September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी22अगस्त25*जनता दर्शन में शिकायतकर्ता रवि ने मजदूरी न मिलने की डीएम से की शिकायत*

कौशाम्बी22अगस्त25*जनता दर्शन में शिकायतकर्ता रवि ने मजदूरी न मिलने की डीएम से की शिकायत*

कौशाम्बी22अगस्त25*जनता दर्शन में शिकायतकर्ता रवि ने मजदूरी न मिलने की डीएम से की शिकायत*

*जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था से वार्ता कर तत्काल दिलवाई मजदूरी की धनराशि*

*कौशांबी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के जनता दर्शन में उपस्थित होकर शिकायतकर्ता रवि पुत्र छेदीलाल निवासी- हजरतगंज, मंझनपुर ने प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया कि ठेकेदार द्वारा कुल मजदूरी रुपए 31450 में से रुपए 17700 का भुगतान कर दिया गया हैं तथा शेष 13750 धनराशि का भुगतान कई बार कहने के बावजूद भी नहीं किया जा रहा है। पैसा न देने की धमकी दी जा रही है।जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्यदाई संस्था से वार्ता कर तत्काल प्रार्थी रवि को उसकी मजदूरी की शेष 13750 धनराशि दिलवाई।

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी* 9919196696