कौशाम्बी22अक्टूबर23*एसपी ने फायर स्टेशन पश्चिम शरीरा का किया निरीक्षण*
*पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव द्वारा मयफोर्स थाना पश्चिम शरीरा क्षेत्र में किया पैदल गश्त*
*कौशाम्बी*.जनपद में कानून शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा शारदीय नवरात्रि एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव द्वारा रविवार को थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया एवं झारखंडी मंदिर,दुर्गा पंडाल तथा नवरात्रि के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के स्थलों का निरीक्षण किया गया व दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं सड़क पर अवैध अतिक्रमण न करने के संबंध में वार्ता की साथ ही बैंक, ग्राहक सेवा केंद्रों, शराब की दुकानों की भी चेकिंग की तथा आम जनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया व संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग भी की तथा ड्यूटी में मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक कौशांबी द्वारा फायर स्टेशन पश्चिम शरीरा का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को परिसर की साफ सफाई सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
More Stories
जोधपुर30जुलाई25*वाइब्रेट फिट जोधपुर द्वारा आयोजित लहरिया सावन इवेंट 2025 में उमड़ा महिलाओं का उत्साह
हरदोई30जुलाई25*थाने के बाहर गुमटियों पर नहीं लिखे जायेगें फरियादियों के प्रार्थना पत्र: एसपी`
कानपुर नगर30जुलाई25*थाना ककवन पुलिस के हाथ लगी सफलता