कौशाम्बी21नवम्बर23*बालिका की हत्या के बाद देर रात घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी आईजी*
*महेवाघाट* कौशाम्बी महेवाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेरहा गांव में सोमवार की शाम रेप का मुकदमा लिखाने वाली बालिका का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया मामले की जानकारी मिलने के बाद सोमवार की रात्रि लगभग 11:00 बजे एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर व आईजी रैंज प्रयागराज चंद्र प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे हैं ग्रामीणों से पूछताछ की है पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा मृतक के परिजनो से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच एवं घटना के यथाशीघ्र अनावरण कराने हेतु आश्वासन दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी व अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी उपस्थित रहे बता दे कि रेप पीड़िता को बयान के लिए थाना पुलिस ने बुलाया था जब रेप पीड़िता थाना से वापस घर जा रही थी तो बेरहमी से उसका कत्ल कर दिया गया है पुलिस रेप पीड़िता को सुरक्षा नहीं दे सकी

More Stories
मुरादाबाद27अक्टूबर25* दिल्ली के गांधी विहार में यूपीएससी स्टूडेंट रामकेश मीणा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है
चंदौली27अक्टूबर25*6 लोगों से भरी नाव चंद्रप्रभा नदी में पलटी*
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने लक्ष्मण मेला मैदान पर गोमती के तट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर प्रार्थना की।