कौशाम्बी21दिसम्बर24*[20/12, 6:45 pm] +91 99191 96696: *बिजली की शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से घर में लगी आग गृहस्थी ख़ाक*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत चरवा के वार्ड नम्बर दो मसूरिया दीन नगर के रहने वाले गुलशन केसरवानी पुत्र रामसजीवन केसरवानी के घर में शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे बिजली की शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई जिससे घर में रखी लाखों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई है। चिंगारी से लगी आग ने देखते देखते बिकराल रूप ले लिया जब तक आस पड़ोस के लोग कुछ समझ पाते आग पूरे घर में फैल चुकी थी। आग को देखकर कर आस पास के लोगो ने दौड़कर आग बुझाने का प्रयास किया सैकड़ो की संख्या में लोग बाल्टी में पानी भर कर आग बुझाने में लग गए तब जा कर आग पर काबू पाया गया आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया किन्तु फायर ब्रिगेड करीब एक घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग बुझा दिया था। मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष जग नारायण पासी और चरवा पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की । बता दें की गुलशन केसरवानी चरवा चौराहे पर कपड़े की दुकान रखकर अपना जीवन यापन करते है। घर पर भी कपड़े का व दुकान का समान रखे थे जिसमे आग लगाने से गुलशन को काफ़ी नुकसान हुआ है इसके अलावा गृहस्थी का भी बहुत समान जलकर खाक हो गई है।
*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी* 9919196696
[20/12, 7:14 pm] +91 90050 12271: *इन्फोसिस फाउंडेशन एवं भारतीय विद्या भवन द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिशिरोत्सव कार्यक्रम के अंतिम दिन भजन,कथक नृत्य एवं कवि सम्मेलन ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।*
*भरवारी कौशाम्बी* इन्फोसिस फाउंडेशन एवं भारतीय विद्या भवन द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिशिरोत्सव कार्यक्रम के अंतिम दिन दिनांक 20 दिसंबर 2024 को दर्शकों ने भजन, कथक नृत्य और कवि सम्मेलन का आनंद लिया। इस कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उन्हें एक यादगार अनुभव प्रदान किया।प्रत्येक दिन की तरह आज कार्यक्रम की शुरुआत प्रयागराज हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुधीर नारायण,प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल भवंस मेहता विद्याश्रम के निदेशक संदीप सक्सेना एवं भारतीय विद्या भवन बेंगलुरु की संयुक्त निदेशक श्री मती नागा लक्ष्मी राव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ सर्वप्रथम भजन गायक आशुतोष श्रीवास्तव ने अपनी भक्तिभाव से भरी आवाज में भजन प्रस्तुत किया। उनकी आवाज में भक्तिभाव और गहराई ने दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया।
इसके बाद, कथक नृत्यांगना श्रीमती हिमानी रावत एवं उनकी टीम ने अपने नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।उनके नृत्य करने की शैली अत्यंत ही कलात्मक थी जिसकी बदौलत दर्शकों द्वारा ताली की गड़गड़ाहट से पूरा ऑडिटोरियम गुंजायमान हो गया।इसके बाद अंतिम कार्यक्रम के रूप में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कवि धनंजय सारस्वत,अर्चना सिंह,अभिजीत मिश्रा,जय अवस्थी एवं सुशांत राष्ट्रभक्त ने अपनी कविताओं का पाठ किया जो दर्शकों को बहुत पसंद आई।विभिन्न कविताओं ने दर्शकों को एक नए स्तर की सोच और भावना का अनुभव कराया। कवियों की कविताओं ने दर्शकों को प्रेरित किया और उन्हें एक नए दृष्टिकोण से देखने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान माननीय न्यायमूर्ति सुधीर नारायण द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का भी लोगों ने अवलोकन किया एवं उनकी चित्रकारी को सराहा।