कौशाम्बी22अक्टूबर*जिलाधिकारी ने की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के संबंध में*
*राजनैतिक दलों के* *प्रतिनिधियों के साथ बैठक*
*कौशांबी।* जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के संबंधमें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को देते हुए कहा कि बी0एल0ए0 की सूची तैयार कर शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाय।
बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार एकीकृत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01.11.2021 एवं अंतिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी 2022 को किया जायेगा। पुनरीक्षण 2022 के दौरान समस्त अर्ह मतादाताओं के नाम मतदाता सूची मे पंजीकृत करने तथा मतदाता सूची में विद्यमान त्रृटियों को दूर किया जा रहा है। 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे अथवा पूर्ण कर चुके अर्ह युवा नागरिकों के नाम मतदाता सूची में फार्म-6 के माध्यम से अधिक से अधिक पंजीकरण करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधसानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण जारी,कार्यक्रमानुसार-मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन,की,तिथि,01,नवम्बर 2021, दावे-आपत्यिों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक, विशेष अभियान की तिथयां 07 नवम्बर, 13 नवम्बर, 21 नवम्बर एवं 28 नवम्बर 2021ं निर्धारित की गयी है तथा दावे/आपत्तियों का निस्तारण 20.12.2021 तक किया जायेगा एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान