August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी21सितम्बर23*पीएसी का सिपाही था तिहरे हत्याकांड का मास्टर माइंड*

कौशाम्बी21सितम्बर23*पीएसी का सिपाही था तिहरे हत्याकांड का मास्टर माइंड*

कौशाम्बी21सितम्बर23*पीएसी का सिपाही था तिहरे हत्याकांड का मास्टर माइंड

*तिहरे हत्याकांड के हमलावरों की गोली से घायल अनूप ने भी दिया था साथ*

*कौशाम्बी* जिले के संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव में एक सप्ताह पहले बहुचर्चित तिहरे हत्याकांड का एसपी ने खुलासा कर दिया है,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा गठित एसओजी और पुलिस टीम ने तिहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और तीन अन्य की तलास पुलिस कर रही है उसमे से एक अनूप सिंह को भी गोली लगी थी जिसका इलाज प्रयागराज में चल रहा है।

घटनाक्रम के मुताबिक 14/15 सितंबर की रात संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव के पंडा चौराहा पर जमीन कब्जे को लेकर तीन लोगो की हत्या के लिए एक बड़ी साजिश रची गई थी जिसका मास्टर माइंड पीएसी में तैनात एक सिपाही ने रची थी,हालांकि वह खुद तो घटना के दिन गांव में नही था लेकिन हत्या और आगजनी के सारे कार्य उसकी देखरेख में ही हुए थे।पुलिस ने आरोपी पीएसी के सिपाही सुरेश सिंह को भी अरेस्ट कर लिया है।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक होरी लाल और उसकी बेटी बृजकली और दामाद शिवसरन गांव में यादव डेयरी के सामने झोपड़ी बनाकर रह रहे थे, शिवसरन सहज जनसेवा केंद्र चलाता था,और बैंकिंग भी करता था,जिससे उसके पास रूपयो का टर्न ओवर लगातार होता रहता था, शिवसरन ने इसलिए वही पर एक जमीन खरीद ली थी,लेकिन वह जमीन पहले से ही विवादित थी,जिसे खरीदने के लिए उसने एग्रीमेंट ही करा लिया था।लेकिन वहा के लोगो ने इस परिवार को वहा रहने पर आपत्ति जताई तो अक्सर विवाद होता था।

विवाद के चलते इस गांव के रहने वाले लोगो में इस परिवार के प्रति नकारात्मक सोच घर बनाने लगी और सभी दुश्मन एक हो गए और पीएसी के सिपाही सुरेश सिंह के नेतृत्व में इस घटना को अंजाम दिया गया।वही होरी लाल को गोली मारते समय धोखे से एक गोली आरोपी अनूप सिंह को भी लग गई थी,जिसे सभी लोग लेकर अस्पताल भाग गए थे और उसे भर्ती कराकर इलाज करा रहे थे।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनके द्वारा गठित टीम ने मामले की कड़ी को जोड़ते हुए घटना का सफल अनावरण कर दिया है,सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए गया है,और तीन अन्य के नाम भी प्रकाश में आए है,उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*