कौशाम्बी21सितम्बर23*घर से नराज वृद्ध महिला ने गंगा में लगाई छलांग
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नौगीरा गंगा घाट में घरेलू कलह से नाराज महिला ने गंगा नदी में छलांग लगा दी जिससे महिला नदी में डूबने लगी आसपास मौजूद लोगों ने हो हल्ला मचाया मौके पर112 नम्बर के जबाज सिपाही विजय शंकर पांडेय गंगा में कूद गए और कड़ी मशक्कत के वृद्ध महिला को नदी से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई
जानकारी के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के तलैया टीकुर के रहने वाली मुन्नी देवी पत्नी दीनानाथ घरेलु कलह से तंग आकर गुरुवार को गंगा नदी में छलांग लगा दी हालांकि महिला को नदी से जिंदा निकाल कर पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट