कौशाम्बी22अक्टूबर*हाँथ धोकर संक्रमण को दी जा सकती है मात*
*परिषदीय विद्यालय सौरई बुजुर्ग में मनाया गया ग्लोबल हैंडवाशिंग डे समापन सप्ताह*
*कौशाम्बी।* कोरोना संकट के कारण लोगों में हाथ धोने की जागरूकता आयी है। इस आदत को अपनाने से कोरोना के अलावा अन्य कई संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है। संक्रमण व बीमारियों से बचाव व जागरूकता हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने जनपद के विद्यालयों में 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ग्लोबल हैंड वाशिंग दिवस मनाये जाने के संबंध में निर्देश दिए थे ।समापन कार्यक्रम के इसी क्रम में कड़ा विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय सौरई बुजुर्ग में प्रधानाध्यापक अजय कुमार साहू के नेतृत्व में समापन सप्ताह मनाया गया।इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा के अधीक्षक डॉ. सिंह व डॉ. हसनैन ने विद्यालय के बच्चों को हाँथ धुलने के तरीके व उनके फायदों से सम्बंधित जानकारी दी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. नीरज सिंह ने बच्चों को हाथ धोते समय सुमन के नामक फार्मूला याद रखने की भी सलाह दी है। जिसका अर्थ है। S- सीधा , U- उलटा,M- मुट्ठी, A- अंगुठा,N- नाखून, K- कलाई ।
साथ ही बताया कि 1-20 तक गिनती जितनी देर में बोलेंगे उतनी देर में हाथ भी साफ हो जाएंगे। हाथ धोने को लेकर हम लोग ज्यादातर लापरवाही बरतते आए हैं। यही वजह है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को भी सामने आकर इसका सही तरीका इजाद करना पड़ा है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बीरेंदर शंकर , अजय साहू , सहायक अध्यापक राजेश शर्मा योगेंद्र यादव , आशीष श्रीवास्तव , रामप्रसाद,शशि देवी, शिवम के, अनूप सिंह, अनुदेशक पूजा, राजकुमार, सुनीता देवी सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान