कौशाम्बी22अगस्त24*भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह कार्यक्रम में धर्मा देवी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ किया प्रतिभाग*
*कौशाम्बी* भारत सरकार के निर्देशानुसार डॉ. विक्रम साराभाई के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित होने वाली भाषण, पेंटिग व निबंध प्रतियोगिता में धर्मा देवी इंटर कालेज विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया जिसमे भाषण प्रतियोगिता में साक्षी मिश्रा 9D को प्रथम स्थान, तान्या सिंह 11b3 को द्वितीय स्थान तथा अनुराग 10b को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ
निबंध प्रतियोगिता में अंजली देवी 11b3 को प्रथम स्थान, यशमीन बानो 11b1 को द्वितीय स्थान एवम् शेफा फातमा 11b1 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इसी क्रम में ड्राइंग व पेंटिग प्रतियोगिता में अदिति राव को प्रथम स्थान, शैलजा मौर्य को द्वितीय स्थान तथा इशिता केशरवानी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।विद्यालय प्रबंधतंत्र द्वारा इन सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन पर वृहद जानकारी दी गई।

More Stories
📰दिल्ली 25नवम्बर 25* दिल्ली में 100 वर्ष पुराना काली माता मंदिर तोड़े जाने पर विवाद
New Delhi25/11/25*NEWS HEADLINES TOP 18 BREAKING NEWS ❣️ 👇🏼
कानपुर नगर 25/11/25*शौचालय संचालक पर गंभीर आरोप: खुद को साधु बताने वाला सर्वेश है आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति*