कौशाम्बी21नवम्बर23*सरवर की समस्या कर्मचारियों के मठाधीसी से बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ता परेशान*
*कौशांबी* सरकार ने विद्युत बिलों के जमा करने में छूट की घोषणा की है लेकिन बिजली विभाग के कार्यालय में पूरे दिन सरवर की समस्या बनी रहती है जिससे उपभोक्ताओं को कई कई घंटे लाइन में खड़े रहकर बिल जमा करने का इंतजार करना पड़ता है वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी भी मठाधीश हो गए हैं जो ड्यूटी पर बैठने के बाद भी काम ठीक से नहीं करते हैं कामचोर कर्मचारियों के चलते बिजली उपभोक्ताओं का बिल नहीं जमा हो पा रहा है सरकार की छूट का लाभ बिजली उपभोक्ता लेना चाहते हैं और बकाया बिल जमा करने के लिए बिजली उपभोक्ता उतावले दिखाई पड़ रहे हैं बिजली कार्यालय में पूरे दिन बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रहती है लेकिन समय से बिल न जमा होने के चलते उपभोक्ताओं में आक्रोश प्राप्त है समस्याओं के समाधान के प्रयास भी बिजली विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे हैं मंगलवार को फिर मंझनपुर के अधिशासी अभियंता कार्यालय में बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को दिक्कतों से जूझना पड़ा है बिल जमा करने वाले काउंटर में उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही लेकिन सर्वर डाउन होने का बहाना करके बिजली कर्मचारियों ने बिल नहीं जमा किया है जिससे तमाम बिजली उपभोक्ताओं को वापस लौटना पड़ा है

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*