August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी22अगस्त25*कौशाम्बी पुलिस को मिली हाई-टेक फॉरेंसिक वैन*

कौशाम्बी22अगस्त25*कौशाम्बी पुलिस को मिली हाई-टेक फॉरेंसिक वैन*

कौशाम्बी22अगस्त25*कौशाम्बी पुलिस को मिली हाई-टेक फॉरेंसिक वैन*

*यह हाई-टेक फॉरेंसिक वैन अपराधियों के लिए खतरे की घंटी और आमजन के लिए सुरक्षा की गारंटी साबित होगी*

*कौशाम्बी।* जनपद की पुलिस अब अपराधियों पर और भी सख्ती से नकेल कसने को तैयार है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अपराधों की विवेचना को और अधिक सटीक व वैज्ञानिक बनाने के उद्देश्य से सभी जनपदों को आधुनिक हाई-टेक फॉरेंसिक वैन उपलब्ध कराई गई है। इसी कड़ी में कौशाम्बी पुलिस को भी हाई-टेक फॉरेंसिक वैन की सौगात मिली है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया। यह अत्याधुनिक वैन आधुनिक तकनीक से लैस है, जो घटनास्थल पर पहुँचकर तुरंत साक्ष्य संकलन, वैज्ञानिक विश्लेषण और परीक्षण करने में सक्षम है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस सुविधा से न केवल गंभीर अपराधों के अनावरण की गति तेज होगी बल्कि न्यायालय में ठोस साक्ष्य प्रस्तुत कर अपराधियों को सजा दिलाने में भी आसानी होगी हाई-टेक वैन की प्रमुख खूबियों में फिंगरप्रिंट और फुटप्रिंट पहचान की उन्नत प्रणाली डीएनए सैंपलिंग और डिजिटल डाटा संकलन उपकरण
रक्त, लार, बाल व फाइबर जैसे नमूनों को सुरक्षित रखने की विशेष किट हाई-रेजोल्यूशन कैमरे और वीडियोग्राफी सिस्टम मोबाइल साइबर क्राइम जांच सुविधा उपलब्ध है ऑन-स्पॉट वैज्ञानिक परीक्षण हेतु लैब सामग्री मिली है एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस फॉरेंसिक वैन से विवेचना प्रक्रिया पारदर्शी और प्रभावी होगी। अपराधों का शीघ्र अनावरण होगा और जनता का पुलिस पर भरोसा और मजबूत होगा। जनपद कौशाम्बी की पुलिस अब तकनीक से सुसज्जित होकर अपराधियों को पकड़ने और अपराध रोकथाम के लिए पहले से ज्यादा सक्षम हो गई है। यह हाई-टेक फॉरेंसिक वैन अपराधियों के लिए खतरे की घंटी और आमजन के लिए सुरक्षा की गारंटी साबित होगी।