आज का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय था। अंत में समस्त कलाकारों को भवंस मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रबोध श्रीवास्तव शिक्षक सुशील कुमार श्रीवास्तव विवेक केशरवानी,प्रियांशु मिश्रा,शैलेश त्रिपाठी,सीता यादव एवं खुशबू गुप्ता ने शाल देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के समापन करने से पहले भारतीय विद्या भवन बंगलुरू की संयुक्त निदेशक श्री मती नागा लक्ष्मी राव ने कहा कि मैं इस सात दिवसीय शिशिरोत्सव कार्यक्रम के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के लिए भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के निदेशक संदीप सक्सेना को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने इसे इतनी भव्यता से आयोजित किया।उन्होंने कहा कि भारतीय विद्या भवन के देश और विदेश में 107 से भी ज्यादा संस्थाएं है लेकिन उन सभी विद्यालयों को छोड़कर जिस विश्वास के साथ भारतीय विद्या भवन एवं इन्फोसिस फाउंडेशन बेंगलुरु ने भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के निदेशक संदीप सक्सेना से कार्यक्रम को लेकर उम्मीद की थी उस पर लगातार सातों दिन विद्यालय में सपरिवार रहकर कार्यक्रम को सफलता के शिखर तक पहुंचाने में अपना शतप्रतिशत योगदान दिया वो उनके कार्य करने की शैली और बेहतरीन लीडरशिप को दर्शाता है।उन्होंने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय निदेशक संदीप सक्सेना,प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र एवं विद्याश्रम के समस्त कर्मचारियों को दिया जिनके अथक प्रयास से इस तरह के बड़े कार्यक्रम को संपन्न करने में सफलता हासिल हुई। अंत में उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि निदेशक की अगुवाई में भरवारी केंद्र को भारतीय विद्या भवन एवं इन्फोसिस फाउंडेशन द्वारा भविष्य में और भी बड़ी जिम्मेदारी प्रदान की जाएगी।उन्होंने सभी कलाकारों,आयोजकों और प्रतिभागियों एवं भवंस मेहता विद्याश्रम के हर एक सदस्य को इतने बड़े आयोजन के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम के अंत में भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के निदेशक संदीप सक्सेना ने भारतीय विद्या भवन बेंगलुरु की संयुक्त निदेशक श्री मती नागा लक्ष्मी राव गोविंद कुलकर्णी एवं विजय पारिख को कार्यक्रम को बेहतर तरीके से सम्पन्न होने एवं देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को कार्यक्रम के माध्यम से जीवंत करने का अवसर प्रदान करने के लिए हृदय से धन्यवाद देते हुए बधाई दिया तथा शाल भेंट किया।उन्होंने कहा कि देश, प्रदेश एवं क्षेत्र को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए आगे भी ऐसे और भी अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी कौशांबी में होता रहेगा जिसके लिए इन्फोसिस फाउंडेशन जैसी संस्था का एक साथ मिलकर काम करना अति आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में, दर्शकों ने इन्फोसिस फाउंडेशन बेंगलुरु और भारतीय विद्या भवन इलाहाबाद केंद्र को धन्यवाद दिया और कहा कि “यह कार्यक्रम वास्तव में यादगार था और हमें एक नए स्तर की संस्कृति और कला का अनुभव कराया।”आशा है कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन भविष्य में भी होता रहेगा।प्रधानाचार्य अनिल मिश्र ने भवंस मेहता विद्याश्रम के समस्त स्टाफ की तरफ से आए हुए समस्त अतिथियों कलाकारों,दर्शकों,पत्रकारों तथा अन्य सभी कर्मचारियों को शकुशल कार्यक्रम को संपन्न होने पर खुशी व्यक्त करते हुए इन सात दिनों के लिए लगातार अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
[20/12, 7:34 pm] +91 81156 50600: *नील गाय से बचने के चक्कर में ट्रिगार्ड से टकराए बाइक सवार,एक की मौत दूसरा गंभीर घायल*
