन दिनों से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान शुक्रवार को बड़ा बवाल हो गया। अभियान के तहत नगर पालिका के कर्मचारी गोपाल, रोहित गौतम और जावेद जब मंझनपुर चौराहे पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो कुछ दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। आरोप है कि एक दर्जन से अधिक लोगों ने कर्मचारियों पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की। हमलावरों ने कथित तौर पर दलित समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।मारपीट में नगर पालिका के तीनों कर्मचारी घायल हो गए। देखते ही देखते चौराहे पर भीड़ जमा हो गई और हंगामा शुरू हो गया।सूचना मिलते ही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हंगामा कर रहे एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। नगर पालिका की ओर से इस मामले में तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।इस घटना से सफाई कर्मचारियों और नगर पालिका कर्मियों में भारी आक्रोश है। कर्मचारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान इस तरह की हिंसा अस्वीकार्य है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर चर्चा जोरों पर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
More Stories
वाराणसी1सितम्बर25*काशीवासियों के लिए राहत, घट रहा गंगा का जलस्तर,चेतावनी बिंदु से नीचे पहुंचा पानी
लखनऊ1सितम्बर25*आज से यूपी के सभी 75 जिलों में एक साथ चलेगा ये विशेष अभियान, जानिए आपको क्या रखनी होगी सावधानी
*सोमवार, 01 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*