*अ झु वा कौशांबी* कड़ा धाम थाना क्षेत्र में दारानगर आरपी डिग्री कॉलेज,पॉवर हाउस के समीप शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक सवार अचानक सामने आई नील गाय से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्री गार्ड से टकरा गए। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पीछे बैठे युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के लालू का पूरा गांव निवासी 40 वर्षीय रोहित पुत्र धनराज निषाद किसानी करते थे। गुरुवार को वह पड़ोस में रहने वाले अपने 55 वर्षीय मित्र भुल्लन पुत्र रामदेव के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने मामा के यहां सैनी के जहांगीराबाद आए थे। शुक्रवार की दोपहर लौटते समय दारानगर पॉवर हाउस के पास अचानक बाइक के सामने नील गाय आ गई। उससे बचने के चक्कर में बाइक चला रहे रोहित नियंत्रण खो बैठे और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ट्री गार्ड से टकरा गई। हादसे में रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। साथी भुल्लन मौर्य को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से परिवार वालों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
[20/12, 7:34 pm] +91 81156 50600: *बुढ़वा बाबा कुटी के मंदिरों में चोरों ने बोला धावा, सोने चांदी के आभूषण सहित घंटा उठा ले गए चोर*
*अ झु वा कौशांबी* सैनी कोतवाली के सांखा गांव के मंदिरों में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा मारते हुए सोने चांदी के आभूषण सहित घंटा उठा ले गए है सुबह पूजा करने गए लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया ।
सांखा गांव के बूढ़न बाबा कुटी मंदिर के प्रांगड़ में हनुमान,दुर्गा देवी मंदिर भी स्थित है जो बहुत प्राचीन स्थान है इन मंदिरों के हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट,दुर्गा देवी मंदिर की मां की मूर्ती से सोने की कील, कान की बाली सहित छोटे बड़े 20 घण्टे अज्ञात चोरों ने पार कर दिया सुबह जब गांव के लोग पूजा पाठ करने गए तो मंदिरों की सांकल और दरवाजा तोड़कर हुई चोरी का पता चला है।गांव के सत्यदेव सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।सूचना पर पहुंची अ झु वा चौकी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
[20/12, 7:34 pm] +91 81156 50600: *ट्रैक्टर की टक्कर से छात्रा की दर्दनाक मौत ,परिजनों में मचा कोहराम*
*अ झु वा कौशांबी* कड़ा धाम थाना क्षेत्र के चूहा पीरन में आज शुक्रवार सुबह 10 बजे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर जिसने धान कूटने वाली मशीन लगी थी उसकी टक्कर से कक्षा 4 में पढ़ने वाली छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई परिजनों के अनुसार छात्रा नैना उर्फ लाजो उम्र करीब 11 वर्ष पुत्री बुधराम निवासी चूहा पीरन पढ़ने जा रही थी दुर्घटना की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए वहीं कड़ा धाम पुलिस ने ट्रैक्टर मय चालक को हिरासत में लेकर छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
[20/12, 7:34 pm] +91 81156 50600: *रैन बसेरे का तहसील दार ने किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश*
*अ झु वा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 11 नेता नगर में स्थित रैन बसेरे का सिराथू तहसील दार अनंत राम अग्रवाल ने निरीक्षण किया इस दौरान उन्हें रैन बसेरे की व्यवस्था चाक चौबंद मिली है तहसीलदार ने कहा कि सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना गरीब और असहाय लोगों को करना पड़ता है लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए रैन बसेरे बनाए गए हैं ताकि रात को आने वाला यात्री या तो वह लोग जिनके पास घर नहीं है और सड़कों पर सोते हैं वह रात को रेन बसेरे में सोए ।उन्होंने रैन बसेरे के जिम्मेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
[20/12, 8:26 pm] +91 63921 77313: *राज्य महिला आयोग की सदस्य का आगमन 24 दिसम्बर को*
*कौशाम्बी* महिला उत्पीड़न की घटनाओं की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के दृश्टिगत राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती प्रतिभा कुषवाहा मा0 सदस्य, उ0प्र0, राज्य महिला आयोग दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे मां षीतला अतिथि गृह सयारा, पहुॅचकर महिला उत्पीडन से सम्बन्धित प्रकरणों की जनसुनवाई करेंगी।
[20/12, 8:43 pm] +91 96210 13918: *मनमानी बिलिंग समाधान के नाम पर सरचार्ज की छूट के बहाने उपभोक्ताओं का विभाग कर रहा जमकर शोषण **
*एक किलोवाट में एक साल में 64 हजार की बिल्डिंग कर उपभोक्ताओं को लूट रहा है विद्युत विभाग*
*कोखराज कौशांबी* एक मुश्त समाधान बिजली बिल भुगतान योजना में बढ़े हुए विद्युत बिलो का संशोधन नहीं हो रहा है जिससे इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है और यह योजना सफल होती नहीं दिख रही है बढ़े हुए विद्युत बिल को विभाग सुधार करने को तैयार नहीं है जिससे उपभोक्ताओं के सामने खासी मुसीबत खड़ी है विभाग में मनमानी तरीके से बिलिंग की जाती है और समाधान के नाम पर उपभोक्ताओं के सरचार्ज को माफ किए जाने का ड्रामा किया जाता है जिससे उपभोक्ता स्वीकार नहीं कर रहे हैं सिराथू तहसील के अन्तर्गत राला फीडर में बिजली विभाग के बिल पिछले वर्ष 62 हजार 436.50 रुपये एक किलोवाट का था लेकिन छूट में बिल एकमुश्त हो जाने से उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर पाया लेकिन आज जब दुबारा मासिक किश्त बनवाने उपभोक्ता गया तो बिल देखकर वह चौक गया बिल एक किलोवाट का एक वर्ष का 64 हजार 256 रुपये बढ़ गया टोटल 1 लाख 26 हजार 256.00 हो गया लेकिन फीडर राला में ऐसी कोई व्यवस्था व अधिकार नहीं है जिससे उपभोक्ता का हल निकल सकें आखिर उपभोक्ता को सरकार के छूट का लाभ कैसे मिल पाये क्या जिले के आला अधिकारी उपभोक्ताओं को समाधान का लाभ दिला पायेगें
[20/12, 9:07 pm] +91 98391 01290: *प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक ओडीओपी उद्यमी/कारीगर 15 दिवस के अन्दर जमा करें आवेदन*
*कौशाम्बी* उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र श्री के0के0 अमर ने अवगत कराया कि आई0आई0ए0 द्वारा दिनांक 24 से 26 फरवरी 2025 के मध्य यशोभूमि, नई दिल्ली में इंटिमासिया प्रदर्शनी ओडीओपी विपणन योजनान्तर्गत आयोजित की जायेंगी। उन्होंने जनपद के इच्छुक ओडीओपी उद्यमी/कारीगरों से अनुरोध किया है कि जो भी उद्यमी प्रदर्शनी में प्रतिभाग करना चाहते हैं, वे अपना आवेदन पत्र कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, मंझनपुर में 15 दिन के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि आयोजित संस्था आई0आई0ए0 को ससमय सूचित किया जा सकें।
[20/12, 9:16 pm] +91 96486 24949: *संशोधित खबर*
*राज्य महिला आयोग की सदस्य का आगमन 24 दिसम्बर को*
*कौशाम्बी* महिला उत्पीड़न की घटनाओं की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के दृष्टिगत राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा मा0 सदस्य, उ0प्र0, राज्य महिला आयोग दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे विकास भवन स्थित सरस हाल पहुॅचकर महिला उत्पीडन से सम्बन्धित प्रकरणों की जनसुनवाई करेंगी।
[20/12, 9:17 pm] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आये फरियादी की समस्या को सुना एवं जनता दर्शन के तुरंत बाद मौके पर स्वयं पहॅुचकर समस्या का कराया निस्तारण*
*कौशाम्बी।* प्रार्थी लवकुश कुमार पुत्र बुत्ता लाल कोरी निवासी ग्राम-चक थाम्भा थाना-मंझनपुर जनपद कौशाम्बी ने आज जनसुनवाई में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि दिनांक 20.07.2024 को जे०सी०बी० से प्रार्थी के घर के बगल मे बंजर जमीन जिसका गाटा संख्या 171 व 168 तलाबी नम्बर दर्ज है, जो एक दूसरे से लगा हुआ है और सदियों से पूरे गावं का पानी बंजर नाले से होकर तालाब में जाता था एवं पूरे गांव के जानवर भी उसी रास्ते से होकर तालाब में पानी पीने जाते थे। विपक्षीगण नाले को पाटने लगे, जिसका विरोध प्रार्थी द्वारा किया गया कि नाले को पाट दोगे तो गावं का पशु किधर से पानी पीने जायेंगे और गावं का पानी किधर से जायेंगा, जिस पर कुवर बहादुर (लोधी) पुत्र स्व० सदलू एवं छत्रपाल लोधी पुत्र स्वं मुन्नू लाल ने गाली-गालौज की। जिस पर जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के तुरंत बाद मौके पर स्वंय जाकर सच्चाई की जानकारी प्राप्त करते हुए प्रार्थी की समस्या का समाधान कराया। जिलाधिकारी ने विपक्षीगणों को समझाते हुए नाले को पाटने से मना किया। उन्होंने पीडीडीआरडीए को गॉव में उस जगह पानी निकासी के लिए जल्द से जल्द नाले का निर्माण कराने का निर्देश दियें, जिससे रास्ते में जल-भराव की समस्या समाप्त हो सकें एवं ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। प्रार्थी इस कार्यवाही से संतुष्ट होते हुए जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[20/12, 9:17 pm] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में आये फरिदयादी की शिकायत को सुना एवं स्वयं मौके पर पहुॅचकर कराया समाधान*
*जिलाधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही से फरियादी संतुष्ट होते हुए जिलाधिकारी को दिया धन्यवाद*
*कौशाम्बी।* राम नरेश पुत्र बोधी लाल निवासी ग्राम-चकथाम्भा तहसील मंझनपुर थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी ने आज जनसुनवाई में जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि मोहल्ले के घरों का पानी उनके दरवाजे के सामने खाली जमीन पर भर जाता है, जिससे प्रार्थी के घर वालों का बाहर आना-जाना बाधित हो जाता है एवं प्रार्थी के जानवर भरे पानी में ही बैठे रहते हैं, जिससे जानवरों को गम्भीर बीमारी होने की सम्भावना बनी है। प्रार्थी द्वारा अपने ग्राम प्रधान को शिकायत किया कि पानी के निकास के लिए नाली बनवा दीजिए तो ग्राम प्रधान ने यह कहकर टाल दिया कि पुलिस चौकी नारा में प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत करें, प्रार्थी जब पुलिस चौकी नारा गया तो चौकी इंचार्ज ने कहा कि ग्राम प्रधान ही नाली का निर्माण कार्य करायेंगे। ग्राम पं्रधान एवं पुलिस चौकी नारा द्वारा टाल मटोल करने से प्रार्थी मांसिक व शारीरिक रूप से परेशान हैं।
जिलाधिकारी ने फरियादी को आश्वस्त करते हुए जनता दर्शन के तुरंत बाद स्वयं मौके पर पहुॅचकर समस्या का समाधान कराया। जिलाधिकारी ने वहॉ पर ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासियों सभी से इस समस्या के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और देखा कि प्रार्थी के नये बन रहें भवन के सामने ही जलभराव था। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों को नाली का निर्माण कराकर समस्या का समाधान कराने के निर्देश दियें एवं अवगत कराने को भी कहा। प्रार्थी के मकान के बगल में भी लोगों ने अवैध तरीके से छावनी बना रखी थी, जिसे जिलाधिकारी ने तुरंत हटाने के निर्देश दियें। प्रार्थी इस कार्यवाही से संतुष्ट होते हुए जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[20/12, 9:32 pm] Rakesh Kesharwani Kaushambi: *पैसे के लेनदेन के विवाद में युवक की गला घोटकर हत्या*
*दो दिन पहले मौसी के घर फतेहपुर घाट गया था युवक*
कौशांबी संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कुरई गांव का रहने वाला युवक दो दिन पहले अपने मौसी के गांव प्रयागराज जनपद के पूरामुफ़्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर घाट गया था जहां पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर 20 दिसंबर की शाम को उसका गला घोट करके हत्या कर दी गई है जानकारी मिलते ही मृतक के भाई मान सिंह सहित परिवार के लोग मौके पर पहुंचे हैं मामले की सूचना पूरामुफ्ती थाना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिवार में कोहराम मचा है हत्या के पीछे पैसे का लेनदेन का विवाद बताया जाता है और हत्या करने वाले लोग प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं
जानकारी के मुताबिक कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कुरई गांव के रहने वाले अरुण कुमार पुत्र गुलाब चंद्र दो दिन पहले 18 दिसंबर को प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर घाट में अपने मौसी के घर मिलने गए थे और वहीं रुक गए थे इस बात की जानकारी कुछ लोगों को लग गई पैसे के लेनदेन का विवाद था जानकारी मिलने के बाद धूमनगंज थाना क्षेत्र के कुछ लोग फतेहपुर घाट पहुंचे और युवक को घर से बाहर बुला लिया बताया जाता है कि गमछा से गला घोटकर अरुण की हत्या कर दी गई है इस बात की जानकारी जैसे ही और उनके परिवार के लोगों को मिली रोते बिलखते परिवार के लोग फतेहपुर घाट गांव पहुंच गए मामले की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या करने वाले लोगों की तलाश कर रही है !
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें